Move to Jagran APP

बिहार : NMCH के डॉक्टर को अगवा करने की कोशिश, कम्पाउंडर को मारी गोली

पटना में मंगलवार की रात दुल्हिनबाजार थाना के सामने एनएमसीएच के डॉक्टर पीके झा के अपहरण का करने के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने उनके कंपाउंडर राजीव रंजन को गोली मार दी।

By Kajal KumariEdited By: Published: Wed, 25 May 2016 08:32 AM (IST)Updated: Wed, 25 May 2016 06:26 PM (IST)
बिहार : NMCH के डॉक्टर को अगवा करने की कोशिश, कम्पाउंडर को मारी गोली

पटना। मंगलवार की रात करीब सवा नौ बजे राजधानी से 50 किलोमीटर की दूरी पर दुल्हिनबाजार थाना के सामने एनएमसीएच के डॉक्टर पीके झा के अपहरण का प्रयास किया गया। इस दौरान हथियारबंद अपराधियों ने उनके कंपाउंडर राजीव रंजन को गोली मार दी। ड्राइवर मिथिलेश कुमार को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया आैर डाॅक्टर की काले रंग की अल्टो कार लूट कर भाग निकले।

loksabha election banner

एनएमसीएच में हड्डी विभाग के प्राध्यापक डॉ. पीके झा सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, शुक्रवार व रविवार) को पालीगंज में एक प्राइवेट क्लिनिक में मरीजों को देखने जाते हैं। कल रात भी करीब सवा नौ बजे वे गाड़ी से क्लीनिक से मरीजों को देखकर लौट रहे थे कि पहले से गाड़ी का पीछा करते हुए अपराधियों ने उनकी गाड़ी को रोककर उनका अपहरण करने की कोशिश की।

इसमें नाकाम होने पर अपाधियों ने उनके कंपाउंडर को गोली मार दी और ड्राइवर को भी जख्मी कर दिया और सरेराह हथियार लहराते हुए थाने के सामने से निकल गए पर पुलिस कुछ नहीं कर सकी। बाद में दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

अपहरण का किया गया प्रयास - पीके झा

डाॅ. पीके झा ने बताया कि वे पालीगंज से अपनी कार से राजीव रंजन व ड्राइवर के साथ पटना लौट रहे थे।दुल्हिनबाजार थाने के पास पहुंचे ही थे कि पहले से पीछा कर रहे दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने ओवरटेक करके कार को रोका। फिर कार के अगले भाग में बैठे कंपाउंडर व ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए कार का शीशा तोड़ने लगे। वे उन्हें बाहर खींचना चाहते थे।

डॉक्टर को बचाने के कारण अपराधियों ने उनके कंपाउंडर को गोली मार दी। अफरातफरी के बीच किसी तरह डॉक्टर गाड़ी से नीचे उतर कर अंधेरे में छिप गए।अपराधियों के भागने के बाद घायल कंपाउंडर व ड्राइवर दौड़ते-हांफते थाने पहुंचे आैर जानकारी दी कि डॉक्टर का अपहरण हो गया है।

इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस डाक्टर पीके झा को तलाशने लगी। तभी घटनास्थल से भाग कर दुल्हिनबाजार के सदावेह चौक पर पहुंचे डॉक्टर सही-सलामत मिले। डरे सहमे डॉक्टर को पुलिस अपने साथ लाई और बताया कि अपराधियों की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

इस मामले के अनुसंधान के लिए एसएसपी ने एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिेगेशन टीम) गठित कर दी है।

आईएमए, बिहार शाखा के अध्यक्ष डा सच्चिदानंद कुमार ने कहा-

इधर, आईएमए, बिहार शाखा के अध्यक्ष डा सच्चिदानंद कुमार ने कहा कि डॉक्टर पर हमला निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कानून का राज स्थापित करने में सरकार विफल है। लगता है कि क्रिमिनल पुलिस के नियंत्रण से बाहर हैं और लगातार एेसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य का यह 21 वां मामला है, जिसमें डॉक्टरों को निशाना बनाया गया है। आज भी हमलोग डीजीपी से फारबिसगंज मामले में मिलने गए थे।अगर डॉक्टरों के साथ लगातार ऐसा होता रहा, तो हम भी आंदोलन और सेवा नहीं देने को विवश होंगे।

आईएमए अध्यक्ष, बिहार शाखा

कहा एसएसपी ने-

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि डॉक्टर के अपहरण का प्रयास नहीं किया गया था। प्रथमदृष्टया लूटपाट का मामला लगता है। हम लूटी गई कार को जल्द ही बरामद कर लेंगे। कंपाउंडर राजीव रंजन के दाहिने बांह में गोली लगी है और उसकी स्थिति भी अब खतरे से बाहर है।

एसएसपी, मनु महाराज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.