Move to Jagran APP

शत्रुघ्न सिन्हा के नामांकन में जमकर मारपीट

पटना [जागरण संवाददाता]। लोकहित युवा विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने शुक्त्रवार को पटना साहिब नामांकन करने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा को काले झंडे दिखाए। इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फिर से उनकी जमकर धुनाई कर दी। इस घटना में विरोध कर रहे मंच के कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। कांग्रेस मैदान में सभा के बाद जुलूस की शक्ल में खुली जीप पर शत्रुघ्न सिन्हा नामांकन करने कलेक्ट्रेट के लिए निकले।

By Edited By: Published: Fri, 21 Mar 2014 05:23 PM (IST)Updated: Fri, 21 Mar 2014 08:57 PM (IST)
शत्रुघ्न सिन्हा के नामांकन में जमकर मारपीट

पटना [जागरण संवाददाता]। लोकहित युवा विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने शुक्त्रवार को पटना साहिब नामांकन करने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा को काले झंडे दिखाए। इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फिर से उनकी जमकर धुनाई कर दी। इस घटना में विरोध कर रहे मंच के कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। कांग्रेस मैदान में सभा के बाद जुलूस की शक्ल में खुली जीप पर शत्रुघ्न सिन्हा नामांकन करने कलेक्ट्रेट के लिए निकले।

loksabha election banner

कारगिल चौक के पास लोकहित युवा विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने शत्रुघ्न सिन्हा का विरोध किया और उन्हें काले झंडे दिखाए। जिसके बाद वहां मौजूद भाजपा समर्थकों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस की मौजूदगी में मारपीट के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस वालों ने बीच-बचाव कर झगड़ा समाप्त कराया। बांकीपुर बस डिपो के पास ही पुलिस ने ड्रापगेट लगाया था। बताया गया कि जिस जीप पर बिहारी बाबू नामांकन करने पहुंचे थे, उसका अनुमति पत्र नहीं था। जिसके बाद बिहारी बाबू, उनकी धर्मपत्‍‌नी पूनम सिन्हा, पुत्र लव सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पैदल ही समाहरणालय की तरफ बढ़ गए।

बिहारी बाबू को देखने समाहरणालय परिसर में मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गए। बड़ी संख्या में पुलिस व मीडियाकर्मी भी कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद थे। करीब एक घंटे बाद दोपहर 3 बजे नामांकन के बाद शत्रुघ्न सिन्हा बाहर निकले। उन्हें मीडिया वालों ने घेर लिया। पुलिस को उन्हें जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कक्ष से नीचे लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाहर भी बड़ी संख्या में आम जनता उन्हें देखने मौजूद थी।

मीडिया से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पटना व पूरे देश में उत्साह व क्रांतिकारी वातावरण है। पटना साहिब की जनता से उन्हें भरपूर स्नेह व प्यार मिल रहा है। दावा किया कि वे इस बार रिकार्ड मतों से जीतेंगे। नरेन्द्र मोदी एक्शन हीरो के रूप में सामने आए हैं। उन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बिठाना पहला लक्ष्य है। अपने विरोध के सवाल पर बिहारी बाबू ने कहा कि उन्होंने तो काले झंडे नहीं देखे। आरोप लगाया कि ऐसा करने वाले लोग केवल खबरों में बने रहने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं। लौटते समय उनके लिए उत्पाद कार्यालय के समीप गाड़ी लगी थी।

स्टार नहीं सेवादार चाहिए मंच

लोकहित युवा विकास मंच पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के लिए स्टार उम्मीदवार नहीं जनता का सेवादार चाहता है। शुक्रवार की शाम संवाददाता सम्मेलन में संगठन के सचिव ललित नारायण सिंह ने आरोप लगाया कि पटना साहिब से कुणाल सिंह, शत्रुघ्न सिन्हा, डा.गोपाल प्रसाद सिन्हा, परवीन अमानुल्लाह जैसे लोगों को टिकट दिया गया है। जिनका स्टार वैल्यू तो है, लेकिन वे जनता की सेवा करने वाले नहीं है।

5 साल के दौरान बिहारी बाबू एक बार भी पटना साहिब की जनता से मिलकर उनका दुख दर्द दूर करने का प्रयास नहीं किया। कल के शांतिपूर्ण विरोध के दौरान उनके साथियों के साथ की गई मारपीट का विरोध दर्ज कराने ही आज उन लोगों ने कारगिल चौक पर शत्रुघ्न सिन्हा को काला झंडा दिखाया।

आरोप लगाया कि शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव, विधायक अरूण कुमार सिन्हा के सामने, उनके इशारे पर कुमार राघवेन्द्र, साकेत सिंह आदि ने उनके व उनके साथियों को बुरी तरह पीटा। बताया कि संवाददाता सम्मेलन के बाद वे इन नेताओं के खिलाफ गांधी मैदान थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायेंगे। कहा कि इन घटनाओं से भाजपा का असली चेहरा सामने आ रहा है। आरोप लगाया कि सभी राजनीतिक दलों ने युवाओं का केवल इस्तेमाल किया है। इस दौरान संघ के अध्यक्ष अमन झा सहित मंच के कई सदस्य मौजूद थे।

पढ़ें : अब आडवाणी के रूठने की उम्र नहीं : शत्रुघ्न सिन्हा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.