Move to Jagran APP

ये आंकड़े साबित करते हैं कि भारतीय बल्लेबाजों की स्थिति ठीक नहीं

टीम इंडिया ने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज में वे 0-1 से आगे हैं लेकिन इसका अधिकतम श्रेय गेंदबाजों को ही जाता है। दरअसल, इस साल भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर अगर नजर डालें तो वो काफी निराशाजनक

By ShivamEdited By: Published: Wed, 25 Nov 2015 08:39 PM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2015 09:20 AM (IST)
ये आंकड़े साबित करते हैं कि भारतीय बल्लेबाजों की स्थिति ठीक नहीं

(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। टीम इंडिया ने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज में वे 0-1 से आगे हैं लेकिन इसका अधिकतम श्रेय गेंदबाजों को ही जाता है। दरअसल, इस साल भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर अगर नजर डालें तो वो काफी निराशाजनक रहा है।

prime article banner

- सिर्फ विजय ने छुआ ये आंकड़ाः

नागपुर टेस्ट के पहले दिन अपनी 40 रनों की पारी के दौरान भारतीय ओपनर मुरली विजय ने 2015 में अपने 500 रन पूरे कर लिए। फिलहाल वो 6 टेस्ट मैचों में 502 रन बना चुके हैं। हैरानी वाली बात ये है कि इस साल टेस्ट में रन बनाने के मामले में वो एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने 500 रन का आंकड़ा पार किया है। इस साल दुनिया के कुल 21 खिलाड़ियों ने टेस्ट में 500 रन का आंकड़ा पार किया है लेकिन इसमें मुरली विजय के रूप में सिर्फ एक ही भारतीय नजर आया है। उनके बाद इस सूची में विराट कोहली का नंबर आता है जो 8 टेस्ट मैचों में अब तक 492 रन बना पाए हैं।

- कौन है इस लिस्ट में टॉप परः

अगर 2015 के शीर्ष टेस्ट बल्लेबाजों की बात करें तो इस सूची में टॉप पर इंग्लैंड के एलेस्टर कुक हैं जिन्होंने इस साल 13 टेस्ट मैचों में अब तक 1357 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक और 3 शतक जड़े हैं। ये हैं इस साल के टॉप-5 टेस्ट बल्लेबाजः

1. एलेस्टर कुक (इंग्लैंड)- 13 मैचों में 1357 रन

2. जोइ रूट (इंग्लैंड)- 13 मैचों में 1288 रन

3. स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 10 मैचों में 1193 रन

4. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 10 मैचों में 1177 रन

5. केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)- 5 मैचों में 873 रन

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK