Move to Jagran APP

मसर्रत पर पीएसए के खिलाफ कश्मीर बंद, भाजपा नेता की कार पर पथराव

हुर्रियत नेता मसर्रत आलम पर पीएसए लगाने के विरोध में शनिवार को कश्मीर में पूर्ण बंद रहा। इस दौरान प्रशासन ने किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। इस बीच सैयद अली शाह गिलानी, जफर अकबर फतेह, शब्बीर शाह, मुहम्मद अशरफ सहराई, पीर सैफुल्ला,

By anand rajEdited By: Published: Sun, 26 Apr 2015 08:55 AM (IST)Updated: Sun, 26 Apr 2015 04:13 PM (IST)
मसर्रत पर पीएसए के खिलाफ कश्मीर बंद, भाजपा नेता की कार पर पथराव

जागरण ब्यूरो, श्रीनगर। हुर्रियत नेता मसर्रत आलम पर पीएसए लगाने के विरोध में शनिवार को कश्मीर में पूर्ण बंद रहा। इस दौरान प्रशासन ने किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। इस बीच सैयद अली शाह गिलानी, जफर अकबर फतेह, शब्बीर शाह, मुहम्मद अशरफ सहराई, पीर सैफुल्ला, एयाज अकबर समेत एक दर्जन अलगाववादी अपने घरों में नजरबंद रहे, जबकि मुश्ताक उल इस्लाम और मुस्लिम लीग के लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं के अलावा कुछ नामी पत्थरबाजों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

loksabha election banner

यह इसी का असर था कि वादी के लगभग हर इलाके में कमोबेश शांति रही। अलबत्ता, पलहालन में देर रात कुछ युवाओं ने भाजपा नेता व विधानसभा में पार्टी उम्मीदवार अब्दुल रहमान के वाहन को घेरकर जमकर पथराव किया। इसमें अब्दुल रहमान घायल हो गए और उनका वाहन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

बंद का आह्वान ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी ने किया था। आज की हड़ताल शांतिपूर्ण रही। इस दौरान सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और स्कूल-कॉलेज बंद थे। सरकारी कार्यालयों में अवकाश तो नहीं था, लेकिन बंद का असर रहा। सड़कों पर वाहनों की संख्या भी कम रही।

पत्थरबाजी के लिए कुख्यात श्रीनगर के मैसूमा व डाउन-टाउन में कोई जुलूस या पथराव नहीं हुआ बल्कि यहां युवा सुनसान गली बाजारों में क्रिकेट खेलते नजर आए। आइजीपी कश्मीर ने कहा कि आज स्थिति लगभग शांत रही। हमने बंद को देखते हुए आम लोगों की सुविधाजनक सुरक्षा प्रबंध किए थे और उसका ही असर देखने को मिला है।

ये भी पढ़ेंः मसर्रत पर पीएसए के खिलाफ कश्मीर बंद

ये भी पढ़ेंः मसर्रत को पीएसए के तहत बंदी बनाने के निर्देश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.