Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Mon, 02 Feb 2015 09:07 PM (IST)

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर दलितों से संबंधित विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में योग गुरू बाबा रामदेव को सुप्रीमकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। सुप्रीमकोर्ट ने उनके खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में दर्ज नई शिकायतों की जांच पर भी फिलहाल रोक लगाई है।

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर दलितों से संबंधित विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में योग गुरू बाबा रामदेव को सुप्रीमकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। सुप्रीमकोर्ट ने उनके खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में दर्ज नई शिकायतों की जांच पर भी फिलहाल रोक लगाई है। कोर्ट ने विभिन्न राज्यों में लंबित ग्यारह मामलों को एक जगह स्थानांतरित किए जाने की रामदेव की मांग पर शिकायतकर्ताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू की अध्यक्षता वाली पीठ ने ये निर्देश रामदेव की वकील केशव मोहन की दलीलें सुनने के बाद जारी किए। पीठ ने कहा कि इन नई दर्ज ग्यारह शिकायतों के मामले में भी पूर्व मामलों की तरह रोक का आदेश लागू रहेगा। पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने रामदेव से कहा था कि उन्हें हर मामले के स्थानांतरण के लिए अलग याचिका दाखिल करनी होगी।

    रामदेव ने कुछ माह पहले लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर दलितों के यहां रुकने को लेकर विवादस्पद टिप्पणी की थी। इसके बाद देश की विभिन्न अदालतों और थानों में रामदेव के खिलाफ शिकायतें दर्ज हुई हैं। रामदेव ने सुप्रीमकोर्ट में याचिकाएं दाखिल कर सभी मामले एक जगह स्थानांतरित करने की मांग की है।

    पढ़ेंः हरियाणा के ब्रांड एंबेसडर बने बाबा रामदेव

    पढ़ेंः कालेधन पर चुप्पी तोड़ें रामदेव: कांग्रेस