Move to Jagran APP

इमरजेंसी लैंडिंगः हेलीकाप्टर हादसे में आजम खां बाल-बाल बचे

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खा हेलीकाप्टर हादसे में बाल-बाल बच गए। विमान में तकनीकी खराबी के कारण एक आलू के खेत में उतारा गया।

By Nawal MishraEdited By: Published: Fri, 24 Feb 2017 06:47 PM (IST)Updated: Sat, 25 Feb 2017 07:50 PM (IST)
इमरजेंसी लैंडिंगः हेलीकाप्टर हादसे में आजम खां बाल-बाल बचे
इमरजेंसी लैंडिंगः हेलीकाप्टर हादसे में आजम खां बाल-बाल बचे

बाराबंकी  (जेएनएन)। बहराइच कैसरगंज से चुनावी सभा कर वापस लौट रहे प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गया। हेलीकाप्टर को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक आलू के खेत में सकुशल उतार लिया गया। इस हादसे में आजम खां बाल-बाल बच गए ।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें-अमर ने पीएम मोदी को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, आजम के विनाश की प्रार्थना

बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के करंद गांव के लोग शाम छह बजे अपने घरों से बाहर निकल आए जब उन्होंने तेज आवाज के साथ हेलीकाप्टर को गिरते हुए देखा। बच्चे चिल्लाए जहाज गिर रहा है लेकिन तब तक हेलीकाप्टर सकुशल हबीब के आलू के खेत में उतर चुका था। हेलीकाप्टर उतरने के बाद उसमें से आजम खां बाहर आए। आजम खां को देखते ही ग्रामवासी उनकी फोटो खींचने लगे तो वे बोले 'अभी मर जाता। अल्लाह का शुक्र है कि उसने बचा लिया। ' उनके उतरते ही उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मी भी बाहर निकल आए और उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर सवाल, सभा में भगदड़ की जांच

हादसे से उबरे आजम खां लगभग आधे घंटे तक वे आवाक वहीं खेत में खड़े रहे और फोन से लोगों को इस हादसे की सूचना देते रहे। सूचना पाकर मौके पर सबसे पहले क्षेत्रीय विधायक रामगोपाल रावत  पहुंचे और वे उन्हें घटनास्थल से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित अपने पैतृक आवास ले गए। जहां वे लगभग डेढ़ घंटे तक बैठे रहे। तब तक प्रशासनिक अमला वहां पहुंच चुका था। घटना की दहशत आजम के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। थोड़ी देर में सदर विधायक धर्मराज यादव उर्फ सुरेश तथा जिलाध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह सहित कई सपा नेता मौके पर पहुंच गए। सभी ने आजम खां का हालचाल पूछा। आजम बोले 'अल्लाह का शुक्र है। मैं बाल-बाल बच गया। मैं ठीक हूं। '

यह भी पढ़ें- UP Election: बगावत के आरोपी विधायक विजय मिश्र का कुनबा सपा निष्कासित

हेलीकाप्टर का विंग टूटा

हेलीकाप्टर का विंग टूट गया था। बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। पायलट की बहादुरी है कि उसने हेलीकाप्टर को सकुशल उतार लिया। दुर्घटना के बाद वे विधायक रामगोपाल रावत के बगल गांव बहादुरपुर स्थित आवास पर चले गए थे जहां से उन्हें सुरक्षित सड़क मार्ग से लखनऊ भेज दिया गया है। हेलीकाप्टर की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- UP Elections: अब काशी विश्वनाथ से गोरक्षधाम तक बसपा का अभियान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.