Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में अवध असम एक्सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतरीं, दर्जन भर लोग घायल

हाजीपुर रेलखंड पर मारीपुर के पास ५६१० अवध असम एक्सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में दर्जन भर यात्रियों के चोटिल होने की सूचना है। ट्रेन दुर्घटना का कारण पटरी का टूटना बताया गया है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Mon, 08 Feb 2016 11:08 AM (IST)Updated: Mon, 08 Feb 2016 10:50 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में अवध असम एक्सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतरीं, दर्जन भर लोग घायल

मुजफ्फरपुर। हाजीपुर रेलखंड पर मारीपुर के पास ५६१० अवध असम एक्सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में दर्जन भर यात्रियों के चोटिल होने की सूचना है। ट्रेन दुर्घटना का कारण पटरी का टूटना बताया गया है।

loksabha election banner

यात्रियों ने बताया कि हाजीपुर से जंक्शन आ रही अवध असम एक्सप्रेस जैसे ही माड़ीपुर के पास पहुंची, तेज आवाज के साथ एक स्लीपर व दो जनरल बोगी बेपटरी हो गई। जोर के झटके साथ ट्रेन रुक गई।इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर स्थानीय रेलवे अधिकारी भी वहां पहुंचे।

पूर्व मध्य रेलवे के CPRO अरविंद रजक ने बताया कि ट्रेन दिल्ली जा रही थी और हाजीपुर जंक्शन से लालगंज के बाद अागे बढते ही मारीपुर के पास ट्रेन का ट्रैक टूटा था जिसके कारण अवध असम की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। उन्होंने कहा कि मरम्मत के बाद इस रूट पर जल्द ही परिचालन शुरू हो जाएगा।

यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है -

मुजफ्फरपुर -06212 215232

हाजीपुर -06224 272230

सोनपुर -06158 221639


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.