Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के परिवार को जिंदा जलाने का हुआ था प्रयास

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Mon, 29 Feb 2016 01:18 AM (IST)

    प्रदेश के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के दो मकानों और कई गाडि़यों में आग लगाने के मामले में एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद शनिवार देर रात रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में 41 लोगों को नामजद किया गया है, जिसमें कई नाम एमडीयू के छात्र हैं

    Hero Image

    रोहतक। प्रदेश के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के दो मकानों और कई गाडि़यों में आग लगाने के मामले में एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद शनिवार देर रात रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में 41 लोगों को नामजद किया गया है, जिसमें कई नाम एमडीयू के छात्रों के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: मुरथल कांड : गैंगरेप के आरोप में देवर समेत 7 के खिलाफ महिला ने कराया FIR

    हिंसा के दौरान वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास हुआ था। 19 व 20 फरवरी को दिनदहाड़े उपद्रवियों ने कैप्टन की दिल्ली बाईपास के समीप सेक्टर 14 स्थित कोठी नंबर 12 व 13 को आग के हवाले कर दिया था। कैप्टन के भतीजे रोहित सिंधु की तरफ से दर्ज कराई गई एफआइआर के अनुसार, जिस समय दोनों कोठियों में आग लगाई गई, उस समय कोठी में उनके परिवार की महिलाएं मौजूद थीं। आरोपियों ने परिवार की महिलाओं को जिंदा जलाने का प्रयास किया। दोनों कोठियों पर कई गाडि़यां भी खड़ी थीं। इन सभी को आग लगा दी गई। घर में रखा लाखों का कीमती सामान भी जला दिया गया। एफआइआर में एमडीयू के कई छात्र को नामजद कराया गया है।

    पढ़ें: वित्तमंत्री को 28 करोड़ का नुकसान

    ये हैं नामजद

    राजेश रुखी, मास्टर महेन्द्र सिंह हुड्डा किलोई, गौरव बुधवार, सुमित खरावड़, सोमबीर जसिया, मनोज दुहन, योगेश राठी, ला डिपार्टमेंट एमडीयू, जितेन्द्र राठी, जगपाल एमडीयू, पवन जसिया, योगानंद एक्स सरपंच, बलजीत बलियाणा, सुरेन्द्र वकील, उमेद पोलंगी, आजाद पोलंगी, आशीष रुडकी, राहुल हुड्डा बसंतपुर, सत्यवान कादयान देव कालोनी, मोनू खेडी साध, दादु डीघल, दीपक दलाल उर्फ संजु, विकास राठी गद्दीखेडी, सैंडी देशवाल घिलौड़, संदीप कलकल वकील,बीजा चमारियां, जोगेंद्र बालंद, अमरेन्द्र सिंधु, नरेन्द्र बल्हारा एमडीयू, देवा प्रेमनगर, रविकांत पुत्र धर्मबीर मलिक व अभिषेक हुड्डा उर्फ (बिन्नी), धर्मेन्द्र खिडवाली, मोनू कुंडू टिटोली, संदीप राठी वकील, अर¨वद गिल, अनूप उर्फ (नूपाला), प्रिंस कादयान, रविन्द्र, आकाश भरत कालोनी, प्रवीण हुड्डा भरत कालोनी को नामजद किया गया है। बड़ी संख्या में अज्ञात उपद्रवी भी दिखाए गए हैं।