फिलहाल राजनाथ ही बने रहेंगे अध्यक्ष
राजनाथ सिंह गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री की कमान संभालते हुए भी अगले एक पखवाड़े तक पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे। माना जा रहा है कि उनकी जगह नए अध्यक्ष के नाम पर अंतिम सहमति नहीं बन पाई है। पार्टी के मजबूत महासचिव अमित शाह, जेपी नड्डा और पहले महासचिव रह चुके गुजरात के प्रभारी ओम माथुर के नाम पर चर्चा चल रही है।

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। राजनाथ सिंह गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री की कमान संभालते हुए भी अगले एक पखवाड़े तक पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे। माना जा रहा है कि उनकी जगह नए अध्यक्ष के नाम पर अंतिम सहमति नहीं बन पाई है। पार्टी के मजबूत महासचिव अमित शाह, जेपी नड्डा और पहले महासचिव रह चुके गुजरात के प्रभारी ओम माथुर के नाम पर चर्चा चल रही है।
केंद्र में मजबूत सरकार बनाने के साथ ही संगठन की चिंता सामने खड़ी हो गई है। संगठन में एक व्यक्ति एक पद की परंपरा रही है। लिहाजा सरकार में आने के बाद देर सबेर राजनाथ को संगठन से हटना होगा, लेकिन कोई फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा। इसमें एक पखवाड़े से भी ज्यादा समय लगे तो आश्चर्य नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ और संघ के बीच लगातार मशविरा हो रहा है। बुधवार सुबह भी राजनाथ ने पहले संघ नेता सुरेश सोनी से मुलाकात की, फिर मोदी से।
सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दिलाकर केंद्र में बड़ा बहुमत दिलाने वाले पार्टी महासचिव अमित शाह नए अध्यक्ष के लिए सबसे प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने अपनी सांगठनिक क्षमता भी साबित कर दी है। हालांकि, वह खुद इसके लिए बहुत इच्छुक नहीं हैं। दरअसल, वह खुद और नरेंद्र मोदी यह संकेत देना नहीं चाहते हैं कि सरकार और संगठन के शीर्ष में गुजरात ही हावी हो। ऐसे में नड्डा का दावा तेज माना जा रहा है। उन्हें सरकार और संगठन दोनों का अनुभव रहा है। मोदी और संघ के साथ उनके रिश्ते भी अच्छे रहे हैं, लेकिन बुधवार तक उनके नाम पर भी सहमति नहीं थी। बताते हैं कि कुछ शीर्ष नेता उनकी जगह ओम माथुर के पक्ष में हैं। बताते हैं कि पार्टी बहुत जल्दबाजी में नहीं है। तत्काल कोई चुनाव भी सिर पर नहीं है। लिहाजा नए अध्यक्ष के नाम पर फैसले में कुछ वक्त लगेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।