Move to Jagran APP

AHSEC SEBA Class 10th Results 2016: असम 10वीं का रिजल्ट घोषित

अब से कुछ देर में असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित । रिजल्ट देखने के लिए आप www.resultsassam.nic.in या assam10.jagranjosh.com पर लॉग इन कर सकते हैं।

By anand rajEdited By: Published: Tue, 31 May 2016 10:35 AM (IST)Updated: Tue, 31 May 2016 06:02 PM (IST)
AHSEC SEBA Class 10th Results 2016: असम 10वीं का रिजल्ट घोषित

नई दिल्ली। असम बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शामिल लाखों छात्र-छात्राओं के लिए खुशी की खबर है। असम दसवीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। Assam Board 10th Result 2016 के घोषित परिणाम की घोषणा हो जाने के बाद विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम Assam10.jagranjosh.com और असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.resultsassam.nic.in और www.sebaonline.org पर देख सकते हैं।

loksabha election banner

1 रैंक
सरफराज हुसैन
बेटकुची हाई स्कूल, गुवाहाटी
कुल अंक 590

2 रैंक

स्वागत गोगोई
सेंट जेवियर स्कूल, डिब्रूगढ़
कुल अंक 588

त्रीदीप बोरा
नवरूप जातीय विद्यापीठ
कुल अंक 588


3 रैंक

भार्गव कश्यप
शंकरदेव विद्या निकेतन, बारपेटा
कुल अंक

बिक्रमजीत देउरी
शंकरदेव विद्या निकेतन, बारपेटा
कुल 586

इलियास बख्तियार
फारिनगपारा हाई स्कूल, गोलपाड़ा
कुल अंक 586

समरज्योति कलिता
शंकरदेव विद्या निकेतन, रंगिया
कुल अंक 586

ज्योतिर्मय दत्ता
उदाबंता हाई स्कूल, बिहपुरिया
कुल अंक 586


4 रैंक

भास्कर ज्योति दास
बोंगईगांव हाई स्कूल, बोंगईगांव
कुल अंक 584

खारसेद आरिफ अकान
इंद्रधनुष अंग्रेजी अकादमी, धुबरी
कुल अंक 584

अभिप्सा भारद्वाज
लिटिल फ्लावर हाई स्कूल, डिब्रूगढ़
कुल अंक 584

अनिंदिता नाथ
प्रग्ज्योतिका अंग्रेजी स्कूल, टिटाबोर
कुल अंक 584

देबाशीष दत्ता
सेंट मेरी हाई स्कूल, उत्तरी लखीमपुर
कुल अंक 584

कौस्तभ दुआरा
शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन, सिमलुगुरी
कुल अंक 584

अर्पणा गोगोई
शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन, सोनारी
कुल अंक 584

प्रियांग्शू गोस्वामी
असम जातीय विद्यालय, नूनमति
कुल अंक हासिल 584

राजदीप नाथ
सुदर्शन पब्लिक स्कूल, खानापाड़ा, गुवाहाटी
कुल अंक 584


5 रैंक

अर्नब काकटी
बोंगईगांव हाई स्कूल, बोंगईगांव
कुल अंक 583

खंदाकर नईम रिजवान
इंद्रधनुष अंग्रेजी अकादमी, हतसिनगिमारी
कुल अंक 583

अस्मा यास्मीन
शंकरदेव विद्या निकेतन, मोरीगांव
कुल अंक 583

करिश्मा बर्मन
बहुराष्ट्रीय कंपनी बालिका विद्यापीठ, नलबाड़ी
कुल अंक 583

वैसे तो परिणाम असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे, पर तकनीकी गड़बड़ी या अन्य किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए परीक्षार्थी अपना परिणाम assam10.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं.

असम बोर्ड की दसवीं परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

परीक्षार्थी अपना परिणाम देखने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें:

assam10.jagranjosh.com वेब पेज खोलें.
अपना रोल नंबर/प्रवेश पत्र नंबर के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भरें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें.
अब अपना परिणाम स्क्रीन पर चेक करें.
अपने मार्कशीट का प्रिंटआउट निकाल लें और पीडीएफ फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर लें.


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.