Move to Jagran APP

PM से करनी है मुलाकात, तो दीजिए 5 मिनट में 20 सवालों के जवाब

अगर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जबरदस्त फैन है और उनसे मुलाकात करना चाहते हैं तो बस आपको पांच मिनट के अंदर 20 सवालों का जवाब देना होगा।

By Manish NegiEdited By: Published: Fri, 27 May 2016 11:17 AM (IST)Updated: Fri, 27 May 2016 12:58 PM (IST)
PM से करनी है मुलाकात, तो दीजिए 5 मिनट में 20 सवालों के जवाब

नई दिल्ली। क्या आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'जबरा' फैन हैं और उनसे मिलने की हसरत रखते हैं? तो यह खबर आपके बहुत काम की है। आप पांच मिनट में सरकार के कामकाज से जुड़े 20 सवालों के जवाब दे देते हैं तो प्रधानमंत्री स्वयं आपसे मिलेंगे।

loksabha election banner

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके यह ऑनलाइन क्विज शुरू किया गया है। सरकार जांच करना चाहती है कि नागरिकों को मोदी सरकार की योजनाओं और उनके परिणामों के बारे में कितनी जानकारी है।

यह क्विज माय-गॉव प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जा चुका है। यहां लिखा गया है कि यदि आप क्विज में पूछे गए सवालों के सही-सही जवाब देते हैं तो प्रधानमंत्री का हस्ताक्षर किया सर्टिफिकेट मिलेगा, साथ ही उनके साथ व्यक्तिगत मुलाकात का मौका भी। हर बार पूछे गए बीस सवाल अलग-अलग होते हैं।

...जब दो महिलाओं को अपनी सीट देकर ट्रेन के फर्श पर सो गए थे मोदी

पूछे जा रहे ऐसे सवाल

(क्विज में इस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं)

  • साल 2014-15 में देश की सोलर एनर्जी क्षमता कितनी बढ़ी? (2,532 MW, 2432 MW, 2632 MW या 2332 MW)
  • इंद्रधनुष योजना के तहत पहली बार में कितने बच्चों का टीकाकरण किया गया? (10.45 लाख, 13.45 लाख, 11.45 लाख या 12.45 लाख)
  • वित्तीय वर्ष 2015-16 में कितने इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भरे गए? (90%, 85%, 94% और 99%)
  • 'ग्रामोदय से भारत उदय योजना' कहां से शुरू की गई थी? (महू, लातूर, इंदौर, सतना)

सरकार को यूं होगा फायदा

सरकार पीएम जनधन योजना, बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना और स्वच्छ भारत योजना पर लोगों की राय जानना चाहती है। मायगॉव वेबसाइट के मुताबिक, सरकार का मानना है कि लोगों की प्रतिक्रियाएं भविष्य की योजनाओं में मदद करेंगी।

साभार : (नई दुनिया)

पीएम मोदी ने किया एलान, अब 65 की उम्र में रिटायर होंगे डॉक्टर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.