Move to Jagran APP

कोरोना को लेकर चौंकाने वाली है आंकड़ों की कहानी, डालें एक नजर और समझें इनका गणित

पूरी दुनिया से सामने आए कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा काफी चौंकाने वाला रहा है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Tue, 05 May 2020 11:19 AM (IST)Updated: Wed, 06 May 2020 06:47 AM (IST)
कोरोना को लेकर चौंकाने वाली है आंकड़ों की कहानी, डालें एक नजर और समझें इनका गणित
कोरोना को लेकर चौंकाने वाली है आंकड़ों की कहानी, डालें एक नजर और समझें इनका गणित

नई दिल्‍ली। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बीते 24 घंटे पूरी दुनिया के लिए काफी बुरे रहे हैं। इस दौरान दुनिया के 136 देशों में कोरोना वायरस के 71794 नए मामले सामने आए हैं। इतना ही नहीं बीते 24 घंटों के दौरान दुनिया के 86 देशों में 3466 मरीजों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है। जिन देशों में बीते 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक मामले सामने आए हैं उनमें अमेरिका, रूस, ब्राजील, ब्रिटेन, भारत और इक्‍वाडोर का नाम शामिल है। भारत में इस वक्‍त कोरोना वायरस के 46433 पहुंच गया है। दुनिया में कोरोना से संक्रमित सबसे बड़े देशों की सूची में भारत 15वें स्‍थान पर है। बीते 48 घंटों के अंदर भारत में 4600 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। भारत के लिहाज से ये स्थिति बेहद चिंताजनक है। भारत में एक ही दिन में आए ये सबसे अधिक मामले हैं। वहीं एक ही दिन में सबसे अधिक मौतें भी बीते 24 घंटों के दौरान हुई हैं।

loksabha election banner

भारत के अलावा अन्‍य देशों की बात करें तो बीते 24 घंटों के दौरान अमेरिका में 21580 मामले, रूस में 10581 मामले, ब्राजील में 4075 मामले, ब्रिटेन में 3985 मामले और इक्‍वाडोर में 2343 मामले सामने आए हैं। वहीं जहां से इस जानलेवा वायरस की कहानी शुरू हुई थी उस चीन में बीते 24 घंटों के दौरान केवल 3 मामले ही सामने आए हैं।

24 घंटों में मौतों का आंकड़ा

वर्ल्‍डओमीटर के आंकड़ों पर यदि नजर डालें और इनका विश्‍लेषण करें तो पता चलता है कि मौतों के मामले में भी बीते 24 घंटे काफी खराब रहे हैं। अमेरिका में इस दौरान जहां सबसे अधिक 878 लोगों की मौत हुई है वहीं फ्रांस में 306, ब्रिटेन में 288, ब्राजील में 263, इटली और भारत में 195, स्‍पेन में 164, कनाडा में 160 और मैक्सिको में 93 मरीजों की मौत हुई है। पूरी दुनिया में जहां इस जानलेवा वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 1187420 है वहीं 2196902 एक्टिव केस हैं। इनमें से 49626 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

दुनिया भर में वायरस से हुई मौतों के मामले में टॉप 12 देश

अब तक हुई मौतों के मामले में पूरी दुनिया में सबसे ऊपर अमेरिका है जहां 69476 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके बाद इटली है जहां 29079, फिर ब्रिटेन में 28734, स्‍पेन में 25428, फ्रांस में 25201, बेल्जियम में 7924, ब्राजील में 7288, जर्मनी में 6943, ईरान में 6277, नीदरलैंड 5082, चीन 4633 और कनाडा 3842 है।

भारत पर नजर

भारत की बात करें तो बीते 24 घंटों में जितने मामले सामने आए हैं वो अब तक एक दिनम अब 3900 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सामने आए अब तक के सबसे ज्‍यादा मामले हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 195 लोगों की मौत हुई है, यह भी एक दिन में भारत में हुई मौतों की सबसे ज्‍यादा संख्‍या है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 84 हजार से ज्यादा सैंपल टेस्ट हुए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अब तक भारत में 11,91,946 टेस्ट हुए हैं।

ऐसा है आंकड़ों का विश्‍लेषण

इन आंकड़ों का विश्‍लेषण करने पर और इन्‍हें कुछ कैटेगरी में बांटने पर कुछ रोचक जानकारी निकलकर सामने आती है। इनके मुताबिक बीते 24 घंटों केदौरान दुनिया के 50 देशों में कोरेाना वायरस के अधिकतम दस मामले सामने आए। 11 देशों में ये 10-20 मामले सामने आए। 16 देशों में 20-50 मामले सामने आए। 9 देशों में 50-100 मामले सामने आए हैं। 13 देशों में 100-200 मामले सामने आए हैं। वहीं 15 देश ऐसे हैं जहां पर 200-500 नए मामले सामने आए हैं। 9 देशों में 500-1000 मामले सामने आए हैं। वहीं 12 देश ऐसे हैं जहां इनकी संख्‍या 1000-5000 के बीच है। ऐसे देश जहां 24 घंटों के दौरान 10-22 हजार मामले सामने आए अमेरिका और रूस शामिल हैं।

सात महाद्वीप पर एक नजर

आपको बता दें कि दुनिया के सात में से छह महाद्वीपों में से छह में इसका प्रकोप है। इस जानलेवा वायरस से यूरोप में 1469659 संक्रमित हैं तो एशिया में इसके 572638 मरीज हैं। इसके अलावा उत्‍तरी अमेरिका में इससे पीडि़त 1315748 मरीज हैं तो दक्षिण अमेरिका में 221114 मरीज इससे पीडि़त हैं। अफ्रीका में इससे 47640 लोग संक्रमित हैं और आस्‍ट्रेलिया महाद्वीप पर 8414 लोग इसकी चपेट में हैं। दुनिया का 7वां महाद्वीप अंटार्कटिका पर इस वायरस का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया हे। आपको बता दें कि ये सभी आंकड़े 5 मई 2020 की सुबह 11 बजे तक के हैं जो वर्ल्‍डओमीटर डॉट इंफो से लिए गए हैं।  

ये भी पढ़ें:-


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.