आइएफएफआइ में अमिताभ को मिलेगा पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवार्ड
1952 में स्थापित आइएफएफआइ को एशिया के प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सवों में माना जाता है।

नई दिल्ली, प्रेट्र। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को गोवा में होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आइएफएफआइ) में पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
75 वर्षीय बिग बी ने अपने करीब पांच दशक के करियर में 190 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। वह चार बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार और 15 बार फिल्मफेयर अवार्ड जीत चुके हैं। उन्हें पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवार्ड 20 से 28 नवंबर तक गोवा में होने वाले फिल्म महोत्सव के दौरान प्रदान किया जाएगा। 1952 में स्थापित आइएफएफआइ को एशिया के प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सवों में माना जाता है।
जूरी से अपूर्व असरानी का भी इस्तीफा
आइएफएफआइ से दो फिल्मों 'सेक्सी दुर्गा' और 'न्यूड' को बाहर किए जाने को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इसके विरोध में फिल्मकार सुजॉय घोष के बाद आइएफएफआइ जूरी के सदस्य अपूर्व असरानी ने भी इस्तीफा दे दिया है। घोष ने मंगलवार को जूरी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। आइएफएफआइ की 13 सदस्यीय जूरी ने अपनी अंतिम सूची में इन दोनों फिल्मों को शामिल किया था। लेकिन, सूचना और प्रसारण मंत्रालय से स्वीकृत सूची में इन्हें जगह नहीं मिली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।