Move to Jagran APP

हावड़ा: फुटवियर में 28 किग्रा सोना छिपाकर तस्‍करी करने वाले 8 स्‍मगलर गिरफ्तार

फुटवियर में सोना छिपाकर तस्‍करी करने वाले 8 स्‍मगलरों को गिरफ्तार किया गया।

By Monika minalEdited By: Published: Fri, 20 Jan 2017 02:23 PM (IST)Updated: Fri, 20 Jan 2017 02:25 PM (IST)
हावड़ा: फुटवियर में 28 किग्रा सोना छिपाकर तस्‍करी करने वाले 8 स्‍मगलर गिरफ्तार
हावड़ा: फुटवियर में 28 किग्रा सोना छिपाकर तस्‍करी करने वाले 8 स्‍मगलर गिरफ्तार

हावड़ा (एएनआई)। पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को 28 किलोग्राम सोने की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ जिसमें आठ लोगों को पकड़ा गया। रोचक यह है कि इनके फुटवियर में सोना को काफी चतुराई से छिपाया गया था।

loksabha election banner

ये आठ स्मग्लर अपने फुटवियर में 8.3 करोड़ रुपये की कीमत वाले 28 किलोग्राम सोना छिपाकर सफर कर रहे थे। राजस्व खुफिया विभाग ने रेलवे स्टेशन पर इन आठों को पकड़ लिया।

यहां भी पढ़ें: दो दिन बाद भी नहीं चल पाया पता किसका है पकड़ा गया डेढ़ क्विंटल सोना

West Bengal: DRI apprehends 8 persons at Howrah railway station carrying around 28 kg gold valued at Rs 8.3 crores, concealed in footwear pic.twitter.com/dC4u40Y2GS — ANI (@ANI_news) January 20, 2017

इससे पहले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी ऐसा ही मामला सामने आया था। वहां दो लोगों को 27 लाख की कीमत वाला सोना अपने चप्पलों में छिपाकर स्मगलिंग करते हुए पकड़ा गया था। ये दोनों बैंकॉक से यहां आए थे।

यहां भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट से तस्कर गिरफ्तार, जानें- कहां छुपा रखा था सोना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.