Move to Jagran APP

हीराखंड एक्सप्रेस हादसे में मरनेवालों की संख्या 39 हुई, प्रभु ने दिए जांच के आदेश

आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में शनिवार देर रात जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई है जबकि 60 लोग घायल हो गए हैंं।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Sun, 22 Jan 2017 01:20 AM (IST)Updated: Sun, 22 Jan 2017 07:09 PM (IST)
हीराखंड एक्सप्रेस हादसे में मरनेवालों की संख्या 39 हुई, प्रभु ने दिए जांच के आदेश
हीराखंड एक्सप्रेस हादसे में मरनेवालों की संख्या 39 हुई, प्रभु ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली, जेएनए। शनिवार की देर रात आन्ध्र प्रदेश के विजियानगरम जिले में जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतरने के चलते कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई है जबकि इस हादसे में करीब 60 से ज्यादा लोग घायल है। केन्द्रीय रेलमंत्री मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और पूरे मामले की जांच के अदेश दिए हैं।

loksabha election banner

सुरेश प्रभु ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। इसके साथ ही प्रभु ने कहा कि फिलहाल केन्द्र और राज्य सरकार राहत के उपाय पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर रही है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मरनेवालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है क्योंकि बहुत से लोग के शव अभी भी दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन की बॉगियों के अंदर पड़ी हुई है। सुरेश प्रभु दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले और उन्हें इस हादसे में जानमाल के नुकसान की भरपाई का भरोसा दिया।

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि रेल मंत्रालय स्थिति पर पूरी निगाह रखे हुए है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है इसकी जांच से सभी तथ्यों का खुलासा हो जाएगा। वहीं एक अन्य केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि उन्होंने इस बाबत रेल मंत्री से बात की है और उन्होंनेे सभी घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का आश्वासन भी दिया है।

आंध्र प्रदेश में हीराखंड एक्सप्रेस पटरी से उतरी, देखें तस्वीरें

बचाव कार्य जोरों पर

रेलवे के अतिरिक्त डीजी पीआर अनिल सक्सेना ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने बताया है कि यह हादसा देर रात करीब 11:20 बजे हुआ। इस हादसे के कारण ट्रेन यातायात भी प्रभावित हुआ है और कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। अभी बचाव कार्य जोरों पर है। उनके मुताबिक हादसे केे कारण का फिलहाल कुछ पता नहींं चला है, जांच के बाद ही यह सामने आ पाएगा। उन्होंने इस हादसे के पीछे किसी तरह की आशंका से इंकार से भी इंकार नहीं किया है। मौके पर एनडीआरएफ की एक टीम भी भेज दी गई है। हादसे के बाद ट्रेन के 12 सुरक्षित डिब्बों को संभलपुर के रास्ते भुवनेश्वर के लिए रवाना कर दिया गया। इसके अलावा कई ट्रनों के रूट में भी बदलाव किए गए हैं।

मुआवजे का एलान

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये देेने का एलान किया है। रेल मंत्री ने भी इस हादसे के पीछे किसी तरह की आतंकी साजिश होने से भी इंकार नहीं किया है।

कुनेरु स्टेशन के पास हादसा

प्राप्त सूचना के अनसुार, यह ट्रेन शाम 3 बजे जगदलपुर से राजधानी भुवनेश्वर के लिए निकली थी और देर रात करीब 11:30 बजे ओडिशा के रायगढ़ से 35 किलोमीटर दूर विजयनगरम के कुनेरू स्टेशन के पास दुघटनाग्रस्त हो गई। इंजन के साथ लगेज वैन, दो सामान्य कोच, दो स्लीपर कोच, एक एसी थ्री कोच और एक सेकंड एसी कोच भी पटरी से उतर गए।'

राहत-बचाव कार्य जारी

रेलवे की रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, मेडिकल रिलीफ ट्रेन मौके पर भेज दी गई है। बचाव और इलाज के सभी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जीआरपी सूत्रों के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद 3 रिलीफ ट्रेन रायगढ़ा, संबलपुर और विशाखापट्टनम से रवाना हुई। यह घटना ओडिशा में रायगढ़ा से 30 किमी दूर आंध्रप्रदेश सीमा के पास हुई है।

यह भी पढ़ें: जैसलमेर: रानीखेत एक्सप्रेस के दस डिब्बे पटरी से उतरे, सभी यात्री सुरक्षित

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

  • रेलवे ने विशाखापत्तनम से पांच हेल्प लाइन नंबर जारी किया है- 83003, 83005, 83006, BSNL LAND LINE NO. 0891-2746344, 0891-2746330।
  • विजयानगरम के लिए हेल्प लाइन नंबर- RLY NO. 83331, 83332, 83333, 83334 BSNL LAND LINE: 08922-221202, 08922-221206।मोबाइल नंबर. 08500358610, 08500358712
  • रायगढ़ा के लिए हेल्पलाइन नंबर, बीएसएनएल लैंडलाइन नंबर 06856-223400, 06856-223500, बीएसएनएल मोबाइल नंबर 09439741181, 09439741071 एयरटेल 07681878777

यह भी पढ़ें: कानपुर के निकट साबरमती से टकराए दो सांड़, चकरेल टूटी

गौरतलब है कि इससे पहले काठगोदाम से जैसलमेर आ रहीं रानीखेत एक्सप्रेस 15014 के दस डिब्बे शनिवार रात थयात हमीरा और जैसलमेर स्टेशन के बीच पटरी से उतर गये थे। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी। ट्रेन के सभी यात्रियों को अन्य टेन से जैसलमेर भेज दिया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.