Move to Jagran APP

ओडिशा में पांच साल की मुस्लिम लड़की ने जीती भागवत गीता प्रतियोगिता

फिरदौस यहीं के स्थानीय स्कूल सोवनिया रेसीडेंशियल स्कूल में कक्षा एक की छात्रा है। जिस उम्र में बच्चे ककहरा सीखते हैं उस उम्र से ही उसे हिंदू शास्त्र कंठस्थ हैं।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Published: Thu, 16 Mar 2017 09:15 PM (IST)Updated: Thu, 16 Mar 2017 10:54 PM (IST)
ओडिशा में पांच साल की मुस्लिम लड़की ने जीती भागवत गीता प्रतियोगिता
ओडिशा में पांच साल की मुस्लिम लड़की ने जीती भागवत गीता प्रतियोगिता

केंद्रपाड़ा (ओडिशा), प्रेट्र। पांच साल की एक मुस्लिम बच्ची ने यहां भागवत गीता सस्वर पाठ प्रतियोगिता जीतकर यह साबित कर दिया कि धर्म और ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती है। यह अपने आप में बेमिसाल है कि बुधवार को हुई प्रतियोगिता में महज पांच साल की फिरदौस ने अपने से बड़े कई प्रतियोगियों को पछाड़ कर यह प्रतियोगिता जीती।

prime article banner

फिरदौस यहीं के स्थानीय स्कूल सोवनिया रेसीडेंशियल स्कूल में कक्षा एक की छात्रा है। जिस उम्र में बच्चे ककहरा सीखते हैं उस उम्र से ही उसे हिंदू शास्त्र कंठस्थ हैं। प्रतियोगिता को जज करने वाले एक जूरी मेंबर बिराजा कुमार पति ने फिरदौस की तारीफ करते हुए कहा कि वह विलक्षण प्रतिभा की धनी है। 6-14 आयुवर्ग की सब-जूनियर स्तर की गीता गायन प्रतियोगिता में फिरदौस अव्वल रही। एक और जूरी मेंबर अक्षय पाणी ने बताया कि फिरदौस अपने प्रतिद्वंदियों से काफी आगे थी। उसने गीता को सुगम सहज और निर्बाध रूप से पढ़ा। सबसे खास बात यह रही कि फिरदौस का उच्चारण निर्दोष था। जूरी ने उसे 100 में से 90 अंक दिए।

यह भी पढ़ें- जाकिर की संस्था पर रोक को दिल्ली हाई कोर्ट की मुहर

फिरदौस की यह उपलब्धि इस मायने में भी खास है कि बुधवार को ही इंडियन आइडल में भाग लेने वाली 12 वर्षीय नाहिद पर फतवा जारी किया गया था। यहां के एक स्थानीय निवासी आर्यदत्त मोहंती ने कहा कि फिरदौस की यह कामयाबी सांप्रदायिक सौहार्द और सहनशीलता का उदाहरण है। अपनी सफलता से उत्साहित फिरदौस ने कहा कि उसके शिक्षकों ने उसे जीओ और औरों को जीने का मूलमंत्र दिया है। मेरा मानना है कि संपूर्ण मानवजाति एक वैश्विक परिवार है। अपनी बेटी की कामयाबी से गदगद फिरदौस की मां आरिफा ने बताया कि यह उनके लिए कभी न भूलने वाला क्षण है।

यह भी पढ़ें- हजरत निजामुद्दीन दरगाह के 2 सूफी मौलवी पाकिस्तान में लापता

उन्होंने कहा कि मैंने अपने बच्चों को हमेशा यही सिखाया है कि सभी इंसान बराबर हैं, भले ही वे किसी भी समुदाय से आते हों। मेरी बेटी की सफलता का श्रेय उसके स्कूल के शिक्षकों को जाता है। आरिफा ने कहा कि उनके गांव दमरपुर भी सांप्रदायिक सौहा‌र्द्र की मिसाल है। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल उर्मिला कार ने फिरदौस की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि हमारे यहां किताबी ज्ञान के अलावा सभी धर्मो की नैतिक शिक्षा दी जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.