Move to Jagran APP

मोदी लहर तो हम पत्थर : अखिलेश

मेरठ [जागरण न्यूज नेटवर्क]। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। कहा कि मोदी की लहर है, तो हम पत्थर हैं। लहर के लिए भाजपा ने झूठे प्रचार में ही दस हजार करोड़ रुपये खर्च कर दिए। उन्होंने कहा कि गुजरात हमें शेर देने की बात कह रहा है। वहां के शेरों के लिए चंबल में तीन सौ एकड़ में पिंजड़ा बनवाया है। गुजरात के शेर उस पिंजड़े से बाहर नहीं निकल पाएंगे।

By Edited By: Published: Wed, 16 Apr 2014 03:08 PM (IST)Updated: Wed, 16 Apr 2014 07:24 PM (IST)
मोदी लहर तो हम पत्थर : अखिलेश

मेरठ [जागरण न्यूज नेटवर्क]। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। कहा कि मोदी की लहर है, तो हम पत्थर हैं। लहर के लिए भाजपा ने झूठे प्रचार में ही दस हजार करोड़ रुपये खर्च कर दिए। उन्होंने कहा कि गुजरात हमें शेर देने की बात कह रहा है। वहां के शेरों के लिए चंबल में तीन सौ एकड़ में पिंजड़ा बनवाया है। गुजरात के शेर उस पिंजड़े से बाहर नहीं निकल पाएंगे।

prime article banner

मैनपुरी में मुख्यमंत्री अपने पिता मुलायम सिंह यादव के समर्थन में किशनी विधानसभा के कुर्रा और करहल विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात भी की। करहल में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि देश में मोदी की लहर चल रही है, इस पर मुख्यमंत्री बोले, कहां लहर है। जमीन में कि आसमान में। फिर बोले, यदि वह लहर हैं, तो हम पत्थर हैं। पत्थरों से टकराकर लहर वापस हो जाएगी।

इससे पहले जनसभाओं में उन्होंने कहा कि यूपी पर सभी राजनैतिक दलों की निगाह लगी है, क्योंकि प्रधानमंत्री यूपी ही तय करेगा। मोदी को आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। यह देश समाजवादियों का देश है। उन्होंने कहा कि भाजपा अफवाह फैलाने में माहिर है। वह मूर्तियों को दूध पिला देती है।

उधर, एटा में मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव महत्वपूर्ण है, सरकार किसी की नहीं बन रही, मोदी को सिर्फ सपा ही रोक सकती है, इसलिए गलती मत कर देना। सावधान रहो, मोदी को मत आने दो। उन्होंने बार-बार लोगों को चेताया कि वे सोच समझकर वोट डालें। पटियाली के एसबीआर इंटर कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री अपने भाषण में बार-बार परिवर्तन का आह्वान कर रहे थे। उन्होंने एटा लोकसभा के सपा प्रत्याशी कुंवर देवेंद्र सिंह यादव के समर्थन में मुस्लिम बहुल इलाके में आयोजित जनसभा में अल्पसंख्यकों पर शब्द जाल फेंकते हुए कहा कि भाजपा बांटने की राजनीति करती है और हम जोड़ने की। हमारी सरकार ने दो वर्ष में बिना भेदभाव के प्रदेश भर में बेहतर विकास कार्य कराए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार का कोई मुकाबला नहीं है।

सीएम बोले, बिजली के लिए 180 मेगावाट पावर स्टेशन ललितपुर व इलाहाबाद में स्थापित किए जा रहे हैं। 2016 तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की हैं, जिससे प्रदेश प्रगति पर है। एक लाख से अधिक युवाओं को पुलिस में भर्ती कराया जाएगा। एक लाख बहत्तर हजार शिक्षा मित्रों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात मॉडल बकवास है, झूठे प्रचार से बीजेपी को नहीं आने दिया जाएगा।

पढ़ें: कांग्रेस के समर्थन से बनेगी तीसरे मोर्चे की सरकार: अखिलेश

पढ़ें: धमकी देने पर मतदाताओं ने सांसद को दिखाया बाहर का रास्ता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.