Move to Jagran APP

टोयोटा इनोवा, रेनॉ लॉजी, मारूति एर्टिगा और होंडा मोबिलियो की तुलना

आइए जानते हैं टोयोटा इनोवा, रेनॉ लॉजी, मारूति सुजुकी और होंडा मोबिलियो की बीच क्‍या फर्क है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Published: Mon, 06 Apr 2015 04:59 PM (IST)Updated: Mon, 06 Apr 2015 05:00 PM (IST)
टोयोटा इनोवा, रेनॉ लॉजी, मारूति एर्टिगा और होंडा मोबिलियो की तुलना

ऑटो डेस्क। एमपीवी सेगमेंट की कारों की मांग भारत में बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि पांच वर्ष पहले जहां इस सेगमेंट में केवल महिंद्रा, टाटा और टोयोटा का वर्चस्व था, वहीं अब हर कंपनी एमपीवी में पैर जमाने की कोशिश कर रही है।

loksabha election banner

एमपीवी सेगमेंट में नए प्लेयर के रूप में सबसे पहले मारूति ने अपनी आमद दर्ज कराई। इसके बाद होंडा ने मोबिलियो लॉन्च की। रेनॉ मोटर्स ने भी मौके को भांपते हुए लॉजी को बाजार में पेश कर दिया है।

आइए जानते हैं टोयोटा इनोवा, रेनॉ लॉजी, मारूति सुजुकी और होंडा मोबिलियो की बीच क्या फर्क है।

डायमेंशन

जब बात आती है डायमेंशन की, तो इनोवा इस सेगमेंट की सबसे बड़ी कार साबित होती है। इसके बाद नंबर आता है रेनॉ लॉजी का। तीसरे नंबर पर मोबिलियो और चौथे स्थान पर एर्टिगा की गिनती होती है।

पैसेंजर क्षमता

पैसेंजर क्षमता की बात करें तो इनोवा और लॉजी 7/8 सीटर हैं, जबकि एर्टिगा केवल 7 सीटर है। हालांकि यह लगेज स्पेस की बात करना भी जरूरी है। सबसे ज्यादा लगेज स्पेस 300 लीटर, इनोवा में उपलब्ध है। इसके बाद मोबिलियो का स्थान है। एर्टिगा भी इस मामले में काफी बेहतर है और लॉजी से ज्यादा लगेज स्पेस उपलब्ध कराती है।

इंजन क्षमता

अब सबसे जरूरी बात। यानी कार का इंजन। रेनॉ मोटर्स ने लॉजी में 1.5-लीटर का के9के डीजल इंजन लगाया है (यही इंजन डस्टर में भी है) जिससे 109.8 बीएचपी की ताकत मिलती है। दूसरे नंबर पर मोबिलियो और तीसरे स्थान पर एर्टिगा का स्थान है।

आइए, इन चारों वाहनों की खूबियों की तुलना करें

टोयोटा इनोवा रेनॉ लॉजी मारूति सुजुकी एर्टिगा होंडा मोबिलियो
लंबाई 4585 4498 4265 4386
चौड़ाई 1765 1751 1695 1683
ऊंचाई 1796 1697 1685 1603
व्हीलबेस 2750 2810 2740 2652
ग्राउंड क्लीयरेंस 176 -- 185 189
सिटिंग कैपेसिटी 7/8 7/8 7 7
इंजन 2494D 1461D 1248D 1498D
पावर 101 BHP 109 BHP 89 BHP 99 BHP
माइलेज -- 19.98 20.77 24.2
लगेज कैपेसिटी 300L 207L 135L 233L
कीमत 11.48L- 14.92L 8.5L-10.5L 6.40L-8.49L 6.49L-10.86L

बिजनेस की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.