Move to Jagran APP

पेट्रोल के दाम 2.41 व डीजल के 2.25 रुपये प्रति लीटर घटे

आम आदमी के लिए वाकई अच्छे दिन आ गए लगते हैं। दो हफ्ते में दूसरी बार डीजल सस्ता हुआ है। साथ ही पेट्रोल की कीमत भी घटा दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत सवा दो रुपये और पेट्रोल की 2.41 रुपये प्रति लीटर कम हुई है। देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल 2.60 रुपये तक, जबकि डीजल 2.50 रुपये तक सस्ता हुआ है। डीजल पिछले दो हफ्ते में सिर्फ दिल्ली में 5.62 रुपये नीचे आ चुका है।

By Sudhir JhaEdited By: Published: Fri, 31 Oct 2014 09:09 PM (IST)Updated: Sat, 01 Nov 2014 07:39 AM (IST)
पेट्रोल के दाम 2.41 व डीजल के 2.25 रुपये प्रति लीटर घटे

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। आम आदमी के लिए वाकई अच्छे दिन आ गए लगते हैं। दो हफ्ते में दूसरी बार डीजल सस्ता हुआ है। साथ ही पेट्रोल की कीमत भी घटा दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत सवा दो रुपये और पेट्रोल की 2.41 रुपये प्रति लीटर कम हुई है। देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल 2.60 रुपये तक, जबकि डीजल 2.50 रुपये तक सस्ता हुआ है। डीजल पिछले दो हफ्ते में सिर्फ दिल्ली में 5.62 रुपये नीचे आ चुका है। 30 सितंबर के बाद अभी तक पेट्रोल की कीमत में 4.72 रुपये की कमी हो चुकी है। अगर अगस्त से आकलन करें तो पेट्रोल के दम 9.36 रुपये प्रति लीटर घट चुके हैं।

loksabha election banner

18 अक्टूबर, 2014 को डीजल कीमत को सरकारी नियंत्रण से बाहर करने का फैसला किया गया था। तब डीजल एक बार में 3.37 रुपये सस्ता हो गया था। दरअसल, पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार कमी के पीछे असली वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड) की कीमत तेज गिरावट है। चूंकि भारत अपनी आवश्यकता का 80 फीसद क्रूड आयात करता है, इसलिए यहां कीमतें आम तौर पर विदेशी बाजारों से ही तय होती हैं। क्रूड की कीमत पिछले चार महीने में 110 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 84 डॉलर प्रति बैरल आ चुकी है। बहरहाल, इसका असर पूरी अर्थव्यवस्था पर कई तरीके से पड़ेगा।

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक दिल्ली में आधी रात के बाद से पेट्रोल की कीमत 66.65 रुपये से घटकर 64.24 रुपये हो गई। जबकि यहां डीजल की नई कीमत कटौती के बाद 53.35 रुपये होगी।

महंगाई होगी कम

देश की महंगाई दर पर पेट्रोल और डीजल का काफी असर होता है। खासतौर पर जब इनकी कीमत घटती है तो ट्रकों की ढुलाई सस्ती हो जाती है। इससे खाने पीने की चीजें एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने की लागत कम होती है। रेलवे की लागत भी कम होगी, क्योंकि वह देश का 22 फीसद डीजल इस्तेमाल करता है। अब देखना होगा कि ट्रक चालक और भारतीय रेलवे सस्ते डीजल का फायदा आम जनता को देते हैं या नहीं। बहरहाल, सस्ता डीजल सीधे तौर पर रेलवे का मुनाफा बढ़ाएगा।

ब्याज घटने की आस बढ़ी

सस्ते होते पेट्रोल और डीजल को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि रिजर्व बैंक शायद जल्दी ही ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला शुरू कर दे। क्योंकि अब माना जा रहा है कि महंगाई तेजी से कम होगी। महंगाई रोकने के लिए आरबीआइ ब्याज दरों का हथियार आजमाता है। क्रूड की कीमत कम होने से सरकार की आयात बिल कम आएगा। इससे चालू खाते में घाटे की स्थिति सुधरेगी। यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी एक शुभ संकेत है। साथ ही सरकार अर्थंव्यवस्था की सुस्ती दूर करने के लिए दूसरे क्षेत्रों में और मजबूत फैसले कर सकेगी।

पेट्रोल चार्ट

शहर , पुरानी कीमत , नई कीमत , कमी

दिल्ली , 66.65 , 64.24 , 2.41

कोलकाता , 74.21 , 71.68 , 2.53

मुंबई , 74.46 , 71.91 , 2.49

चेन्नई , 69.59 , 67.01 , 2.58

नोट: सभी आंकडे़ रुपये प्रति लीटर में

पढ़ें: अब ई-डीजल को बढ़ावा देगी सरकार

पढ़ें: तेल की चार साल पहले की कीमत लागू हो : कांग्रेस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.