Move to Jagran APP

एक फीसदी लोगों के पास है दुनिया की आधी दौलत

एक शोध में यह बात सामने आई है कि दुनियाभर के 99 फीसदी लोगों के पास जितनी संपत्ति है, उतना ही धन अकेले एक फीसदी लोगों के पास है। ऑक्सफैम चैरिटी की रिपोर्ट के अनुसार 2016 तक यह आंकड़ा भी पार हो जाएगा और एक फीसदी लोगों के पास अन्य

By Manoj YadavEdited By: Published: Mon, 19 Jan 2015 05:54 PM (IST)Updated: Mon, 19 Jan 2015 06:09 PM (IST)
एक फीसदी लोगों के पास है दुनिया की आधी दौलत

पेरिस। एक शोध में यह बात सामने आई है कि दुनियाभर के 99 फीसदी लोगों के पास जितनी संपत्ति है, उतना ही धन अकेले एक फीसदी लोगों के पास है। ऑक्सफैम चैरिटी की रिपोर्ट के अनुसार 2016 तक यह आंकड़ा भी पार हो जाएगा और एक फीसदी लोगों के पास अन्य 99 फीसदी लोगों से ज्यादा धन हो जाएगा।

loksabha election banner

समाज कल्याण के लिए काम करने वाली संस्था ऑक्सफैम चैरिटी ने स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वार्षिक व‌र्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में यह रिपोर्ट जारी की। ऐसे रहे नतीजे रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के 80 अमीर लोगों के पास 1.9 खरब डॉलर [करीब 120 खरब रुपए] संपत्ति है। वैश्विक तौर पर 3.5 अरब लोगों के पास इतनी संपत्ति है।

पिछले साल अरबपतियों की संख्या 85 थी। साथ ही, लाखों की संख्या में दुनियाभर के एक फीसदी अमीर लोगों के पास दुनिया की आधी संपत्ति है। अगर इसी तरीके से अमीरों की संख्या ब़़ढती रही तो एक फीसदी लोगों के पास अन्य 99 फीसदी से ज्यादा संपत्ति हो जाएगी।

ये भी रहे रिपोर्ट के नतीजे

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2009 में पूरी दुनिया में एक प्रतिशत धनी लोगों के पास 44 प्रतिशत धन था जो 2014 में ब़़ढकर 48 प्रतिशत हो गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2016 में यह शेयर 50 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा। इस ग्रुप के लोगों के पास प्रति वयस्क व्यक्ति 27 लाख डॉलर है। बाकी बचे धन में से 46 प्रतिशत धन पर दुनिया के उससे नीचे स्तर के धनी लोगों का कब्जा है यानी शेष 80 प्रतिशत लोगों के पास मात्र 5.5 प्रतिशत धन है जो प्रति वयस्क व्यक्ति के करीब 2 लाख रुपए के करीब है।

अमीर--गरीब में खाई ब़़ढी

दुनियाभर में असमानता का स्तर ब़़ढता जा रहा है और इसे ग्लोबल एजेंडा में शामिल होने के बावजूद गरीब और अमीर के बीच की खाई ब़़ढती जा रही है। दुनियाभर में गरीब-अमीर के बीच अंतर भी ब़़ढ रहा है।

विनी ब्यानयिमा, एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर, ऑक्सफैम

ये हैं दुनिया के शीर्ष 10 अमीर

1. बिल गेट्स -- 4694 अरब रुपए

2.कार्लोस सिम हेलू -4447 अरब रुपए

3.अमनसियो ऑर्टेडा -3953 अरब रुपए

4.वॉरेन बफेट -3595 अरब रुपए

5. लैरी एलिसन-- 2965 अरब रुपए

6. चा‌र्ल्स कोच, डेविड कोच--2471 अरब रुपए

7. शेल्डन एडल्सन- 2347 अरब रुपए

8.क्रिस्टी वॉल्टन -2285 अरब रुपए

9.जिम वॉल्टन -2143 अरब रुपए

10.लिलेन बेटेनकोर्ट--2131 अरब रुपए

शीर्ष 10 अमीरों के पास कुल संपत्ति है 31,028 अरब रुपए

*भारत के शीर्ष 10 अमीरों की सूची

1.मुकेश अंबानी--1457 अरब रुपए

2.दिलीप संघवी-1111 अरब रुपए

3. अजीम प्रेमजी-1013 अरब रुपए

4.पलौन्जी मिस्त्री-982 अरब रुपए

5.लक्ष्मी मित्तल-976 अरब रुपए

6.हिंदूजा ब्रदर्स-821 अरब रुपए

7.शिव नडार-772 अरब रुपए

8.गोदरेज परिवार- 716 अरब रुपए

9.कुमार बि़ड़ला-- 586 अरब रुपए

10.सुनील मित्तल-481 अरब रुपए

भारत के शीर्ष 10 अमीरों की कुल संपत्ति 8,915 अरब रुपए हैं [स्रोत: फो‌र्ब्स डॉट कॉम, 2014 की सूची]

आंकड़े-दुनिया भर के 80 अमीरों की संपत्ति-- 1.9 ट्रिलियन डॉलर --3.5 अरब लोगों में 1.9 खरब डॉलर-- लगभग [33 हजार रुपए] या 540 डॉलर प्रति व्यक्ति --77 रुपए से कम में रोजाना जीते हैं एक अरब लोग।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.