Move to Jagran APP

पेट्रोल इंजन के साथ नहीं लॉन्‍च होगी मारुति सुजुकी एस-क्रॉस

मारुति की बहुप्रतीक्षित क्रॉसओवर कार एस-क्रॉस अगस्‍त 2015 में भारत में लॉन्‍च की जाने वाली है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Published: Fri, 03 Jul 2015 08:16 AM (IST)Updated: Fri, 03 Jul 2015 09:22 AM (IST)
पेट्रोल इंजन के साथ नहीं लॉन्‍च होगी मारुति सुजुकी एस-क्रॉस

नई दिल्ली। मारुति की बहुप्रतीक्षित क्रॉसओवर कार एस-क्रॉस अगस्त 2015 में भारत में लॉन्च की जाने वाली है। इस कार के बारे में साल के शुरुआत से ही खबरें आने लगी थीं। लेकिन हाल ही में मारुति सुजुकी इंडिया ने एस-क्रॉस की काफी जानकारियां जारी हैं। इसमें कार की खूबियां, इंजन और उसके तकनीकी पहलु तथा सुविधाओं को बताया गया है।

loksabha election banner

एस-क्रॉस को केवल डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि डीजल इंजन में भी दो विकल्प दिए जा रहे हैं। पहला है 1.3-लीटर का DDiS और दूसरा 1.6-लीटर का DDiS इंजन। आपको बता दें कि सुजुकी ने इस कार को यूरोपीय देशों में भी लॉन्च किया है, लेकिन वहां कार में 4 व्हील ड्राइव का विकल्प दिया गया है, जबकि भारत में केवल फ्रंट व्हील ड्राइव का विकल्प ही दिया जा रहा है।

भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला रेनॉ की डस्टर, निसान की टेरेनो और ह्युंडे की जल्द लॉन्च होने वाली क्रेटा से होगा। एक खास बात और यह है कि इस कार को मारुति अपनी प्रीमियम डीलरशिप से ही बेचेगी। यानी मारुति सुजुकी के सामान्य डीलरशिप पर यह कार उपलब्ध नहीं होगी। हाल ही में कंपनी ने अपनी अपर प्राइस सेगमेंट वाली कारों के लिए प्रीमियम डीलरशिप शुरू की है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आइए, जानते हैं एस-क्रॉस की विशेषताएं

इंजन : 1.3-लीटर का 5-स्पीड मैनुअल वर्जन (DDiS 200)

इंजन : 1.6-लीटर का 6-स्पीड मैनुअल वर्जन (DDiS 320)

गाड़ी का आकार

  • लंबाई - 4300mm
  • चौड़ाई - 1756 mm
  • ऊंचाई - 1590mm
  • व्हीलबेस - 2600mm
  • ग्राउंड क्लीयरेंस - 180mm
  • टर्निंग रेडियस - 5.2 मीटर
  • बैठने की क्षमता - 5 यात्री
  • फ्यूल टैंक की क्षमता - 48 लीटर
1.3 एस-क्रॉस सिग्मा
  • फ्रंट क्रोम ग्रिल
  • टीएफटी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले
  • आउटसाइड टेम्प्रेचर डिस्प्ले
  • फ्रंट डिस्क ब्रेक्स
  • इंजन इमोब्लाइजर
  • ड्राइवर एयरबैग
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • की-लेस एंट्री
  • ऑल पावर विंडो
  • मैनुअल एयरकंडीशनर
  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टबल ओआरवीएम
  • एडजस्टबल स्टीयरिंग
1.3 एस-क्रॉस सिग्मा ऑप्शनलर
  • रियर डिस्क ब्रेक्स
  • एबीएस
  • फ्रंट पैसेंजर एयरबैग
1.3 एवं 1.6 एस-क्रॉस डेल्टा
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • ऑडियो-सीडी प्लेयर
  • 4 स्पीकर्स
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
1.3 तथा 1.6 एस-क्रॉस जीटा
  • आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स पर टर्न इंडीकेटर्स
  • फ्रंट फॉग लैम्प्स
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • रियर वाइपर
  • नेविगेशन सिस्टम
  • वॉयस कमांड
  • ऑटोमैटिक एसी
  • वैनिटी मिरर लैम्प
  • क्रूज कंट्रोल
1.3 तथा 1.6 एस-क्रॉस अल्फा
  • एचआईडी प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स
  • रेन सेंसिंग वाइपर
  • ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स
बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.