Move to Jagran APP

उलझन में निवेशक, ठहरा बाजार

सेंसेक्स 5.25 अंकों की तेजी के साथ 26,402.96 पर बंद हुआ। निफ्टी 8,094.70 के स्तर पर रहा, जिसमें 6.10 की ब़़ढत दर्ज की गई।

By Atul GuptaEdited By: Published: Mon, 27 Jun 2016 09:58 AM (IST)Updated: Mon, 27 Jun 2016 10:41 PM (IST)
उलझन में निवेशक, ठहरा बाजार

मुंबई। ब्रेक्जिट पर फैसले के बाद शेयर बाजार में जो जोरदार हलचल हुई थी, वह सोमवार को एकदम से थम गई। निफ्टी 8,100 के आसपास घूमता रहा और सेंसेक्स की चाल सपाट रही। एक समय अच्छी तेजी थी और सेंसेक्स 100 अंक चढ़ गया था, लेकिन बढ़त टिक नहीं पाई।
सेंसेक्स 5.25 अंकों की तेजी के साथ 26,402.96 पर बंद हुआ। निफ्टी 8,094.70 के स्तर पर रहा, जिसमें 6.10 की ब़़ढत दर्ज की गई। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.8 फीसद और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसद तेजी रही। बैंक निफ्टी 0.5 फीसद ब़़ढत पर बंद हुआ और सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 2.8 फीसद तेजी दर्ज की गई।

loksabha election banner

फार्मा शेयरों में तेजी
एनएसई के फार्मा इंडेक्स में 2 फीसद, एफएमसीजी में 1 फीसद और मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसद तेजी रही। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.3 फीसदी, कैपिटल गुड्स में 1.6 फीसदी और तेल-गैस इंडेक्स में 1 फीसद तेजी आई। दूसरी ओर एनएसई के आईटी इंडेक्स में 1.75 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.3 फीसद गिरावट दर्ज की गई।

टीसीएस में 3 फीसदी गिरावट
अरबिंदो फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बैंक ऑफ ब़़डौदा, डॉ रेड्डीज, एसबीआई, सन फार्मा, सिप्ला और एलएंडटी में सबसे ज्यादा 3.3-2.4 फीसदी तेजी रही। लेकिन, टीसीएस, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, विप्रो और भारती एयरटेल की ट्रेडिंग 3-1.1 फीसदी गिरावट पर बंद हुई।

डॉएश ने सेंसेक्स का लक्ष्य 2 हजार अंक घटाया
ब्रेक्जिट के असर से आशंकित डॉएश बैंक ने सेंसेक्स का लक्ष्य 2,000 अंक घटाकर 27,000 कर दिया है। लेकिन, यह जर्मन डॉएश बैंक डॉलर में मजबूती से फार्मा सेक्टर को लेकर बुलिश है। बैंक ने ग्लोबल चिंताओं से कम असर वाले सेक्टरों में पैसा लगाने की सलाह दी है। डॉएश बैंक के मुताबिक डॉलर में मजबूती की बदौलत फार्मा सेक्टर को फायदा होगा। बैंक ने सन फार्मा, ल्यूपिन, अरबिंदो फार्मा, आईटीसी, एचयूएल और टाइटन में खरीदारी की सलाह दी है।

एनएसई: आईपीओ की तैयारी शुरू
बाजार में एनएसई की वैल्यू करीब 17,980 करोड़ रुपए है। एनएसई यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज शुरुआती सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है। यह ईश्यू जनवरी, 2017 तक आ सकता है। भारत के बाद विदेशों में भी एनएसई की लिस्टिंग संभव है। इसके अलावा क्रॉस लिस्टिंग के तहत एनएसई बीएसई पर भी लिस्ट हो सकती है। जानकारों के मुताबिक एनएसई का मार्केट कैप करीब 17,980 करोड़ रुपए का है।
इस बीच, आईडीबीआई ने एनएसई में अपना 2 फीसदी हिस्सा 3,900 रपए प्रति शेयर के हिसाब से बेचा है। कहा जा रहा है कि एनएसई का आईपीओ आने पर आईडीबीआई और हिस्सा बेच सकता है। इससे पहले आईएफसीआई ने एनएसई के करीब 60 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।

पढ़ें- यूरोपीय संघ ने ब्रेक्सिट से ब्रिटेन को जल्द निकलने के लिए कहा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.