Move to Jagran APP

रफ्तार नहीं पकड़ रही कारों की बिक्री

कारों की बिक्री के लिहाज से अगस्त बहुत उत्साहजनक रहीं रहा। हालांकि इस दौरान कंपनियों का प्रदर्शन सुधरा, लेकिन कुछ मिलाकर कारों की बिक्री रफ्तार नहीं पक़़ड पाई। अब तक छोटी कारों के जरिए बाजार में अग्रणी स्थान रखने वाली कंपनियों ने रणनीति बदली है।

By Test1 Test1Edited By: Published: Tue, 01 Sep 2015 08:14 PM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2015 08:27 PM (IST)
रफ्तार नहीं पकड़ रही कारों की बिक्री

नई दिल्ली (नेशनल ब्यूरो)। कारों की बिक्री के लिहाज से अगस्त बहुत उत्साहजनक रहीं रहा। हालांकि इस दौरान कंपनियों का प्रदर्शन सुधरा, लेकिन कुछ मिलाकर कारों की बिक्री रफ्तार नहीं पक़़ड पाई। अब तक छोटी कारों के जरिए बाजार में अग्रणी स्थान रखने वाली कंपनियों ने रणनीति बदली है।

loksabha election banner

मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स ने 'कम्फर्ट जोन' से निकलकर बड़ी एसयूवी के जरिए आगे बढ़ने का फैसला किया है। मारुति सुजुकी इंडिया के सीईओ व एमडी केनिची आयुकावा ने कहा कि भारतीय कार बाजार परिपक्व हो रहा है। हमें ग्राहकों के बदलती पसंद के मुताबिक वाहन लाने होंगे। कंपनी ने पिछले माह एस क्रॉस पेश किया है। मंगलवार को हाइब्रिड सियाज लांच की गई है। कंपनी फरवरी, 2016 तक दो और प्रीमियम कारें लांच करने की तैयारी में है। असल में मारति की छोटी कारों की बिक्री लगातार घट रही है। अगस्त में अल्टो और वैगन आर जैसी कारों की बिक्री महज 8.6 फीसदी बढ़ी। मारुति की सभी कारों की बिक्री पिछले माह 6.4 फीसदी बढ़ी है। इस दौरान कंपनी ने 1,06,781 कारें बेची। यही हाल देश की दूसरी सबसे ब़़डी कार कंपनी हुंडई मोटर का है। हुंडई ने जुलाई में नई प्रीमियम एसयूवी क्रेटा लांच की थी।

इसकी तगड़ी मांग की बदौलत अगस्त में कंपनी ने भारत में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री की। इस महीने हुंडई ने घरेलू बाजार में 40,505 कारें बेची। कंपनी की छोटी कारों इऑन और सैंट्रो की बिक्री लगातार कम हो रही है, जबकि नई लांच इलिट आई20 व क्रेटा के लिए 6-9 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। कंपनी अगले दो--तीन साल में मौजूदा कारों की सीरीज पूरी तरह बदलने जा रही है। टाटा मोटर्स पिछले सात--आठ महीनों में तीन नई कारें लांच कर चुकी है। इसका असर बिक्री पर दिख रहा है। पिछले दो वषर्षो से मंदी की गिरफ्त में रही इस कंपनी की पैसेंजर कारों की बिक्री बढ़ने लगी है। अगस्त में इसकी बिक्री 19 फीसदी बढ़ी । अन्य कार कंपनियों के लिए अगस्त कुछ खास नहीं रहा। प्रतीक्षित जैज मॉडल लांच करने के बावजूद होंडा की बिक्री पिछले माह 6.4 फीसदी घट गई। इस दौरान टोयोटा किर्लोस्कर की कारों की बिक्री महज एक फीसदी बढ़ पाई।

तेज विकास दर की उम्मीदें टूटीं

सुस्त हुई रफ्तार, 7 फीसद रही देश की आर्थिक विकास दर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.