Move to Jagran APP

तिमाही नतीजे: एचडीएफसी का मुनाफा 13 फीसदी बढ़ा, आईटीसी ने भी दर्ज की बढ़त

तिमाही नतीजों के सीजन में आज देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी और एचयूएल ने अपने नतीजे पेश किये

By Surbhi JainEdited By: Published: Wed, 26 Oct 2016 04:40 PM (IST)Updated: Wed, 26 Oct 2016 05:23 PM (IST)
तिमाही नतीजे: एचडीएफसी का मुनाफा 13 फीसदी बढ़ा, आईटीसी ने भी दर्ज की बढ़त

नई दिल्ली: तिमाही नतीजों के सीजन में आज देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी और एचयूएल ने अपने नतीजे पेश किये। वहीं हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी ने भी अपने नतीजे जारी किये। शेयर बाजार की चाल दिग्गज कंपनियों के नतीजों से तय होती थी। इसी के चलते दिग्गज कंपनियों के खराब नतीजों की वजह से शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली। जानिए कैसे रहे आज जारी हुए दिग्गज कंपनियों के नतीजे।

एचडीएफसी का मुनाफा 13.8 फीसदी बढ़ा

वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में एचडीएफसी का मुनाफा 13.8 फीसदी बढ़कर 1827 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं बीते वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एचडीएफसी का मुनाफा 1604.6 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में एचडीएफसी की आय 9.6 फीसदी बढ़कर 8063 करोड़ रुपए पर पहुंच गई जबकि बीते वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एचडीएफसी की आय 7359 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एचडीएफसी की प्रोविजनिंग 340 करोड़ रुपए से घटकर 95 करोड़ रुपए रही है, जबकि बीते साल इसी तिमाही में प्रोविजनिंग 52 करोड़ रुपए रही थी। एचडीएफसी के मुताबिक 30 सितंबर 2016 तक लोन ग्रोथ 15.7 फीसदी बढ़कर 2.75 लाख करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की पहली छमाही में कर्ज बांटने की ग्रोथ 20 फीसदी रही है। जुलाई-सितंबर तिमाही में 1939 करोड़ रुपये के कर्ज की बिक्री की गई है।

आईटीसी का मुनाफा 10.5 फीसदी बढ़ा:

वित्त वर्ष 2016-2017 की दूसरी तिमाही में आईटीसी का मुनाफा 10.5 फीसदी बढ़कर 2500 करोड़ रुपए हो गया। वहीं बीते वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में आईटीसी का मुनाफा 2262.5 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आईटीसी की आय भी 8 फीसदी बढ़कर 13616 करोड़ रुपए हो गई है जबकि बीते वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में आईटीसी की आय 12611 करोड़ रुपए रही थी। वहीं साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में आईटीसी का एबिटडा (ब्याज, टैक्स और अवमूल्यन से पहले कंपनी को होने वाली आय) 3383 करोड़ रुपए से बढ़कर 3630 करोड़ रुपए रही। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में आईटीसी का एबिटडा मार्जिन 26.8 फीसदी से घटकर 26.7 फीसदी रहा। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में आईटीसी के सिगरेट कारोबार की आय 7963 करोड़ रुपए से बढ़कर 8528 करोड़ रुपए रही।

केनरा बैंक का मुनाफा 32 फीसदी घटा:

वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में केनरा बैंक का मुनाफा 32 फीसदी घटकर 357 करोड़ रुपए हो गया है। बीते वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में केनरा बैंक का मुनाफा 528.86 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में केनरा बैंक की ब्याज आय 7 फीसदी घटकर 2442 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में केनरा बैंक की ब्याज आय 2646.5 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में केनरा बैंक का ग्रॉस एनपीए 9.71 फीसदी से बढ़कर 9.82 फीसदी रहा। हालांकि तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में केनरा बैंक का नेट एनपीए बिना बदलाव के 6.69 फीसदी ही रहा है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.