सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन हसीनाओं को पसंद है सिर्फ गुलाबी रंग, कुछ यूं सजी हैं इनकी सवारी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 11 Jan 2014 10:23 AM (IST)

    हॉलीवुड के सितारे हमेशा से अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल, शानदार कारों और चकाचौंध भरी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। विशेषकर हॉलीवुड की अभिनेत्रियां। जितनी हॉट पर पर्दे पर नजर आती हैं उतनी ही सड़कों पर फर्राटा भरती उनकी सवारियां हॉट रहती हैं। कार निर्माता कंपनियां भी उनके इस खास अंदाज को पुरा करने के लिए गाड़ियों को मॉडीफाइ करती हैं। इस वक्त हॉलीवुड में पिंक यानी की गुलाबी रंग की कारों का खुब चलन है और कंपनियां भी इनकी मांग को पूरा

    Hero Image

    नई दिल्ली। हॉलीवुड के सितारे हमेशा से अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल, शानदार कारों और चकाचौंध भरी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। विशेषकर हॉलीवुड की अभिनेत्रियां। जितनी हॉट पर पर्दे पर नजर आती हैं उतनी ही सड़कों पर फर्राटा भरती उनकी सवारियां हॉट रहती हैं। कार निर्माता कंपनियां भी उनके इस खास अंदाज को पुरा करने के लिए गाड़ियों को मॉडीफाइ करती हैं। इस वक्त हॉलीवुड में पिंक यानी की गुलाबी रंग की कारों का खुब चलन है और कंपनियां भी इनकी मांग को पूरा करने में लगी हैं। हॉलीवुड की अभिनेत्रियां अब पिंक रंग की कारों में सफर करना ज्यादा पसंद कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक समय था जब हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ही अपने गुलाबी रंग के बेंटले में सफर करती थीं लेकिन उन्हीं के नक्शे कदम पर कई हसीनाएं गुलाबी कार में जलवा दिखा रही हैं। उनकी इस कार की कीमत करीब 4,00,00 लाख डॉलर है। कंपनी की कार को पूरी तरह से कस्टमाइज किया है। इसका डैशबोर्ड पर डायमंड लगे हुए हैं। इस को बार्बी के अंदाज में बनाया गया है।

    क्या आप जानते हैं, लग्जरी कार पोर्शे का लोगो कैसे बना?

    टेलर स्विफ्ट की शानदार पिंक रंग की एसयूवी। टेलर आये दिन अपनी इस गुलाबी कार से जलवा दिखाती रहती है। पेरिस हिल्टन के पास कई लग्जरी कारों का एक बड़ा कलेक्शन है, लेकिन उनमे से यह पिंक बेंटले उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है।

    ये हैं 2014 में आने वाली सस्ती कारें! जानें क्या होगी इनकी कीमत

    कैटी प्राइज की बेहतरीन पिंक एसयूवी रैंज रोवर। लेकिन इस समय कैटी अपनी इस कार से बोर होती नजर आ रहीं हैं। वो अपनी पिंक कस्टमाईज रैंज रोवर एसयूवी को बेचना चाहती है। कैटी की पिंक एसयूवी की कीमत 1,00,000 डॉलर है। कैटी के पास सिर्फ पिंग एसयूवी ही नहीं पिंक स्कूटर भी है।

    मशहूर अमेरिकन रैपर निकी मिनाज भी गुलाबी परियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। जी हां, मिनाज के पास भी पेरिस की ही तरह पिंक रंग की बेहतरीन बेंटले कार मौजूद है। अमेरिकन सिंगर, मारिया कैरे के पास भी बेहद ही खुबसूरत गुलाबी रंग की कार मौजूद है। इसके अलावा, कई अन्य कंपनियों ने भी पिंक कलर की कारों को बाजार में उतारा है।

    पिंक फिएट 500 : बार्बी डॉल की 50 वर्षगांठ पर फिएट ने पिंक कलर की कार का एक स्पेशल एडिशन पेश किया था। इसकी खिड़की, एनटिना और हबकप को क्रिस्टल से सजाया गया है।

    पिंक हमर एच3 : ब्रिटेन में यह कार काफी ज्यादा पॉपुलर है। इसे बेबी पिंक कलर में पेश किया गया है। इसका इस्तेमाल शादियों और पार्टी में किया जाता है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें