Move to Jagran APP

ग्रीस संकट ने डराया बाजार को

ग्रीस संकट गहराने से भारतीय शेयर बाजार में सोमवार सुबह सेंसेक्स ने 600 प्वाइंट तक का गोता लगाया। निफ्

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Published: Tue, 30 Jun 2015 11:21 AM (IST)Updated: Tue, 30 Jun 2015 02:29 PM (IST)
ग्रीस संकट ने डराया बाजार को

मुंबई। ग्रीस संकट गहराने से भारतीय शेयर बाजार में सोमवार सुबह सेंसेक्स ने 600 प्वाइंट तक का गोता लगाया। निफ्टी में भी 175 प्वाइंट की गिरावट देखी। न सिर्फ भारतीय बाजार लेकिन दुनिया भर के बाजारों में ग्रीस संकट के कारण गिरावट देखने को मिली। लेकिन दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शानदार रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 450 प्वाइंट की रिकवरी आई। सेंसेक्स 166.7 प्वाइंट गिरकर 27,645 और निफ्टी 62.7 प्वाइंट गिरकर 8318 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स गिरकर 27209 के स्तर तक और निफ्टी 8195 के स्तर तक पहुंच गए थे। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी रिकवर होकर 1.5 फीसदी नीचे बंद हुए। वित्त सचिव राजीव महर्षि के भारत पर सीधे असर न होने के बयान के बाद बाजार संभला।

loksabha election banner

तस्वीरों में देखें ग्रीस पर छाया दिवालिया होने का संकट

बाजार की रिकवरी में सबसे बड़ा योगदान एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों ने दिया। एचयूएल, आईटीसी, एल एंड टी और टीसीएस जैसे शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार को सहारा मिला।लेकिन बाकि सभी सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए। रियल्टी, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल ऑटो, मेटल, फार्मा इंडेक्स में 1.25 से 2.25 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इसी तरह टेक महिंद्रा के शेयर में करीब 7.19 फीसदी की गिरावट देखी गई।

इन सेक्टर में गिरावट

आईटी - 2.01 फीसदी

रियल्टी - 2.01 फीसदी

पीएसयू बैंक इंडेक्स- 1.77 फीसदी

मेटल इंडेक्स- 1.56 फीसदी

ऑटो इंडेक्स- 1.45 फीसदी

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयर

हिंडाल्को- 3.55 फीसदी

एसबीआई- 2.08 फीसदी

सन फार्मा- 2.03 फीसदी

मारूति सुजुकी- 1.93 फीसदी

टाटा मोटर्स- 1.76 फीसदी

क्यों गिरा बाजार

ग्रीस की कर्जदारों के साथ बातचीत असफल होने के बाद ग्रीस के डिफॉल्ट होने और यूरो जोन बाहर होने का खतरा बढ़ गया। ग्रीस को मंगलवार तक इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड 107 अरब डॉलर का कर्ज चुकाना है। कर्ज नहीं चुकाने से ग्रीस डिफॉल्ट हो जाएगा। इसके चलते पूरे यूरोपियन यूनियन में संकट गहरा जाएगा।

पूरे विश्व के बाजारों में गिरावट

ग्रीस के संकट का असर विश्व के दूसरे बाजारों पर भी देखने को मिला। चीन और जापान के शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई। जापान का निकेई 3 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 3.4 फीसदी नीचे बंद हुआ। हेंग शेंग में भी 2.7 फीसदी की गिरावट रही। इसी तरह यूरोपीय बाजारों में कैक, डेक्स और एफटीएसई में भी गिरावट देखी गई।

तत्कालिक असर
-सेंसेक्स 600 अंक लुढ़ककर फिर संभला
-अंत में यह 166 अंकों की गिरावट के साथ बंद
-रुपया 20 पैसा कमजोर, मगर सराफा बाजार में तेजी

दीर्घकालिक प्रभाव
-सरकार को संस्थागत निवेशकों के देश से बाहर जाने का भय
-वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक रखे हुए हैं हालात पर पैनी नजर
-डॉलर और यूरो के प्रभावित होने से भारत को ज्यादा चिंता
-विदेश से कर्ज ले चुकी घरेलू कंपनियों पर बढ़ सकता है बोझ

ग्रीस संकट से हम वैसे ही निपटने को तैयार हैं, जैसे कि अन्य देश। भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका सीधा कोई खास नहीं पड़ेगा।
-अरविंद सुब्रमणियन, प्रमुख आर्थिक सलाहकार

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.