Move to Jagran APP

बाजार में गिरावट, 26000 के स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज किया गया। सरकार की ओर से जीएएआर पर सफाई न आने से सुबह से छाई सुस्ती के बाद दोपहर के कारोबारी सत्र के दौरान बाजार निचले स्तरों के करीब पहुंच गया। सेंसेक्स 265 अंक टूटकर 26000 के स्तर पर पहुंचा जबकि निफ्टी 7750 के नीचे फिसला।

By Edited By: Published: Fri, 25 Jul 2014 10:04 AM (IST)Updated: Fri, 25 Jul 2014 03:06 PM (IST)
बाजार में गिरावट, 26000 के स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज किया गया। सरकार की ओर से जीएएआर पर सफाई न आने से सुबह से छाई सुस्ती के बाद दोपहर के कारोबारी सत्र के दौरान बाजार निचले स्तरों के करीब पहुंच गया। सेंसेक्स 265 अंक टूटकर 26000 के स्तर पर पहुंचा जबकि निफ्टी 7750 के नीचे फिसला।

loksabha election banner

दोपहर 2:30 बजे, सेंसेक्स 214 अंक गिरकर 26058 और निफ्टी 59 अंक गिरकर 7771 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट बढ़कर 1.6-2 फीसदी हो गई है।

रियल्टी शेयर 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़के हैं। पावर और मेटल करीब 2.5 फीसदी टूटे हैं। ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, बैंक, आईटी, तकनीकी शेयर 2-1 फीसदी गिरे हैं।

गिरावट भरे बाजार में हेल्थकेयर शेयरों में 1.2 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। एफएमसीजी शेयरों में हल्की बढ़त है। निफ्टी शेयरों में विप्रो, जिंदल स्टील, बीएचईएल, डीएलएफ, केर्न इंडिया, हिंडाल्को, अंबुजा सीमेंट्स, आईडीएफसी, टाटा पावर, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, टाटा स्टील, बैंक ऑफ बड़ौदा 4.6-2 फीसदी टूटे हैं।

दिग्गजों में लुपिन, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचयूएल, डॉ रेड्डीज, एचडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम 3-1.2 फीसदी चढ़े हैं। मिडकैप शेयरों में टीवीएस मोटर, जेपी इंफ्रा, बायोकॉन, सेंचुरी, एचटी मीडिया 10.5-6 फीसदी टूटे हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में सेंचुरी एंका, एवीटी नैचुरल, कैन फिन होम्स, एनडीटीवी, पैनेशिया बायोटेक 11-7 फीसदी लुढ़के हैं।

इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में सुस्त कारोबार नजर आया। एसएंडपी 500 फिर से नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं, डाओ जोंस और नैस्डैक कंपोजिट में गिरावट दर्ज हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.