सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रसोई पर महंगाई की मार, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दाम में इजाफा

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2016 02:19 PM (IST)

    डीजल और पेट्रोल की कीमतों में इजाफे के बाद एयर टरबाइन फ्यूल और नॉन सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी हो गयी है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने विमान ईंधन और एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी की है। सरकार ने एविशन टरबाइन फ्यूल (ATF) यानी विमान ईंधन में 9.2 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में 21 रुपए का इजाफा किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए आज से आप को कहां होगा फायदा, कहां उठाना होगा नुकसान

    सरकार के इस फैसले के बाद बिना सब्सिडी वाले एलपीजी के दाम बढ़ने से सिलेंडर 21 रुपये महंगा हो जाएगा। हालांकि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया।

    डीजल-पेट्रोल की कीमतें भी बढ़ीं

    अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की बढ़ोतरी को देखते हुए एक बार फिर से डीजल और पेट्रोल के दामों में इजाफा किया गया है। पेट्रोल 2 रूपये 58 पैसे जबकि डीजल 2 रूपये 26 पैसे कर दिया गया है। नई कीमत मंगलवार की रात से लागू हो चुकी है।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल पहली बार 50 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गया है। जिसके बाद से लगातार बाजार विशेषज्ञ इसके दाम बढाये जाने की संभावना जता रहे थे। पेट्रोल और डीजल के दाम में इस महीने में ये दूसरी बार बढ़ोतरी है।

    इसके पहले 16 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपये 7 पैसे और डीजल की कीमतों में 1 रुपये 90 पैसे का इजाफा किया गया था। 17 फरवरी को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया था। तब पेट्रोल के दाम 32 पैसे प्रति लीटर कम किए गए थे, जबकि डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था। पेट्रोलियम की कीमतों में इस ताजा बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 65.60 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं डीजल की कीमत 53.93 रुपए प्रति लीटर हो गई।

    कच्चा तेल 6 माह के उच्चतम स्तर पर

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें