Move to Jagran APP

भारती इंफ्राटेल को शानदार मुनाफा

भारती समूह की टावर कारोबार इकाई भारती इंफ्राटेल का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 64 फीसद बढ़कर 472 करोड़ रुपये हो गया। टावरों का इस्तेमाल और अन्य आय बढ़ने से कंपनी के लाभ में यह इजाफा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 2

By Edited By: Published: Fri, 25 Apr 2014 09:17 AM (IST)Updated: Fri, 25 Apr 2014 09:20 AM (IST)
भारती इंफ्राटेल को शानदार मुनाफा

नई दिल्ली। भारती समूह की टावर कारोबार इकाई भारती इंफ्राटेल का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 64 फीसद बढ़कर 472 करोड़ रुपये हो गया। टावरों का इस्तेमाल और अन्य आय बढ़ने से कंपनी के लाभ में यह इजाफा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 287 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

loksabha election banner

भारती एयरटेल की 80 फीसद हिस्सेदारी वाली इस कंपनी की आय मार्च तिमाही में चार फीसद बढ़कर 2,790 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह आय 2,674 करोड़ रुपये रही थी। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के टावरों पर एंटीना और अन्य उपकरण लगाने वाले ऑपरेटरों की प्रति टावर औसत संख्या दो से ज्यादा हुई है। साथ ही कंपनी की अन्य बढ़कर 144.5 करोड़ रुपये हो गई। कुल आय में इसकी हिस्सेदारी 5.4 फीसद रही। पूरे वित्त वर्ष 2013-14 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,518 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले साल यह लाभ 1,003 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन वर्ष में कंपनी की आय पांच फीसद बढ़कर 10,827 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल 10,272 करोड़ रुपये रही थी।

एसीसी का मुनाफा लुढ़का

सीमेंट उत्पादक एसीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 8.67 फीसद घटकर 400 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 438 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कोयला, फ्लाई एश और जिप्सम की लागत में इजाफा होने से मुनाफे में यह कमी आई है। मार्च तिमाही में कंपनी की बिक्री 64.8 लाख टन पर स्थिर रही। हालांकि कारोबार बढ़कर 2,967 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,906 करोड़ रुपये रहा था।

साउथ इंडियन बैंक का लाभ घटा

केरल स्थित साउथ इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 19 फीसद घटकर 124.60 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 153.83 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बैंक की आय बढ़कर 1,399.18 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,286.37 करोड़ रुपये रही थी। पूरे वित्त वर्ष 2013-14 में बैंक का शुद्ध लाभ 1.04 फीसद बढ़कर 507.50 करोड़ रुपये हो गया। वहीं आय 12.9 फीसद बढ़कर 5,383.53 करोड़ रुपये हो गई।

इंफोटेक का मुनाफा उछला

इंफोटेक एंटरप्राइजेस का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 29 फीसद बढ़कर 70 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह मुनाफा 54 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 28 फीसद बढ़कर 595 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह आय 464 करोड़ रुपये रही थी।

पढ़ें : मोबाइल पर फेसबुक का धमाल, आय में 71 फीसद का इजाफा

पढ़ें : एचडीएफसी बैंक का मुनाफा उछला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.