Move to Jagran APP

बिहार के सिंघम की पत्नी, ससुर हैं महाराष्ट्र के मंत्री

'सिंघम' नाम से फेमस आईपीएस ऑफिसर शिवदीप वामन राव लांडे जल्द ही महाराष्ट्र आने वाले हैं। पिछले 10 सालों से बिहार में तैनात लांडे ने गृह मंत्रालय को अपने इंटरस्टेट डेपुटेशन (ट्रांसफर) की अर्जी भेजी है।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Thu, 10 Mar 2016 04:31 AM (IST)Updated: Thu, 10 Mar 2016 04:36 AM (IST)
बिहार के सिंघम की पत्नी, ससुर हैं महाराष्ट्र के मंत्री

पुणे'सिंघम' नाम से फेमस आईपीएस ऑफिसर शिवदीप वामन राव लांडे जल्द ही महाराष्ट्र आने वाले हैं। पिछले 10 सालों से बिहार में तैनात लांडे ने गृह मंत्रालय को अपने इंटरस्टेट डेपुटेशन (ट्रांसफर) की अर्जी भेजी है। लांडे की शादी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और पुणे के पुरंदर से एमएलए विजय शिवतारे की बेटी ममता से हुई है। मंत्री शिवतारे ने भी उनके ट्रांसफर की पुष्टि कर दी है।

loksabha election banner

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद शिवदीप ने मुंबई में रहकर यूपीएससी की तैयारी की।
- इस दौरान उनका एक बड़ा फ्रेंड सर्कल बन गया था। बिहार में तैनात होने के बावजूद शिवदीप अक्सर मुंबई अपने फ्रेंड्स से मिलने आते थे।
- शिवदीप द्वारा किए गए कामों की चर्चा बिहार समेत पूरे महाराष्ट्र में हो रही थी। कई महाराष्ट्रियन युवतियां भी उनकी फैन बन गई थीं।
- एक फ्रेंड के घर पर आयोजित पार्टी में शिवदीप और ममता की पहली मुलाकात हुई।
- यह मुलाकात आगे चलकर पहले प्यार और फिर शादी में बदल गई।
- ममता की स्कूलिंग मुंबई में हुई है। उनका बचपन एक साधारण चाॅल में बीता।
- दोनों की शादी दो साल पहले 2 फरवरी 2014 को मुंबई में हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है।

मंत्री ने की ट्रांसफर की पुष्टि
- एक साधारण परिवार से आने वाले शिवतारे ने कंस्ट्रक्शन बिजनेस से जुड़ने के बाद तरक्की की।
- एनसीपी प्रमुख शरद पवार के कहने पर वे राजनीति में आए। कुछ साल तक उनके साथ रहने के बाद उन्होंने शिवसेना जॉइन कर ली।
- शिवसेना में शामिल होने के बाद वे विधायक बने और आज बीजेपी-शिवसेना की गठबंधन वाली सरकार में जलसंपदा राज्यमंत्री हैं।
- शिवदीप के ससुर और मंत्री शिवतारे ने शिवदीप के महाराष्ट्र आने के सवाल पर कहा, "उन्होंने बिहार जैसे प्रदेश में आतंक को खत्म करने का काम किया। अब महाराष्ट्र को इनकी जरुरत है।"
- लांडे के पास क्राइम कंट्रोल का एक लंबा एक्सपीरियंस है। मैं चाहता हूं कि वे एटीएस और क्राइम डिपार्टमेंट जैसे विभाग में काम करें।"
- सूत्रों की माने तो शिवदीप मुंबई की अपराध शाखा या महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) से जुड़ सकते हैं।

कौन हैं शिवदीप लांडे?
-1976 में विदर्भ के अकोला जिले में पैदा हुए शिवदीप लांडे पटना, अररिया, पूर्णिया और जमालपुर में रह चुके हैं।
- किसान परिवार में जन्में शिवदीप ने बड़ी प्रतिकूल स्थिति में शिक्षा पूरी की है।
- 2006 में आईपीएस में चयन के बाद उन्हें बिहार कैडर मिला। वहां के नक्सलग्रस्त क्षेत्र में उनकी ट्रेनिंग हुई।
- रोहतास एसपी रहते हुए शिवदीप ने अवैध माइनिंग के कारोबार को ध्वस्त कर दिया था।
- वहीं, महिला का रूप बनाकर उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर को पकड़ने के मामले में वे विवाद में भी आए थे।
- शहर के बीचो-बीच 3 शराबियों से एक युवती को बचा कर भी वे हीरो बन गए थे।
- शिवदीप अपनी दबंग स्टाइल की वजह से बिहार के युवाओं में फेमस हैं। उन्हें 'दबंग' और 'सिंघम' के नाम से जाना जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.