Move to Jagran APP

पांच साल बाद भी नहीं बदली मतगणना की तारीख

गजब का संयोग है, लोकतंत्र के महापर्व को पांच साल बीत गए लेकिन मतगणना की तारीख नहीं बदली। बानगी के तौर पर वाराणसी संसदीय क्षेत्र में वर्ष 2009 बनाम लोस चुनाव-2014 की मतगणना तारीखों पर नजर डालें तो यह बात साफ हो जाएगी। 17 मई को ही होगा भाग्य का फैसला 2009 के लोकसभा चुनाव की मतगणना 16 मई को

By Edited By: Published: Wed, 16 Apr 2014 07:37 AM (IST)Updated: Wed, 16 Apr 2014 10:06 AM (IST)
पांच साल बाद भी नहीं बदली मतगणना की तारीख
पांच साल बाद भी नहीं बदली मतगणना की तारीख

जागरण संवाददाता, वाराणसी। गजब का संयोग है, लोकतंत्र के महापर्व को पांच साल बीत गए लेकिन मतगणना की तारीख नहीं बदली। बानगी के तौर पर वाराणसी संसदीय क्षेत्र में वर्ष 2009 बनाम लोस चुनाव-2014 की मतगणना तारीखों पर नजर डालें तो यह बात साफ हो जाएगी।

loksabha election banner

17 मई को ही होगा भाग्य का फैसला

2009 के लोकसभा चुनाव की मतगणना 16 मई को शुरू हुई थी जबकि वर्ष 2014 में भी 16 मई को ही मतगणना शुरू होगी। इस तरह से दोनों चुनावों के मतगणना की तारीख एक ही पड़ी है। तब दूसरे दिन 17 मई को दोपहर बाद तक परिणाम सामने आ गया था, कुछ उतनी ही देर में अबकी बार भी 17 मई को रिजल्ट सामने आ जाएगा।

महीनेभर नहीं करना पड़ेगा इंतजार1यह अलग बात है कि 2009 के लोक सभा चुनाव के पहले चरण में वाराणसी संसदीय क्षेत्र में मतदान 17 अप्रैल को हुए थे जबकि वर्ष 2014 का चुनाव आखिरी चरण में 17 अप्रैल से नामांकन पत्रों के दाखिले के साथ शुरू होगा। यह प्रक्रिया 24 अप्रैल तक चलेगी। मतगणना 16 मई होने की वजह से वोट देने के बाद रिजल्ट के लिए पिछली बार की तरह एक महीने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 2014 का मतदान 12 मई को होने से वोट डालने के मात्र पांच बाद ही नतीजा सामने आ जाएगा।

पीएम उम्मीदवार से मुकाबला रोचक

2009 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के डा. मुरली मनोहर जोशी के मुकाबले मुख्तार अंसारी जो बसपा के उम्मीदवार थे। 2014 में भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी संग आप संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मैदान में उतरने से मुकाबला रोचक हो गया है। दूसरी तरफ कांग्रेस के बैनर तले चुनाव लड़ रहे अजय राय 2009 में सपा के बैनर तले मैदान में उतरे थे। 2009 में कांग्रेस के डा. राजेश मिश्र थे। 2014 में बसपा से चुनाव लड़ रहे विजय प्रकाश जायसवाल 2009 में अपना दल के प्रत्याशी थे।

मात्र 17211 मतों से डा. जोशी जीते

2009 के चुनाव में भाजपा के डा. मुरली मनोहर जोशी मात्र 17211 मतों के अंतर से जीते थे। डा. जोशी को 203122 मत मिले थे जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के मुख्तार अंसारी को 185911 मत हासिल हुए थे। सपा के अजय राय को 123874, कांग्रेस के डा. राजेश मिश्र को 66386 तथा अपनादल के विजय प्रकाश जायसवाल को 65912 मत पाकर संतोष करना पड़ा था।

पढ़ें: प्रियंका का वरुण पर विश्वासघात का आरोप

पढ़ें: 121 सीटों के लिए थमा चुनाव प्रचार का शोर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.