Move to Jagran APP

24 को भद्राकाल में मोदी करेंगे नामांकन

प्राचीन शिवनगरी काशी, जहां अमूमन हर काम शुभ-अशुभ की कसौटी पर कसकर किया जाता हो, वहां चुनाव जैसे बड़े मसले पर तो बात ही क्या। ऐसे में यह बात लोगों के गले नहीं उतर रही कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को अशुभ माने जाने वाले भद्राकाल में नामांकन करेंगे। हालांकि राजनीति, शिक्षा, धर्म, विज्ञान व कला के महारथियों को अब भी विश्वास है कि नमो इस तिथि में परिवर्तन करेंगे और किसी शुभ घड़ी में पर्चा भरेंगे।

By Edited By: Published: Sun, 20 Apr 2014 10:34 AM (IST)Updated: Mon, 21 Apr 2014 01:28 AM (IST)
24 को भद्राकाल में मोदी करेंगे नामांकन
24 को भद्राकाल में मोदी करेंगे नामांकन

वाराणसी [जासं]। प्राचीन शिवनगरी काशी, जहां अमूमन हर काम शुभ-अशुभ की कसौटी पर कसकर किया जाता हो, वहां चुनाव जैसे बड़े मसले पर तो बात ही क्या। ऐसे में यह बात लोगों के गले नहीं उतर रही कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को अशुभ माने जाने वाले भद्राकाल में नामांकन करेंगे। हालांकि राजनीति, शिक्षा, धर्म, विज्ञान व कला के महारथियों को अब भी विश्वास है कि नमो इस तिथि में परिवर्तन करेंगे और किसी शुभ घड़ी में पर्चा भरेंगे।

prime article banner

हालांकि इन सब कयासों को दरकिनार कर रविवार को काशी आए भाजपा के प्रदेश प्रभारी अमित शाह के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने स्पष्ट कर दिया कि नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को ही अपना नामांकन पत्र भरेंगे। नलिन ने कहा कि मोदी को पूरे देश में अपार जनसमूह का समर्थन हासिल है। नामांकन पत्र दाखिल करना एक राजनीतिक काम है। मोदी जी के नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि का निर्णय सोच-विचारकर लिया गया है, इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा। गौरतलब है कि मोदी लंबे समय से विपक्षी दलों द्वारा खुद पर लगाए जा रहे कट्टरवादी होने केआरोपों को खारिज करते रहे हैं। नामांकन शुभ या अशुभ मुहूर्त में करने को लेकर उठ रहे सवालों पर भी भाजपा ने सकारात्मक रुख अपनाया है। पार्टी ने नामांकन तिथि के बहाने यह दर्शाने की कोशिश की है कि नरेंद्र मोदी न तो लकीर के फकीर हैं, न कट्टरवादी और न ही अंधविश्वासी। अखिल भारतीय विद्वत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य कामेश्वर उपाध्याय के अनुसार 24 अप्रैल को भद्राकाल है, इसको विनाशकारिणी माना गया है। इस तिथि पर संपन्न कायरें के सार्थक परिणाम नहीं निकलेंगे।

पहले महापुरुषों की होगी पूजा फिर मोदी करेंगे रोड शो

वाराणसी। 24 अप्रैल को काशी में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के बाद रोड शो शुरू करेंगे नरेंद्र मोदी। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी नामांकन के आखिरी दिन अपना परचा दाखिल करेंगे। नमो के नामांकन जुलूस को ऐतिहासिक बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व भाजपा से लगायत अन्य आनुषांगिक संगठनों ने पूरी ताकत झोंक दी है।

पटेल की प्रतिमा से रोड शो

मोदी का नामांकन जुलूस सुबह 9 बजे रोड शो के रूप में मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा से शुरू होगा। यह जुलूस तेलियाबाग, अंधरापुल होते हुए कैण्टोमेंट स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा तक जाएगा। रोड शो मार्ग में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं, व्यापार मंडलों व स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य नमो का स्वागत करेंगे।

कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

चुनाव प्रभारी अशोक धवन के अनुसार महानगर व जिले के कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ सुबह 8 बजे मलदहिया चौराहे पर पहुंचेंगे। जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों रोहनिया व सेवापुरी की प्रत्येक ग्राम सभा से कार्यकर्ता नामांकन जुलूस में पहुंचेंगे। चूंकि अपना दल के साथ भाजपा का गठबंधन है इसलिए अपना दल के कार्यकर्ता व उनके समर्थक बड़ी संख्या में मोदी के नामांकन जुलूस में शिरकत करेंगे। जुलूस के कैंटोमेंट स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर पहुंचने के पश्चात नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

जुलूस में दिखाएंगे दम

नरेंद्र मोदी के नामांकन जुलूस में भाजपा दम दिखाएगी। कांग्रेस, सपा व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन जुलूस की तुलना में नमो के जुलूस में भीड़ जुटाने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए संघ परिवार तो पूरी तरह सक्रिय है ही, भाजपा ने भी अपने आनुषांगिक संगठनों को दायित्व सौंप दिए हैं।

बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे

मीडिया सेल के प्रमुख नवरतन राठी के अनुसार मोदी 24 अप्रैल को सुबह हेलीकाप्टर द्वारा बीएचयू स्थित हेलीपैड पर आएंगे, जहां से वे कार द्वारा सिंह द्वार पहुंचेंगे। वहां स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। तदंतर मोदी पुन: बीएचयू स्थित हेलीपैड पर आएंगे, जहां से वे हेलीकाप्टर द्वारा काशी विद्यापीठ हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से मोदी कार द्वारा मलदहिया चौराहा स्थित सरदार पटेल की मूर्ति के पास आएंगे, मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद रोड शो शुरू होगा।

खुली जीप में नामांकन करने निकलेंगे मोदी

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित नामांकन गुरुवार को तय होने के साथ ही इसे भव्य बनाने की हर कवायद शुरू हो गई है। प्रस्तावकों के चयन से लेकर नामांकन जुलूस तक को अद्वितीय बनाने की कोशिश की जा रही है। उम्मीद है जुलूस के समय मोदी खुली जीप में सवार होंगे। इस बाबत रविवार को भाजपा के प्रदेश प्रभारी अमित शाह व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने तैयारियों का जायजा लिया।

बैठक में तय किया गया कि जुलूस में काशी के हर धर्म के लोग शामिल होंगे। नामांकन से पहले नरेंद्र मोदी, पंडित मदन मोहन मालवीय व सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे। चुनाव संचालन समिति के प्रभारी अशोक धवन के अनुसार 24 अप्रैल को मलदहिया स्थित सरदार पटेल के प्रतिमा स्थल से नामांकन जुलूस, रोड शो के रूप में सुबह नौ बजे शुरू होगा। मोदी खुली जीप में सवार होंगे। जुलूस तेलियाबाग, अंधरापुल के रास्ते कैंट स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा तक जाएगा। वहां नमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

प्रस्तावकों पर अटकी सुई

संभावना है कि मोदी चार सेट में पर्चा दाखिल करेंगे। काशी की पहचान व गरिमा के अनुरूप प्रस्तावकों में काशीराज घराने का कोई सदस्य, डोमराज परिवार का कोई सदस्य, पंडित मदन मोहन मालवीय के वंशज, संगीत घराने के वंशज, चाय-पान वालों व बुनकर परिवार में से चार चुना जाएगा। इस बाबत फैसला सोमवार को होगा।

लोकसभा चुनाव से संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.