Move to Jagran APP

तरह-तरह के टूरिस्ट जिनकी मौज़ूदगी आपको हंसने पर मजबूर कर दे

छुट्टियों में जब भी आप किसी पर्यटन स्थल पर घूमने जाते हैं तो वहां आपको अपने आसपास कुछ ऐसे भी लोग ज़रूर नज़र आते होंगे जिनकी मौज़ूदगी आपको हंसने पर मजबूर कर देती है।

By Sakhi UserEdited By: Published: Mon, 05 Jun 2017 05:25 PM (IST)Updated: Thu, 22 Jun 2017 03:44 PM (IST)
तरह-तरह के टूरिस्ट जिनकी मौज़ूदगी आपको हंसने पर मजबूर कर दे
तरह-तरह के टूरिस्ट जिनकी मौज़ूदगी आपको हंसने पर मजबूर कर दे

छुट्टियों में जब भी आप किसी पर्यटन स्थल पर घूमने जाते हैं तो वहां आपको अपने आसपास कुछ ऐसे भी लोग ज़रूर नज़र आते होंगे जिनकी मौज़ूदगी आपको हंसने पर मजबूर कर देती है। आइए यहां मिलते हैं, कुछ ऐसे ही दिलचस्प लोगों से। 

prime article banner

अति उत्साही

ऐसे लोग अपनी छुट्टियों का सही इस्तेमाल करना बखूबी जानते हैं। घूमने के लिए ये बहुत पहले से तैयारी करने में यकीन नही रखते। इस श्रेणी में ज्य़ादातर बैचलर्स शामिल होते हैं, जो हर वीकेंड पर अपने ही जैसे उत्साही दोस्तों के साथ मिलकर आसपास स्थित टूरिस्ट डेस्टिनेशन का रुख्  कर लेते हैं। ट्रेकिंग और वॉटर राफ्टिंग जैसे एडवेंचर स्पोट्र्स इन्हें खासतौर पर पसंद आते हैं। इनका छोटा सा ट्रैवल बैग हमेशा तैयार रहता है। ऐसे लोग सही मायने में घूमना एंजॉय करते हैं और यात्रा के दौरान होने वाली छोटी-छोटी परेशानियों से ज़रा भी नहीं घबराते।  

गूगल ज्ञानी 

कहीं भी घूमने जाने से पहले ऐसे लोग बाकायदा गहरी रिसर्च और तैयारी करते हैं। इसके लिए ये इंटरनेट के सर्च इंजन गूगल का बखूबी   इस्तेमाल करते हैं। ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों से इन्हें विशेष लगाव होता है और कहीं भी जाने से पहले ऐसे लोग वहां के बारे में गहन अध्ययन करते हैं। जब ये अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचते हैं तो किसी प्रोफेशनल टूरिस्ट गाइड की तरह अपने परिवार के सभी सदस्यों को उस ऐतिहासिक स्थल से जुड़ी कहानियां सुना रहे होते हैं।

इस श्रेणी में अधिकतर बुज़ुर्ग शामिल होते हैं, जो तीर्थ स्थलों में ज्य़ादा दिलचस्पी रखते हैं। ऐसे लोग आमतौर पर हमउम्र दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों की सामूहिक यात्रा के लिए निकलते हैं। भक्ति-रस से सराबोर ये लोग पूरे रास्ते भजन-कीर्तन में लीन रहते हैं। यात्रा से लौटने के बाद ये अपने दोस्तों और परिचितों के बीच प्रसाद बांटना नहीं भूलते। 

इस श्रेणी में अधिकतर बुज़ुर्ग शामिल होते हैं, जो तीर्थ स्थलों में ज्य़ादा दिलचस्पी रखते हैं। ऐसे लोग आमतौर पर हमउम्र दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों की सामूहिक यात्रा के लिए निकलते हैं। भक्ति-रस से सराबोर ये लोग पूरे रास्ते भजन-कीर्तन में लीन रहते हैं। यात्रा से लौटने के बाद ये अपने दोस्तों और परिचितों के बीच प्रसाद बांटना नहीं भूलते। 

स्मार्ट ट्रैवलर

ऐसे लोग बहुत सोच-समझकर अपनी यात्रा की प्लैनिंग करते हैं। ऑनलाइन एयर टिकट बुकिंग साइट्स पर पैनी नज़र रखते हैं और जब भी सस्ते टिकट के ऑफर आते हैं, ये झटपट बुकिंग करा लेते हैं। ये अपने साथ ज्य़ादा सामान लेकर नहीं चलते। पर्यटन स्थलों पर शॉपिंग करते समय मोल-भाव करना नहीं भूलते। यात्रा के दौरान सफाई, सेहत और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं।  

सेल्फी प्रेमी

पर्यटकों की इस श्रेणी में ज्य़ादातर युवा पीढ़ी के लोग शामिल होते हैं, जो दर्शनीय स्थलों पर घूमने का

लुत्फ उठाने के बजाय हमेशा मोबाइल से सेल्फी लेने में मशगूल रहते हैं क्योंकि इन्हें सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस अपडेट करके ज्य़ादा से ज्य़ादा लाइक्स बटोरने की जल्दबाज़ी रहती है। अति उत्साह में आकर ये सुरक्षा के नियमों को भूल जाते हैं, जिससे कई बार ये दुर्घटनाओं के भी शिकार हो जाते हैं, फिर भी अपनी ऐसी आदतों से बाज़ नहीं आते।  

स्वच्छता के दुश्मन

अपने देश में ऐसे पर्यटकों को बहुत आसानी से देखा जा सकता है। ऐतिहासिक स्थलों की दीवारों पर अपना नाम लिखना, मनाही के बावज़ूद पार्क से फूल तोडऩा, जहां-तहां थूकना, नदियों में फूल और पैसे डालना आदि इनकी आदतों में शुमार होता है। ऐसे लोगों को कूड़ेदान से सख्त नफरत होती है। इसलिए ये जहां भी जाते हैं, वहां अपनी निशानी के तौर पर पानी की खाली बोतलें, प्लास्टिक बैग और फलों के छिलके जैसी चीज़ें छोड़ जाते हैं।

लव बर्ड

ऐसे पर्यटकों की अलग ही पहचान होती है। मेहंदी रचे हाथों वाली युवतियां बरबस सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। नई शादी का असर ऐसे जोड़ों के हर व्यवहार में झलकता  है। जहां दूसरे लोग शॉपिंग के दौरान मोल-भाव करने में सिर खपा रहे होते हैं, वहीं नवविवाहिताओं के पति मुसकुराते हुए पत्नी की हर फरमाइश पूरी करते नज़र आते हैं। शरमाती-इठलाती पत्नी भी इस मौके का पूरा फायदा उठाती है।

टूरिस्ट बस में सहयात्री भी इनके सरस वार्तालाप का पूरा लुत्फ उठाते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.