Move to Jagran APP

इन पौधों में मिला डेंगू और मलेरिया का इलाज

अब तक मच्छरों को दूर भगाने के लिए सामान्य रूप से गेंदे के फूल के पौधों को ही रामबाण उपाय माना जाता था, मगर इन पौधों के पास भी मच्‍छर नहीं फटकते।

By Pratibha Kumari Edited By: Published: Tue, 04 Apr 2017 06:50 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jul 2017 01:37 PM (IST)
इन पौधों में मिला डेंगू और मलेरिया का इलाज
इन पौधों में मिला डेंगू और मलेरिया का इलाज

सुमन सेमवाल, देहरादून। प्रकृति अगर किसी समस्या को जन्म देती है तो समाधान भी उसमें ही निहित होता है। राजधानी दून में ऐसी ही एक बड़ी समस्या है डेंगू व मलेरिया। इन रोगों को जन्म देने वाले मच्छर हर साल हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले लेते हैं। अब तक मच्छरों को दूर भगाने के लिए सामान्य रूप से गेंदे के फूल के पौधों को ही रामबाण उपाय माना जाता था, लेकिन डीबीएस पीजी कॉलेज के बॉटनी विभाग के ताजा शोध में लोवेंडुला व कैटनिप पौधों के नाम भी इस श्रेणी में शामिल हो गए हैं। शोध की खासियत को देखते हुए राष्ट्रमंडल वानिकी सम्मेलन में भी इसे जगह दी गई है और बुधवार को इसका प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।

prime article banner

बॉटनी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर निर्मला कोरंगा के मुताबिक ये दोनों पौधे दून घाटी के ऊंचाई वाले वन क्षेत्रों में पाए जाते हैं। पौधों की विशेष गंध और इनके आसपास मच्छरों के न पाए जाने पर इनके पत्तों के रस से विभिन्न घरों में परीक्षण भी किया गया। नतीजे आशाजनक रहे और लोवेंडुला और कैटनिप की गंध से मच्छर दूर भागते दिखे। इसके अलावा मच्छरों को दूर भगाने के लिए पारंपरिक रूप से मान्य तुलसी, लेमन ग्रास, नील व यूकेलिप्टस के पत्तों का भी परीक्षण किया गया। पत्तों के रस का छिड़काव करने पर भी यही नतीजे सामने आए।

जानवरों को कैटनिप का ज्ञान 
शोध के दौरान निर्मला कोरंगा ने पाया कि कैटनिप पौधों से मच्छर भगाने का सहज ज्ञान जानवरों को है। उन्होंने बताया कि मच्छरों को दूर रखने के लिए वन्य जीव इनसे लिपटते देखे गए। इससे उन्हें मच्छरों के हमले से राहत मिलती है। निर्मला कोरंगा के अनुसार दून में पाए जाने मच्छररोधी पौधों के व्यवसायीकरण से एंटी मॉसक्यूटो (मच्छररोधी) कॉइल, क्रीम तैयार किए जा सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रमंडल वानिकी सम्मेलन के माध्यम से इस खोज का लाभ दुनियाभर के देश उठा सकते हैं। इस समय मच्छरजनित रोगों से विश्व के करीब 100 देश जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पहले थ्री-पैरेंट बेबी की तकनीक हुई सार्वजनिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.