Move to Jagran APP

शादी का लहंगा खरीदते समय इन बातों का रखे ध्यान

शादी के समय ही कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाता है, ताकि शादी के बाद इन्हीं लहंगों को अनूठे अंदाज में पहनकर पार्टी की शान बना जा सके।

By Babita KashyapEdited By: Published: Thu, 10 Nov 2016 02:20 PM (IST)Updated: Fri, 11 Nov 2016 10:10 AM (IST)
शादी का लहंगा खरीदते समय इन बातों का रखे ध्यान
शादी का लहंगा खरीदते समय इन बातों का रखे ध्यान

हर दुलहन अपनी शादी के जोड़े को सहेज कर रखती है। हमेशा सोचती है कि किसी खास अवसर पर इसे फिर से पहनेगी। लेकिन लगता है कि यह बहुत हेवी है और कभी पहनने की हिम्मत नहीं जुटा पातीं। यह हर किसी की शिकायत है। इस समस्या का डिजाइनरों ने हल निकाला है। इसलिए शादी के समय ही कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाता है, ताकि शादी के बाद इन्हीं लहंगों को अनूठे अंदाज में पहनकर पार्टी की शान बना जा सके।

loksabha election banner

फैशन डिजाइनर्स लहंगों की अलग स्टाइल्स को ध्यान में रखकर इन्हें डिजाइन करते हैं। इसके अलावा एक जरूरी चीज, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, वो है बॉडी शेप।

शादी के समय लहंगा चुनते वक्त बॉडी शेप और स्टाइल का खयाल तो रखें ही इसके अलावा फैब्रिक, कलर और एंब्रॉयडरी पर भी उतना ही ध्यान दें। मसलन रंग लाल या मैरुन से अलग चुनें, ताकि शादी के बाद भी फॉर्मल अवसरों पर इसे पहना जा सके। हेवी फिगर वालों को लाइट फैब्रिक का प्रयोग करना चाहिए।

लहंगों को कंटेंपरेरी या मॉडर्न लुक देने के लिए आप चोली टॉप्स के साथ प्ले कर सकती हैं।

1. लहंगे के ऊपर लॉन्ग कुर्ता पहनें जिसके दोनों ओर स्ल्ट्सि हों।

2. शॉर्ट कुर्ती या ट्यूनिक भी ट्राई करें।

3. कॉर्सेट, बस्टियर या ट्यूब टॉप पहनें।

4. वेस्टर्न क्रॉप टॉप, गंजी टॉप, हॉल्टर नेक या बेबी डॉल टॉप भी ट्राई कर सकती हैं।

5. आजकल अलिका जैकेट सबसे ज्यादा चलन में है और लोगों के बीच बेहद पॉपुलर है।

6. लहंगे पर लॉन्ग कोट स्टाइल कुर्ती भी पसंद की जा रही है।

7. लहंगे के अलावा शरारा और लांछा

को भी मॉडर्न अंदाज में पहना जा सकता है।

8. यहां तक कि लहंगों को कैजुअल इफेक्ट देने के लिए बेल्ट के साथ टीम किया जा रहा है। इन विकल्पों की खासियत यह है कि इन्हें बिना दुपट्टा आसानी से किसी भी फॉर्मल अवसर पर पहन सकती हैं।

लहंगों की स्टाइल

लहंगे (स्कर्ट) में चार प्रमुख स्टाइल्स ही बेहद पॉपुलर है।ए-लाइन लॉन्ग स्ट्रेट स्कर्ट है और गोपी स्कर्ट के नाम से ज्यादा पॉपुलर है। इस तरह की स्कर्ट उलर भारत की पारंपरिक ड्रेस है, जिसे कुर्ती के साथ पहना जाता है।

जिप्सी स्टाइल की फ्लेयर्ड स्कर्ट जो राजस्थान और गुजरात का पारंपरिक परिधान है, उसे चोली या शॉर्ट ट्यूनिक के साथ पेयर करते हैं।

प्लीटेड स्कर्ट स्टाइल दक्षिण भारत की ट्रडिशनल आउटफिट है। फैंटे्सी वल्र्ड से प्रेरित मरमेड स्टाइल फिशटेल लहंगा यंगस्टर्स की पहली पसंद बन चुका है। छोटी हाइट व हेवी वेट वालों पर स्ट्रेट कट लहंगा अच्छा दिखता है। लंबी हाइट पर सभी स्टाइल्स फबते हैं। अगर ज्यादा पतली हैं तो घेरदार लहंगा सूट करेगा। ऑवर ग्लास फिगर पर फिटेड स्टाइल्स बेहतरीन लगते हैं।

जेएनएन

READ: इन टिप्स से यादगार बनाये शादी का वह सुनहरा दिन

दुल्हन शादी से पहले ही कर ले ये तैयारियां


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.