Move to Jagran APP

43 शख्सियतों को मिला भारत रतन

दोस्तो, इस बार जिन दो महान शख्सियतों को भारत का सर्वो''ा नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' देने की घोषणा हुई है, वे दोनों ही अपनी-अपनी फील्ड के शतकवीर हैं। मास्टर ब्लास्टर स'िान तेंदुलकर क्रिकेट के मैदान पर शतकों के शतक जमा 'ाुके हैं, तो वहींप्रख्यात वैज्ञानिक प्रो. 'िांतामणि नागेश राम'ांद्र राव (सीएनआर राव) शोध जगत के शतकवीर हैं।

By Edited By: Published: Fri, 22 Nov 2013 01:25 PM (IST)Updated: Fri, 22 Nov 2013 01:25 PM (IST)
43 शख्सियतों को मिला भारत रतन

दोस्तो, इस बार जिन दो महान शख्सियतों को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' देने की घोषणा हुई है, वे दोनों ही अपनी-अपनी फील्ड के शतकवीर हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के मैदान पर शतकों के शतक जमा चुके हैं, तो वहींप्रख्यात वैज्ञानिक प्रो. चिंतामणि नागेश रामचंद्र राव (सीएनआर राव) शोध जगत के शतकवीर हैं।

loksabha election banner

प्रो. सीएनआर राव :-

दोस्तो, जिस तरह सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के मास्टर हैं, उसी तरह प्रख्यात रसायन विज्ञानी प्रोफेसर सीएनआर राव वैज्ञानिक शोध क्षेत्र के मास्टर माने जाते हैं। उनके करीब 1400 शोध-पत्र और 45 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्हें सॉलिड स्टेट और मैटीरियल केमिस्ट्री में विशेषज्ञता की वजह से जाना जाता है। वे प्रधानमंत्री की वैज्ञानिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष हैं। उनका जन्म 30 जून, 1934 को बेंगलुरु में हुआ था। वे 50 से अधिक वर्षो से रिसर्च में जुटे हुए हैं। उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। वे वर्ष 1974 में पद्मश्री और 1985 में पद्म विभूषण से नवाजे गए। उन्हें दुनिया के 60 विश्वविद्यालयों ने मानद पीएचडी उपाधि से नवाजा है।

सचिन तेंदुलकर :-

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान यूं ही नहींकहा गया। उनके नाम इतने रिकॉर्ड हैं कि उन्हें महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रेडमैन के समकक्ष रखा गया है। 24 अप्रैल, 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ की थी। वे टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 200 टेस्ट मैच में 51 शतक के साथ 15,921 रन और 463 एकदिवसीय मैचों में 49 शतक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। सचिन ने 24 साल के लंबे क्रिकेट करियर में 34 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 14 साल की उम्र में अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था।

.. और किसे मिला भारत रत्न:-

स्वतंत्र भारत में भारत रत्न की शुरुआत 2 जनवरी, 1954 को हुई थी। इसकी शुरुआत प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने की थी। यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है। आओ जानते हैं, किन-किन लोगों को मिला है भारत रत्न..

-954-1960 : डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1954), चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (1954), डॉ. सीवी रमन (1954), डॉ. भगवान दास (1955), सर डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या (1955), पं. जवाहरलाल नेहरू (1955), गोविंद बल्लभ पंत (1957), डॉ. धोंडो केशव कर्वे (1958)।

-961-1970 : पुरुषोत्तम दास टंडन (1961), डॉ. राजेंद्र प्रसाद (1962), डॉ. जाकिर हुसैन (1963), डॉ. पांडुरंग वामन काणे (1963), लाल बहादुर शास्त्री (1966)।

-971-1980: इंदिरा गांधी (1971), वराहगिरि वेंकट गिरि (1975), के. कामराज (1976), मदर टेरेसा (1980)।

-981-90: आचार्य विनोबा भावे (1983), खान अब्दुल गफ्फार खान (1987), मरुदुर गोपालन रामचंद्रन (1988), डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर (1990), नेल्सन मंडेला (1990)।

-991-2000 : राजीव गांधी (1991), सरदार वल्लभ भाई पटेल (1991), मोरारजी देसाई (1991), मौलाना अबुल कलाम आजाद (1992), जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (1992), सत्यजीत रे (1992), डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (1997), गुलजारीलाल नंदा (1997), अरुणा

आसफ अली (1997), एम.एस. सुब्बालक्ष्मी (1998), सी. सुब्रšाण्यम (1998), जयप्रकाश नारायण (1998), पं. रवि शंकर (1999), अम‌र्त्य सेन (1999), गोपीनाथ बोरदोलोई (1999)।

-2001-2010: लता मंगेशकर (2001), उस्ताद बिस्मिल्लाह खां (2001), पं. भीमसेन जोशी (2008)।

-2011 से 2013 : प्रो.सीएनआर राव (2013), सचिन तेंदुलकर (2013)।

भारत रत्न से सम्मानित जीवित व्यक्ति :-

नेल्सन मंडेला-1990

एपीजे अब्दुल कलाम-1997

अम‌र्त्य सेन-1999

लता मंगेशकर-2001

विदेशी भारत रत्न प्राप्तकर्ता

नेल्सन मंडेला -990

अब्दुल गफ्फार खान-1987

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.