Move to Jagran APP

कॉमनवेल्थ डिस्टेंस लर्रि्नग

ब्रिटिश (यूके) गवर्नमेंट की ओर से मास्टर डिग्री कोर्सेज के लिए कॉमनवेल्थ डिस्टेंस लर्निग स्कॉलरशिप ऑफर की गई है। स्कॉलरशिप के अंतर्गत आप इंडिया में रहते हुए यूके की यूनिवर्सिटी की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। यह स्कॉलरशिप एजुकेशन ऐंड डेवलपमेंट, ग्लोबल हेल्थ पॉलिसी, पब्लिक हेल्थ, पब्लिक पॉलिसी ऐंड मैनेजमेंट, इंटरनेशनल

By Edited By: Published: Tue, 29 Apr 2014 04:41 PM (IST)Updated: Tue, 29 Apr 2014 04:41 PM (IST)
कॉमनवेल्थ डिस्टेंस लर्रि्नग

ब्रिटिश (यूके) गवर्नमेंट की ओर से मास्टर डिग्री कोर्सेज के लिए कॉमनवेल्थ डिस्टेंस लर्निग स्कॉलरशिप ऑफर की गई है। स्कॉलरशिप के अंतर्गत आप इंडिया में रहते हुए यूके की यूनिवर्सिटी की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। यह स्कॉलरशिप एजुकेशन ऐंड डेवलपमेंट, ग्लोबल हेल्थ पॉलिसी, पब्लिक हेल्थ, पब्लिक पॉलिसी ऐंड मैनेजमेंट, इंटरनेशनल कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट, इंटीग्रेटेड एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट, फाइनेंस, आइटी टेलीकम्युनिकेशन आदि फील्ड्स से जुड़े मास्टर डिग्री कोर्सेज के लिए है।

loksabha election banner

सलेक्शन क्राइटेरिया : हाइली क्वालिफाइड स्टूडेंट्स को सलेक्शन प्रॉसेस में प्रिफरेंस दिया जाएगा, लेकिन कुछ केसेज में कम क्वालिफाइड पर एक्सपीरियंस्ड स्टूडेंट्स पर भी विचार किया जा सकता है। इसके अलावा, स्टूडेंट्स को इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट क्वालिफाई करना होगा। स्कॉलरशिप सिर्फ कॉमनवेल्थ कंट्रीज के लिए ही है।

लास्ट डेट : 31 मई, 2014

वेबसाइट : ष्ह्यष्ह्वद्म.स्त्रद्घद्बस्त्र.द्दश्र1.ह्वद्म

ग्रेजुएट बिजनेस स्कूल मेरिट स्कॉलरशिप फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट्स

यूनिवर्सिटी ऑफ अबेरडीन की ओर से 50 मेरिट स्कॉलरशिप ऑफर की गई है। स्कॉलरशिप के तहत 5000 यूरो ऑफर की गई है, जिसमें 25 परसेंट से ज्यादा ट्यूशन फीस कवर होगी। स्कॉलरशिप अजरबेजान, कनाडा, चीन, घाना, इंडिया, नाइजीरिया, यूगांडा और यूएस कंट्रीज के स्टूडेंट्स को दी जाएगी।

फील्ड : स्कॉलरशिप मास्टर डिग्री प्रोग्राम्स के लिए है। इसके अलावा, एमबीए इन एनर्जी मैनेजमेंट कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स भी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सलेक्शन क्राइटेरिया : मेरिट के आधार पर ही स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने वाले इंडियन स्टूडेंट्स के पास डिस्टिकंशन के साथ फ‌र्स्ट क्लास डिग्री होनी जरूरी है, तभी सलेक्शन होगा।

लास्ट डेट : 30 जून, 2014

वेबसाइट : www.ड्डढ्डस्त्रठ्ठ.ड्डष्.ह्वद्म

डेवलपिंग कंट्रीज के स्टूडेंट्स के लिए

ऑक्सफोर्ड स्कॉलरशिप

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने डेवलपिंग कंट्रीज के लिए फुली फंडेड अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए ऑक्सफोर्ड स्कॉलरशिप ऑफर की है। स्कॉलरशिप के अंतर्गत यूनिवर्सिटी और कॉलेज फीस, ग्रांट फॉर लिविंग एक्सपेंसेज और स्वदेश आने पर एक तरफ का एयर टिकट दिया जाएगा। स्टूडेंट्स मेडिसिन फील्ड को छोड़कर अन्य सभी फील्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ड्यूरेशन : 3 या 4 साल के कोर्स के बेस पर ड्यूरेशन तय होगा।

सलेक्शन क्राइटेरिया : स्कॉलरशिप के लिए उन्हीं मेरिटोरियस स्टूडेंट्स का चयन किया जाएगा, जिन्होंने एग्जाम में अच्छा परफॉर्म किया होगा। इसके अलावा, आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स पर फोकस किया जाएगा।

लास्ट डेट : 1 सितंबर से 15 अक्टूबर, 2014

वेबसाइट : www.श्र3.ड्डष्.ह्वद्म

आइइएलटीएस स्कॉलरशिप फॉर इंडियन स्टूडेंट्स

ब्रिटिश काउंसिल की ओर से भारतीय स्टूडेंट्स के लिए इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (आइइएलटीएस) स्कॉलरशिप ऑफर की गई है। अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स ऑनलाइन एप्लीकेशन के अलावा, ब्रिटिश काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। काउंसिल की ओर से आठ स्कॉलरशिप दी गई है। इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत तीन लाख तक की ट्यूशन फीस कवर की जाएगी।

एलिजिबिलिटी : इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम टेस्ट ब्रांड में स्टूडेंट्स ने कम से कम 6.0 मा‌र्क्स हासिल किए हों। स्कॉलरशिप का फायदा स्टूडेंट्स यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया में पढ़ने के लिए उठा सकते हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट्स के पास इंस्टीट्यूट का एडमिशन लेटर भी होना चाहिए। स्टूडेंट्स अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दो दिन के अंदर काउंसिल कैंडिडेट को ई-मेल के जरिए कंफर्मेशन भेजेगा।

लास्ट डेट : 30 जून, 2014

वेबसाइट : www.ढ्डह्मद्बह्लद्बह्यद्धष्श्रह्वठ्ठष्द्बद्य.द्बठ्ठ/द्ग3ड्डद्व/ द्बद्गद्यह्लह्य/ह्यष्द्धश्रद्यड्डह्मह्यद्धद्बश्चह्य


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.