Move to Jagran APP

विदेशी छात्रों की पसंदीदा यूनिवर्सिटी

विदेशी विद्यार्थियों को आकर्षित करने वाले जो प्रमुख देश हैं, उनमें ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है। प्रतिवर्ष दूर-दूर के देशों से हजारों की संख्या में छात्र वहां उच्च शिक्षा हासिल करने जाते हैं। ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी वहां का एक प्रमुख विश्वविद्यालय है जिसमें अधिकतर विदेशी छात्र प्रवेश हासिल करना चाहते हैं।

By Edited By: Published: Wed, 20 Feb 2013 05:19 PM (IST)Updated: Wed, 20 Feb 2013 05:19 PM (IST)
विदेशी छात्रों की पसंदीदा यूनिवर्सिटी

दि ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी केनबरा में स्थित एक पब्लिक विश्वविद्यालय है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना सन 1946 में की गई थी। यह विश्वविद्यालय अपनी शक्षिक गुणवत्ता के कारण आज विश्वस्तर पर उल्लेखनीय पहचान बना चुका है।

loksabha election banner

रैंकिंग

विश्वविद्यालय ने लगातार इंटरनेशनल लेवल पर यूनिवर्सिटी वरीयता क्रम में अच्छा स्थान हासिल किया है। सन 2012 की क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग में एएनयू को ऑस्ट्रेलिया का पहला एवं विश्वस्तर पर 24वां शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थान बताया गया है, वहीं टाइम्स हायर एजूकेशन व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने इसे राष्ट्रीयस्तर पर दूसरी एवं इंटरनेशनल लेवल पर 38वीं पोजीशन दी है।

अच्छी सुविधाएं

एएनयू अपने छात्रों को वह सभी सुविधाएं देता है जो उसके समकक्ष यूरोपीय एवं अमेरिकी विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को दी जाती हैं। यूनिवर्सिटी में व्यवस्थित हाईस्पीड कंप्यूटर सिस्टम, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, अच्छे क्लास रूम एवं पुस्तकों के विशाल संग्रह वाले पुस्तकालय हैं। यूनिवर्सिटी के हरेभरे कैंपस में छात्रों के लिए हेल्थ सेंटर, कैफे, रेस्टोरेंट, स्पो‌र्ट्स ग्राउंड आदि की सुविधा भी मौजूद है।

सहयोगी

इसके एएनयू ग्रुप ऑफ ऐट, एसोसिएशन ऑफ पैसिफिक रिम यूनिवर्सिटीज, एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी फॉर रिसर्च इन ऑस्ट्रोनॉमी, इंटरनेशनल एलायंस ऑफ रिसर्च यूनिवर्सिटीज आदि कई प्रमुख संगठनों के साथ सहयोगी रिश्ते हैं।

शीर्ष संस्थानों से संपर्क

यूनिवर्सिटी विभिन्न सरकारी क्षेत्रों, प्राइवेट सेक्टर, रिसर्च इंस्टीटयूसन्स आदि के संपर्क में रहती है। वहां पढ रहे छात्रों को प्लेसमेंट में इसका फायदा मिलता है। यह ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र संस्थान है जो इंटरनेशनल एलायंस ऑफ रिसर्च यूनिवर्सिटीज का सदस्य है।

विषय एवं कोर्स

विश्वविद्यालय में 60 से अधिक कंबाइंड ग्रेजुएट डिग्री कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। यहां डबल डिग्री की सुविधा विद्यार्थियों को एक अतिरिक्त क्वालिफिकेशन देने का काम करती है। आप वहां इंजीनियरिंग, मेडिकल, लैंग्वेज, बिजिनेस आदि सभी प्रमुख विषयों की अच्छी शिक्षा हासिल कर सकते हैं।

महान हस्तियां

Bob Hawke

Kevin Rudd

Jennifer Robinson

Howard Folrey

John Eccles

ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी: प्रमुख कॉलेज

1- ANU College of Arts and Social Sciences

2- ANU College of Asia and the Pacific

3- ANU College of Business and Economics

4- College of Engineering and Computer Science

5- College of Medicine, Biology and Environment

6- College of Physical and Mathematical Sciences

शरद अगिन्होत्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.