Move to Jagran APP

खोजें जो बदलेंगी दिशा

By Edited By: Published: Wed, 23 Jan 2013 05:13 PM (IST)Updated: Wed, 23 Jan 2013 05:13 PM (IST)
खोजें जो बदलेंगी दिशा

विज्ञान के क्षेत्र में बीते सालों हम कई हैरतअंगेज बदलावों के गवाह बने। ये वे बदलाव रहे जिन्होंने हमारे जीवन की दिशा ही ही बदल दी। लेकिन ये बदलाव पूरे नहीं हैंअभी भी इस मोर्चे पर बहुत कुछ होना बाकी है। यहां हम कुछ ऐसी ही चीजें दे रहे हैं जिन पर चल रही हालिया रिसर्च अपने अंजाम तक पहुंची तो चेहरा बदल सकता हैआने वाले कल का..

loksabha election banner

कार जो खत्म करेगी सडक हादसे

सडकों पर बेहिसाब बढते वाहनों की संख्या ने रोड एक्सीडेंट्स की आशंकाओं को भी बढा दिया है। अब न तो गाडियों को कम किया जा सकता हैन ही लोगों के ट्रैफिक सेंस में रातों रात इजाफा ही किया जा सकता है। हां, एक खास किस्म की स्मार्ट कार जरूर ईजाद की जा सकती है जो दुर्घटना की गुंजाइश कम करे। जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी टोयटा ऐसी ही तकनीक से लैस खास किस्म की कार लॉन्च करने की तैयारी में है जो रोड एक्सीडेंट कम करेगी। इसके लिए कंपनी ने अपनी लेक्सेस कार पर इंटेलीजेंस ट्रांसपोर्ट सिस्टम लगाया है। इस सिस्टम की मदद से न केवल ड्राइवर पर नजर रखी जा सकेगी बल्कि कार ट्रैफिक नियमों का पालन कर रही है या नहीं जैसी चीजें भी सुनिश्चित की जा सकेंगी। इसके अलावा कार में लगे अल्ट्रा सेंसर्स की मदद से ड्राइवर चाहे तो दूसरे कार चालकों से संपर्क भी कर सकता है। माना जा रहा है कारों को स्वचालित दौर मे ले जाने वाली यह तकनीक सडकों पर आई तो यातायात के लिहाज से एक क्रांतिकारी कदम होगा।

टेलीविजन मार्केट में मचेगी धमाल

पहले एलसीडी,फिर एलईडी और अब ओएलईडी। टेलीविजन बाजार को इस बार नई गर्माहट देने का सबब बना है एलजी कंपनी का यह ओएलईडी यानि ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड। जानकार फिलहाल इसे एलसीडी,एलईडी टेक्नोलॉजी की अगली पीढी का नाम दे रहे हैं। माना जा रहा है 55 इंच स्क्रीन सेगमेंट में उतारा गया यह टीवी ऊर्जा खपत कम करने केसाथ आपके टीवी देखने के अनुभव को भी सदा के लिए बदल देगा।

पानी अब नहीं बनेगा मोबाइल का दुश्मन

बरसात में भीगते हुए बात करने का तो मजा ..आप कहेंगे दिमाग तो ठिकाने है। पानी में वो भी मोबाइल ना बाबा न। लेकिन अब बाजार में आ चुके हैं ऐसे मोबाइल जिन्हें हाथ में लेकर पानी से घबराने की जरूरत नहीं। जी हां बीते दिनों सोनी ने एक्सपीरिया जेड नाम से एक मोबाइल लॉन्च किया हैजो पानी के खतरे से पूरी तरह महफूज होगा। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस मोबाइल फोन को पिछले दिनों लॉस वेगास के इलेक्ट्रॉनिक मेले में पेश किया गया। कंपनी का दावा हैकि इसे कई मीटर गहरे पानी में भी करीब 30 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन किसी वजह से गंदा हो गया है तो उसे सीधे नल के नीचे रखकर धोया भी जा सकती है। फोन के अन्य फीचर्स में 4 जीएलटी कनेक्टिविटी, 13मेगापिक्सल कैमरा,1080 31920 मेगापक्सल स्क्रीन खास हैं।

मंगल पर अब भारत की चढाई

मंगल ग्रह पर मानो इस समय पूरी दुनिया की नजर लगी है। कभी पानी होने, कभी न होने के बदलते बनते दावों के बीच अब भारत भी इस रेस का नया खिलाडी बनने जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो इस साल नवंबर के आखिरी हफ्ते तक भारत मंगल के लिए अपने पहले सैटेलाइट उपग्रह को रवाना कर देगा। हालांकि इस बात की घोषणा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गत वर्ष 15 अगस्त को ही कर चुके थे। यह यान पीएसएलवी-एक्सएल के जरिए अंतरिक्ष भेजा जाएगा। इस मिशन का मूल उद्देश्य यह खोजना है कि मंगल पर किन कारणों से पानी समाप्त हो गया। इस तरह के कारणों की पडताल के लिए मार्स मिशन पर जाने वाला यह अपनी तरह का पहला सैटेलाइट होगा।

पीयूष द्विवेदी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.