Move to Jagran APP

वाणिज्यिक केंद्र में शिक्षा का अनुभव

पनामा एक वाणिज्यिक देश है। इस देश में उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद आप अपने भविष्य संबंधी सपनों को साकार कर सकते हैं..

By Edited By: Published: Wed, 12 Sep 2012 07:24 AM (IST)Updated: Wed, 12 Sep 2012 12:00 AM (IST)
वाणिज्यिक केंद्र में शिक्षा का अनुभव

पनामा उत्तर एवं दक्षिण अमेरिका को जोडने वाला छोटा सा देश है जिसके सबसे सकरे बिन्दु पर प्रसिद्ध पनामा नहर के द्वारा अंध महासागर और प्रशांत महासागर मिलते हैं। इस नहर के कारण पनामा का महत्व और भी बढ जाता है। सन 1903 में यह स्वतंत्र देश बना था। पनामा के सभी बडे शहरों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यापारिक गतिविधियां आपको आसानी से दिखाई दे जाएंगी। यह देश एक अच्छे बैंकिंग केंद्र के रूप में भी अपनी पहचान बना चुका है। इस प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र में उच्च शिक्षा किसी भी विदेशी विद्यार्थी के लिए अच्छा अनुभव हो सकती है।

loksabha election banner

सुधार की प्रक्रिया

अपने सुन्दर वर्षावनों एवं आकर्षक समुद्री किनारों के लिए भी ख्याति अर्जित करने वाला पनामा कुछ?वर्षो पूर्व की स्थिति को विराम देते हुए कई उन क्षेत्रों में भी सुधार करने में सफल हुआ है जो उसकी छवि को धुमिल कर रहे थे। पनामा ने अपनी कानून व्यवस्था को सख्त करके अपराधों पर पूरी तरह नियंत्रण हासिल कर लिया है। विदेशी विद्यार्थी हों या स्थानीय नागरिक यह देश सभी के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित है। सुरक्षा संबंधी समस्त चिंताओं को छोडकर विद्यार्थी इस देश की ओर रुख कर सकते हैं।

पर्यटन एवं शिक्षा पर जोर

आज अधिकतर अमेरिकी देशों में एक नई तरह की प्रतिस्पर्धा चल रही है। वहां के सभी देश उच्च शिक्षा एवं पर्यटन में एक दूसरे को पीछे छोडना चाहते हैं। इस संदर्भ में पनामा भी खुद को एक बडे पर्यटन केंद्र में तब्दील करने की दिशा में काम कर रहा है साथ ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। एक बडे व्यापारिक केंद्र एवं उभरते हुए टूरिज्म सेंटर में शिक्षा प्राप्त करने के बाद रोजगार के अवसर कहीं अधिक हो जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर की लगभग सभी बडी कंपनियों की मौजूदगी रोजगार दिलाने में सहायक बन सकती हैं।

स्पेनिश लैंग्वेज

अधिकांश अमेरिकी देशों की तरह इस देश की भी प्रमुख एवं आधिकारिक भाषा स्पेनिश ही है। जिन विदेशी विद्यार्थियों को यह भाषा ठीक से नहीं आती है उन्हें अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। वे यदि अंग्रेजी में अच्छी तरह संवाद कर लेते हैं तो उन्हें वहां किसी?विशेष परेशानी का सामना नहीं करना होगा। स्थानीय नागरिक इस भाषा में भी अच्छी पकड रखते हैं।

पब्लिक एवं प्राइवेट संस्थान

पनामा में उच्च शिक्षा की अच्छी व्यवस्था है। इससे संबंधित प्राइवेट एवं पब्लिक दोनों तरह के संस्थान हैं। पब्लिक यूनिवर्सिटियों में संपूर्ण शिक्षण के दौरान आने वाला खर्च प्राइवेट संस्थानों की तुलना में कहीं कम होता है। संस्थानों में फीस इस बात पर निर्भर रहती है कि आपने अध्ययन के लिए किस विषय का चयन किया है?और उसकी अवधि कितनी है। जो विदेशी छात्र पनामा जाकर उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए स्टूडेंट वीजा की जरूरत होगी।

यह वीजा निर्धारित नियमों के अंतर्गत बिना किसी विशेष परेशानी के हासिल हो जाता है। स्टूडेंट?वीजा के तहत आप पनामा के डिपार्टमेंट ऑफ एजूकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी एवं प्राइवेट उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षण कर सकते हैं। स्टूडेंट वीजा नियमों में समय-समय पर परिवर्तन संभव हैं। वीजा के लिए आपको सभी शक्षिक दस्तावेजों की आवश्यकता पडेगी।

उच्च शिक्षण संस्थान

इस अमेरिकी देश में लगभग 90 उच्च शिक्षा देने वाले संस्थान मौजूद हैं। जहां आप शिक्षा हासिल कर सकते हैं। इनमें विश्वविद्यालय एवं छोटे कॉलेज भी शामिल हैं। पनामा के दो उच्च शिक्षण केंद्र सन 2012 की लैटिन अमेरिका के शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची में अपना स्थान दर्ज कराने में सफल हुए हैं। ये विश्वविद्यालय हैं The Universidad de Panama E½Fa Universidad Tecnologica de Panama । ये दोनों संस्थान पनामा की राजधानी पनामा सिटी में स्थित हैं। पनामा में इसके अलावा चार-पांच उच्च शिक्षा संबंधी संस्थान और हैं जो कुछ ही वर्षो में इस सूची में शामिल हो सकते हैं। यूनाइटेड स्टेट की कुछ यूनिवर्सिटियों जैसे Florida State University, The University of Louisville ने भी पनामा में अपनी ब्रांचें खोल रखी हैं। इनका भी लाभ उठाया जा सकता है। वहां बहुत से स्थानीय एवं विदेशी विद्यार्थी इस तरह की ब्रांचों का लाभ उठा रहे हैं।

अमेरिकी पैटर्न

पनामा की उच्च शिक्षा प्रणाली युनाइटेड स्टेट की तरह ही है। अंडर ग्रेजुएट लेबल पर स्पेनिश ही शिक्षण की प्रमुख भाषा है। विदेशी विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए अब कई विश्वविद्यालयों में मास्टर्स डिग्री की पढाई के लिए अंग्रेजी को भी शिक्षण की भाषा बनाया गया है। पनामा में विदेशी विद्यार्थी मुख्यत: कॉमर्स, बिजनेस एवं बायोडायवर्सिटी की शिक्षा लेने आते हैं। आप चाहें तो वहां किसी भी विषय का चयन अध्ययन के लिए कर सकते हैं।

प्रमुख विश्वविद्यालय The Universidad Latina de Panama

The Universidad de Panama

Universidad Tecnologica de Panama

Universidad Católica Santa María La Antigua

Universidad Interamericana de Panama

शरद अग्निहोत्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.