Move to Jagran APP

अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनने का प्रयास

डोमिनिकन रिपब्लिक अच्छी उच्च शिक्षा के लिए जाना जाता है। अभी यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टडी एब्रॉड का केंद्र तो नहीं बना है लेकिन उस ओर अग्रसर तो हो ही चुका है ...

By Edited By: Published: Wed, 05 Sep 2012 05:20 PM (IST)Updated: Wed, 05 Sep 2012 05:20 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनने का प्रयास

डोमिनिकन गणराज्य कैरेबियन सागर के हिस्पैनिओला द्वीप का हिस्सा है जिसे सन 1844 में स्पेन से स्वतंत्रता मिली थी। इस पर्वतीय देश में अर्थव्यवस्था का आधार कृषि है। उच्च शिक्षा में यह देश विशिष्ट पहचान बनाने की कोशिश कर रहा है।

loksabha election banner

अभी ख्याति नहीं

हालांकि डोमिनिकन रिपब्लिक फिलहाल अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के परंपरागत केंद्र के रूप में अभी अपने आप को स्थापित नहीं कर पाया है। विदेशी विद्यार्थियों की संख्या भी वहां अधिक नहीं है लेकिन सुव्यवस्थित उच्च शिक्षा केंद्र के रूप में यह धीरे-धीरे विशेष पहचान अर्जित करता जा रहा है। वहां शिक्षा क्षेत्र में सुधार की प्रक्रिया निरंतर सकारात्मक संकेत देते हुए आगे बढ रही है।

प्राचीन विश्वविद्यालय

यहां का सर्वाधिक प्राचीन विश्वविद्यालय जिसकी स्थापना सन 1538 में की गई थी है,

The Universidad Santo Tomás de AquinoÜ। शिक्षा के क्षेत्र में यह इस देश की शानदार उपलब्धि है। स्थानीय नागरिक इस प्राचीन विश्वविद्यालय पर आज भी गर्व करते हैं।

आदर्श विश्वविद्यालय

डोमिनिकन गणराज्य के तीन विश्वविद्यालयों को वर्ष 2012 में लैटिन अमेरिका के शीर्ष विश्वविद्यालयों की जो सूची जारी की गई है उसमें शामिल किया गया है। यह हैं :

The Pontificia Universidad Católica Madre y Maestra, Universidad Autónoma de Santo Domingo, the Universidad Central del Este.

परंपरागत और आधुनिक शिक्षा

यहां के सभी विश्वविद्यालयों में विशेषत: जो शीर्ष वरीयता सूची में शामिल हैं, आधुनिक शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत व्यावसायिक एवं परंपरागत शिक्षा दी जाती है। इस देश द्वारा यह कोशिश की जा रही है कि तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा के लिए यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके।

सभी तरह के कोर्स

डोमिनिकन रिपब्लिक में अधिकतर शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के कोर्सो की विस्तृत ऋंखला उपलब्ध हो जाती है जिसके चलते विद्यार्थियों को उनका मनचाहा सब्जेक्ट आसानी से उपलब्ध हो जाता है। चूमेनिटी से लेकर टेकनेलॉजी तक कोई भी कोर्स विद्यार्थी कर सकते हैं।

शिक्षण संस्थान

जो संस्थान एवं विश्वविद्यालय पब्लिक सेक्टर से संबंधित हैं वहां शिक्षा का शुल्क कहीं कम है। वहीं जो संस्थान प्राइवेट सेक्टर से जुडे हैं वहां पब्लिक सेक्टर के संस्थानों की तुलना में फीस अधिक है।

भाषा एवं संस्कृति

अधिकांश लेटिन अमेरिकी देशों की तरह डोमिनिकन गणराज्य की भी प्रमुख भाषा स्पेनिश ही है। शिक्षण हो या फिर अन्य तरह के काम सभी मुख्यत: इसी लैंग्वेज में किए जाते हैं। डोमिनिकन रिपब्लिक की कला एवं संस्कृति पर यूरोपीय एवं अफ्रीकी कल्चर की स्पष्ट छाप दिखाई देती है।

स्पो‌र्ट्स

यूरोप एवं अमेरिका के सभी देशों में स्पो‌र्ट्स और शिक्षा दोनों को प्रोत्साहित करने का काम हमेशा से किया जा रहा है। यह देश भी इससे अछूता नहीं है। बास्केटबॉल के प्रति यहां के स्थानीय नागरिकों का विशेष लगाव है। यही यहां का प्रमुख खेल है जिसकी प्रतिस्पर्धाएं कॉलेज स्तर पर भी प्रमुखता से होती रहती हैं।

सहयोगात्मक देश

डोमिनिकन गणराज्य के लोगों का विद्यार्थियों के प्रति अच्छा व्यवहार रहता है। चाहें वह स्थानीय हों या फिर किसी दूसरे देश से आए हुए। विद्यार्थियों को रहने की जगह उपलब्ध कराने में भी कॉलेज विद्यार्थियों की हर संभव मदद करते हैं।

प्रमुख विश्वविद्यालय

The Universidad Santo Tomás de Aquino

The Pontificia Universidad Católica Madre y Maestra

The Pontificia Universidad Católica Madre y Maestra

The Universidad Central del Este

शरद अग्निहोत्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.