Move to Jagran APP

नया डेस्टिनेशन एल सल्वाडोर

अमेरिकी देशों में एल सल्वाडोर का भी यह प्रयास है कि उसके यहां बाहरी देशों से उच्च शिक्षा हासिल करने विद्यार्थी आएं ...

By Edited By: Published: Wed, 08 Aug 2012 05:42 AM (IST)Updated: Wed, 08 Aug 2012 12:00 AM (IST)
नया डेस्टिनेशन एल सल्वाडोर

एल सल्वाडोर मध्य अमेरिका का सबसे छोटा देश है। यह सन 1821 में स्पेन के शासन से स्वतंत्र हुआ था। वर्ष 1823 से 1839 के मध्य अमेरिकी संघ में ग्वाटेमाला, होंडूरास, निकारागुआ, कोस्टारिका के साथ पर्वतीय देश एल सल्वाडोर भी सदस्य था। सन 1970 से 1992 तक चले गृह युद्ध के बाद यह देश तेजी से प्रगतिपथ पर अग्रसर हुआ और आज शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार कर चुका है।

loksabha election banner

बेहतर अर्थव्यवस्था

एल सल्वाडोर की जनसंख्या तकरीबन 6.2 मिलियन है?और इस देश को आबादी घनत्व के मामले में सघन माना जाता है। लंबी अवधि तक चले गृह युद्ध के बाद यह तीव्र गति से शांति और विकास के पथ पर अग्रसर हुआ और अब यह एक बेहतर अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है।

अच्छा अनुभव

जो विद्यार्थी अध्ययन के लिए एल सल्वाडोर का चयन करेंगे उन्हें वहां उच्च शिक्षा के साथ यह भी देखने का सुअवसर प्राप्त होगा कि कैसे एक देश शिक्षा, उद्योग, रहन-सहन आदि सभी क्षेत्रों में प्रगति करता है। एल सल्वाडोर ने अपनी श्रमशक्ति का बेहतरीन तरीके से सदुपयोग किया है। प्रगति की ओर अग्रसर एल साल्वाडोर आज सेंट्रल अमेरिकी देशों में से तीसरी सबसे बडी अर्थ शक्ति बन चुका है।

स्पेन का प्रभाव

लंबे समय तक स्पेन के नियंत्रण में रहने के कारण आज भी वहां की कला-संस्कृति, शिक्षा, पहनावे, रहन-सहन आदि पर स्पेनिश प्रभाव दिखाई देता है। हालांकि इसके अलावा भी आपको वहां विभिन्न प्रकार की कुछ कला-संस्कृतियों के दर्शन हो जाएंगे।

कोर्सो की प्रचुरता

एल सल्वाडोर के सभी प्रमुख विश्वविद्यालयों में सामान्यत: वे सभी कोर्स एवं विषय उपलब्ध हैं जो आपको अन्य यूरोपीय एवं अमेरिकी देशों के विश्वविद्यालयों में मिलेंगे। प्राकृतिक सुन्दरता के मामले में धनी यह मुल्क अपने विद्यार्थियों को शिक्षा के दौरान हर वह सहायता देता है जो उसके लिए संभव है।

सेन सल्वाडोर

एक विद्यार्थी के रूप में अधिकतर लोग एल सल्वाडोर की राजधानी सेन साल्वाडोर का चयन ही अध्ययन के लिए करते हैं। राजधानी में श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के साथ रहने-खाने की भी उत्तम सुविधा आसानी से मिल जाती है।

श्रेष्ठ विश्वविद्यालय

एल साल्वाडोर में कई विश्वविद्यालय हैं। इनमें से बहुत से स्तरीय शिक्षा के लिए अच्छे माने जाते हैं। लैटिन अमेरिकी देशों के विश्वविद्यालयों की विश्व वरीयता सूची में इस देश के दो विश्वविद्यालय jose simeon canas, universidad de El Salvador शामिल हैं। jose simeon canas एक प्राइवेट विश्वविद्यालय है जो राजधानी सेन साल्वाडोर में है। इस प्राइवेट विश्वविद्यालय को साइंस, सोशल साइंस, इंजीनियरिंग, आटर्स एवं चूमेनिटी के कोर्सो के लिए जाना जाता है। इस संस्थान में स्पेनिश भाषा से संबंधित लैंग्वेज कोर्स भी चलाए जा रहे हैं।

प्राचीनतम विश्वविद्यालय

universidad de El Salvador भी सेन सल्वाडोर में है। यह देश की प्राचीनतम यूनिवर्सिटी है। इस विश्वविद्यालय में भी सभी विषयों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है।

स्पेनिश भाषा

एल सल्वाडोर के नागरिक स्पेनिश भाषा का ही प्रयोग बोलचाल में करते हैं। शिक्षण की भी यही प्रमुख भाषा है। वहां के बडे शहरों विशेषत: राजधानी सेन सल्वाडोर में रहने वाले शिक्षित युवओं में से अधिकांश अंग्रेजी भाषा को भी समझ-बोल लेते हैं।

वीजा

अगर आपको अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी के रूप में एल सल्वाडोर जाना है तो इसके लिए स्टूडेंट वीजा की आवश्यकता पडेगी। निर्धारित नियमों के तहत यह आसानी से हासिल हो जाता है। वीजा के लिए आपको मेडिकल कवर लेने की क्षमता, रहने-शिक्षण शुल्क आदि वहन करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

प्रमुख विश्वविद्यालय

Jose Simeon Canas

Universidad de El Salvador

Universidad Tecnological de El Salvador

Universidad Catolica de El Salvador

Universidad Dr. Jose Matias Delgado

शरद अगिन्होत्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.