Move to Jagran APP

एजूकेशन इन अमेरिका बेहतर नहीं, बेहतरीन विकल्प

By Edited By: Published: Wed, 02 May 2012 12:38 AM (IST)Updated: Wed, 02 May 2012 12:00 AM (IST)
एजूकेशन इन अमेरिका बेहतर नहीं, बेहतरीन विकल्प

अमेरिका को विश्व में शक्षिक हब के रूप में देखा जाता है। रोजगार की अत्यधिक संभावना के कारण इसे अवसरों की भूमि भी कहा जाता है। वैसे तो अमेरिका में पूरी दुनिया से छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं लेकिन सबसे ज्यादा संख्या एशियाई देशों के छात्रों की है।

loksabha election banner

अकादमिक उत्कृष्टता

अमेरिका के लगभग सभी संस्थानों का बेहतर शक्षिक रिकॉर्ड और छात्रों की सफलता अन्य विद्यार्थियों को अपनी ओर आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शिक्षा के प्रति सम्मान ही अमेरिका के शिक्षण संस्थानों को कई अन्य देशों के शिक्षण संस्थानों से अलग करता है।

आधुनिक टेक्नोलॉजी और अवसर

अलग-अलग विषयों में बेहतरीन तकनीकी शिक्षा देने वाले कॉलेजों की अधिकता के कारण वहां शक्षिक अवसर पर्याप्त हैं। वहां के कॉलेजों एवं संस्थानों में नवीनतम उपकरणों और विधियों से विशेषज्ञों की देख-रेख में छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में जानकारी दी जाती है।

रिसर्च के अवसर

अमेरिका में प्रैक्टिकल वर्क को काफी महत्व दिया जाता है। वहां शिक्षा के दौरान विषय से संबंधित रिसर्च के लिए हर संभव मदद दी जाती है। धन और उपकरण रिसर्च के मार्ग की बाधा नहीं बनें ऐसा प्रयास संस्थानों एवं वहां की सरकार द्वारा किया जाता है।

छात्रों को सुविधाएं

अमेरिका में विदेशी छात्रों को शिक्षण के दौरान कई सुविधाएं दी जाती हैं, जिनमें सरकार और निजी संस्थानों द्वारा आर्थिक मदद के साथ-साथ छात्रों को आगे बढने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप योजनाएं उन छात्रों के लिए काफी मददगार साबित होती हैं जो आर्थिक रूप से बहुत अधिक सक्षम नहीं हैं।

विविधता

अमेरिका के विभिन्न क्षेत्रों में जीवनयापन में काफी अंतर है। बडे शहरों की तुलना में छोटे शहरों या कस्बों में जीवनयापन काफी सस्ता है। शिक्षण संस्थानों की फीस में भी काफी अंतर हो सकता है। अगर आप अध्ययन के लिए अमेरिका का चयन कर रहे हैं जो आपको धन की काफी व्यवस्था करनी होगी।

इन विषयों का क्रेज

वैसे तो अमेरिका में सभी विषयों की अच्छी शिक्षा उपलब्ध है फिर भी इधर हाल के वर्षो में स्थानीय एवं विदेशी दोनों ही तरह के छात्रों का रुझान कंप्यूटर साइंस, एनिमेशन, केमिकल इंजीनियरिंग, इंलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एयरो स्पेस इंजीनियरिंग, नर्सिग, सिविल इंजीनियरिंग, टूरिज्म मैनेजमेंट आदि विषयों की ओर बढा है।

क्रेज यूनिवर्सिटी का

अमेरिकी विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता किसी से छिपी नहीं है। यूनिवर्सिटियों एवं उच्च तकनीकी प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या के मामले में यह चुनिंदा देशों में शुमार है। विश्व के शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों में अमेरिका की 6 यूनिवर्सिटियां शामिल हैं। वहां के शिक्षण संस्थानों में शिक्षा अंग्रेजी पर आधारित है।

प्लेसमेंट

एक विद्यार्थी अच्छी उच्च शिक्षा क्यों हासिल करना चाहता है? सिर्फ बेहतर रोजगार के लिए। अमेरिका में उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद निकले विद्यार्थियों को जॉब के बारे में अधिक सोचना नहीं पडता है। वहां के शिक्षण संस्थानों में दी जाने वाली डिग्री को पूरे विश्व में आदर्श माना जाता है।

वीजा

व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद अमेरिका ने अपनी वीजा प्रक्रिया को कडा कर दिया है। पूरी जांच पडताल के बाद ही आप वीजा हासिल कर सकते हैं। भारत के साथ मित्रवत संबंध होने के कारण भारतीय छात्रों को वहां वीजा के लिए किसी खास परेशानी का सामना नहीं करना पडता है।

शरद अग्निहोत्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.