Move to Jagran APP

स्वीडन- स्वर्णिम भविष्य के लिए

यदि आप विदेश में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो आपको काफी सोच विचार करके ही देश का चयन करना चाहिए। यदि आपने अध्ययन के लिए स्वीडन का चयन किया है तो आपका यह निर्णय गलत नहीं है ..

By Edited By: Published: Wed, 14 Dec 2011 06:12 AM (IST)Updated: Wed, 14 Dec 2011 12:00 AM (IST)
स्वीडन- स्वर्णिम भविष्य के लिए

स्वीडन एक आधुनिक और पूर्ण सुरक्षित देश है, जिसने एक तरफ अपनी प्राचीन परम्पराओं को सहेज कर रखा है, वहीं दूसरी तरफ इन्हें औद्योगिक विकास के मार्ग में बाधा भी नहीं बनने दिया है।

loksabha election banner

गौरवशाली शिक्षा व्यवस्था

इस देश के नागरिक अपनी प्राचीन और गौरवशाली शिक्षा व्यवस्था पर गर्व करते हैं। शिक्षा का सम्मान यहां की परम्परा है। स्वीडन द्वारा दिया जाने वाला नोबेल पुरस्कार, विश्व में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। यहां के विश्वविद्यालय 15वीं शताब्दी से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।

विदेशी विद्यार्थी

एक अनुमान के अनुसार इस समय यहां उच्च शिक्षा के लिए नामांकित छात्रों में से 9 प्रतिशत विदेशी हैं। इधर कुछ वर्षो से देखा जा रहा है कि विदेशी विद्यार्थियों का रुझान यहां से पीएचडी करने की ओर बढ रहा है। इस समय यहां 30 हजार से ज्यादा विदेशी विद्यार्थी हैं।

उद्योग और शिक्षा

स्वीडन में उद्योग जगत और शिक्षा के बीच सफलतापूर्वक सामंजस्य स्थापित किया गया है। यहां की सरकार द्वारा व्यावसायिक शिक्षा पर जो विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है, उसकी वजह से तकनीकी जानकारी से युक्त युवाओं के लिए रोजगार के स्वर्णिम अवसर उपलब्ध हुए हैं। छात्रों को अत्याधुनिक टेकिन्कल एजूकेशन का संपूर्ण लाभ मिले, इसके लिए यहां शोधकार्यो पर पूरा जोर दिया जा रहा है।

विकल्प हैं पर्याप्त

स्वीडन के विश्वविद्यालयों में मास्टर्स डिग्री के लिए चलाए जा रहे कोर्सो की संख्या अधिक है। अंग्रेजी भाषा में चलाए जाने वाले इन कोर्सो में आप चाहें तो मानवाधिकार कानून से संबंधित विषय और चाहें तो इंजीनियरिंग की किसी शाखा का चयन भी कर सकते हैं।

लेक्चर्स एवं परीक्षा

स्वीडन में लेक्चर एवं ग्रुप डिस्कशंस में विद्यार्थियों से आशा की जाती है कि वे अपने विचार बिना संकोच के रखेंगे। आमतौर पर एक क्लॉस में 20 से 30 या फिर उससे भी कम छात्र होते हैं। कक्षा में छात्रों की संख्या कम होने के कारण अध्यापक हर छात्र को अधिक से अधिक समय देने में सक्षम होते हैं।

परीक्षा का प्रकार

इस देश में विद्यार्थी की लिखित और मौखिक दोनों प्रकार से परीक्षा ली जाती है। ग्रुप वर्क एवं सोशल प्रोजेक्ट की परख का भी यही तरीका है। जो विद्यार्थी अध्ययन के लिए इस देश का चयन करना चाहते हैं, उन्हें कंप्यूटर की जानकारी जरूर होनी चाहिए। यहां कंप्यूटर नॉलेज पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

मित्रवत व्यवहार

यहां के लोगों का मित्रवत व्यवहार जल्द ही आपकी वहां के टीचिंग स्टॉफ और आसपास के लोगों से दोस्ती करवा देगा। इस तरह के दोस्ताना संबंध यहां कॉलेजों के माहौल को खुशनुमा बना देते हैं जिससे यहां अध्ययन करना सुखद एवं सुगम हो जाता है।

लाइब्रेरी

विभिन्न प्रकार की किताबें पढना यहां के लोगों की हॉबी है। सभी विश्वविद्यालयों में पुस्तकों का अच्छा संग्रह है और प्रमुख शहरों में कई निजी पुस्तकालय भी हैं जहां आप अपने पढने के शौक को पूरा कर सकते हैं। कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों में यूरोप का लगभग संपूर्ण अच्छा साहित्य उपलब्ध है।

विश्वस्तरीय संस्थान

इसके कई विश्वविद्यालय विश्वस्तर पर जारी की जाने वाली यूनिवर्सिटी रैंकिंग में अच्छी पोजीशन बरकरार रखे हुए हैं। आठ विश्वविद्यालय व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2010 द्वारा जारी टॉप 200 विश्वविद्यालयों की सूची में अच्छी अच्छी पोजीशन पर काविज हैं।

आने वाला खर्च

अन्य देशों की तरह स्वीडन में भी प्रमुख शहरों में रहना महंगा है। द स्वीडिश स्टूडेंट एकोमोडेशन एसोसिएशन एक वेबसाइट चलाती है, इसके द्वारा आवास तलाश रहे विद्यार्थियों की मदद की जाती है। प्राइवेट रूम लेकर रहने की तुलना में विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहना कम खर्चीला है। हॉस्टल में रहना इसलिए भी फायदेमंद होता है क्योंकि हॉस्टल या तो विश्वविद्यालय कैंपस में होते हैं, या फिर उसके एकदम पास।

वीजा

स्वीडन में वीजा के नियम देशों के आधार पर अलग-अलग हैं। अगर आप यहां पढना चाहते हैं और आपके कोर्स की अवधि तीन माह से अधिक है तो आपको रेजीडेंस परमिट लेना पडेगा, जिसे स्वीडिश माइग्रेशन बोर्ड जारी करता है।

प्रमुख शिक्षण संस्थान

uppsala university

lund university

kth royal institute of technology

stockholm university

university of gothenburg

शरद अग्निहोत्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.