Move to Jagran APP

कैरियर

By Edited By: Published: Wed, 12 Oct 2011 11:05 AM (IST)Updated: Wed, 12 Oct 2011 12:00 AM (IST)
कैरियर

टीइटी को दें स्पेस

loksabha election banner

आज टीइटी के बारे में जानने की इच्छा सभी की है। यूपीटीइटी की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में हैं। पिछले दिनों सीटीइटी की सम्पन्न हुई परीक्षा में आए प्रश्रनें ने मार्केट में बिकने वाली पुस्तकों की कमियां उजागर कर दी हैं। आपने टीइटी पर सिरीज शुरू की है। यदि आप टीईटी की परीक्षा के बचे हुए समय को देखते हुए एक्सपर्ट को थोडा और स्पेस दें तो वाकई में यह कॉलम अभ्यर्थियों के लिए रोड मैप टू सक्सेज इन टीइटी साबित होगा।

सोनू

सपनों के साथ व्यावहारिक है जोश

जोश के सभी कॉलम उपयोगी और ज्ञानवर्धक हैं। आपसे निवेदन है कि इस सप्लीमेंट में कॅरियर से संबंधित व्यावहारिक जानकारी भी दें, तो जोश पथ प्रदर्शक साबित हो सकता है। ऐसे प्रयोग से जोश की क्रेडिबिलिटी काफी बढ जाएगी और हम सभी स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री की बेहतर जानकारी भी हो जाएगी, जिससे कॅरियर चयन में मदद मिलेगी।

मोहित

एनटीएसइ की तरह स्टोरी निकालें

मैं पहले कॅरियर की जानकारी के लिए इधर-उधर भटकता था, लेकिन जबसे सीनियर्स ने जोश पढने की सलाह दी, तब से मुझे नई दिशा मिली है। पिछले दिनों आपने नेशनल टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन पर स्टोरी प्रकाशित कर स्टूडेंट्स को इस परीक्षा के प्रत्येक पहलू से वाकिफ कराया। ओलम्पियाड एग्जॉम से संबंधित जानकारी विस्तृत रूप से देने की कृपा करें।

शिवम

जीके के लिए व‌र्ल्ड दिस वीक पढिए

मुझे प्रतिदिन समाचार पत्र पढने को नही मिल पाता है, इसलिए मैं लेटेस्ट घटनाओं से अनभिज्ञ रहता था। सामान्य ज्ञान पर पकड कमजोर होती जा रही थी। अब मैं बुधवार के दिन जोश लेता हूं। व‌र्ल्ड दिस वीक का अध्ययन ठीक से करता हूं। आप कभी-कभी महीने भर की जानकारी जोश में एक साथ दें, तो हम स्टूडेंट्स लाभान्वित होंगे।

सत्यम

जोश डेस्क


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.