Move to Jagran APP

जोश ब्लॉग

मैं जोश प्लस का रेगुलर रीडर हूं। यह मैगजीन एक खास किस्म का मैजिक क्रिएट करती है। इसमें हमें कमोबेश हर सब्जेक्ट की जानकारी मिल जाती है। यह एक यूनीक मैगजीन है, जिससे करियर के नए-नए आयामों को जानने का मौका मिलता है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Tue, 16 Dec 2014 09:39 AM (IST)Updated: Tue, 16 Dec 2014 09:43 AM (IST)
जोश ब्लॉग

मैजिक क्रिएटर

loksabha election banner

अदनान जैदी

मैं जोश प्लस का रेगुलर रीडर हूं। यह मैगजीन एक खास किस्म का मैजिक क्रिएट करती है। इसमें हमें कमोबेश हर सब्जेक्ट की जानकारी मिल जाती है। यह एक यूनीक मैगजीन है, जिससे करियर के नए-नए आयामों को जानने का मौका मिलता है।

मन बदल जाता है

अभय हिन्दुस्तानी

चलती हवा रुख बदल देती है। इंसान की ताकत संसार बदल देती है। हम तो जोश प्लस इसलिए पढ़ते हैं, क्योंकि यह लोगों का मन बदल देती है। मन के सारे कंफ्यूजन दूर कर हमें सही राह पर चलने का मार्ग दिखाती है। बहुत-बहुत धन्यवाद।

जोश से जुनून तक

अंकित शुक्ला

जोश प्लस से ज्ञान मिलता है। मान मिलता है। सम्मान मिलता है। जोश से जुनून पैदा होता है। यह खुद कुछ करने का जोश भरती है। बताती है कि जो करना है, खुद से करना है। जोश प्लस सभी युवाओं को यही संदेश देती है। मुझे यह मैगजीन बेहद पसंद है।

करियर की राह

मिथिलेश कुमार

जोश प्लस युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने वाली मैगजीन है। इसमें वह सब कुछ है, जिससे हमें करियर बनाने में मदद मिल सकती है। कृपया इसमें होटल मैनेजमेंट कोर्स से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएं। वैसे, टच-ऐंड-गो कॉलम मुझे बेहद पसंद है।

ज्ञान का प्रकाश

मोहम्मद अब्दुल्ला

जोश प्लस मुझे अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है। मुझे इसका करेंट अफेयर्स कॉलम सबसे अच्छा लगता है। इससे स्टूडेंट्स को अप-टु-डेट जानकारी मिलती है। इसी तरह सक्सेस मंत्रा का कॉलम भी हमें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करता है।

स्टोरी से कॉन्फिडेंस

उत्तम सोनी

जोश प्लस में इंजीनियरिंग के जीनियस स्टोरी पढ़कर मजा आ गया। मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ गया है। कवर स्टोरी के अलावा कॉम्पिटिशन की तैयारी कैसे करें, कॉलम फायदेमंद होता है। इसी तरह काउंसलर कॉर्नर बड़े मार्गदर्शक की तरह होता है।

कमेंट्स

बहुत ही लोकप्रिय मैगजीन।

रोशन सक्सेना

इट कीप्स अस अप-टु-डेट

धीरज झा

मैगजीन की डिजाइन है आकर्षक

वैभव

ज्ञान का सागर एक रुपये में

नीतेश चतुर्वेदी

ए टु जेड नॉलेज है जोश प्लस

अनीश आजाद

जोश प्लस किसी सुपरटॉनिक से कम नहींहै।

राज

जोश प्लस स्टूडेंट्स की नैया पार लगाता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके लिए यह उत्प्रेरक है।

ऋषि रंजन

एक बार जोश प्लस पढऩे के बाद हर कोई इसका नियमित पाठक बन जाता है।

जगत नारायण शुक्ला

सीबीएसई का ऑनलाइन पोर्टल सारांश स्टूडेंट्स की ग्रूमिंग में कितना सहायक है?

ऑनलाइन पोर्टल से टाइम की बचत होती है। आज हर किसी के पास वक्त की कमी है। ऐसे में ऑनलाइन पोर्टल से एग्जाम की तैयारी में मदद मिलती है। यह स्टूडेंट्स के फ्यूचर के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

नरेश सागर

सीबीएसई का ऑनलाइन पोर्टल स्टूडेंट्स के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इसमें थोड़ा-सा सुधार कर इसे स्टूडेंट फ्रेंडली और अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है। वैसे, इसमें स्टूडेंट्स के लिए फायदा ही फायदा है।

अवनीश वर्मा

ऑनलाइन पोर्टल काफी मददगार है। इसके माध्यम से घर बैठे जरूरी इंफॉर्मेशन मिल जाती है। स्टूडेंट्स को स्टडी मैटीरियल और जॉब सीकर्स को एम्प्लॉयमेंट से रिलेटेड इंफॉर्मेशन के लिए कहींऔर भटकने की जरूरत नहीं रह जाती।

पुनीत अरोड़ा

सारांश से न सिर्फ स्टूडेंट्स, बल्कि पेरेंट्स को भी काफी फायदा मिलेगा। इससे वे स्कूल्स के ट्रैक रिकॉर्ड के अलावा अपने बच्चे की प्रोग्रेस के बारे में ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकते हैं। स्कूल्स की क्रेडिबिलिटी का भी पता चलेगा।

संचिता सहगल

रीडर्स फोरम

ब्राइट करियर के लिए स्कूली शिक्षा के साथ कोई स्किल सीखना कितना जरूरी है?

60 शब्दों में अपनी राय दें:

मेल करें josh@jagran.com

या डाक से भेजें

जोश प्लस, दैनिक जागरण,

डी-210-211, सेक्टर-63, नोएडा (यूपी)-201301


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.