Move to Jagran APP

करेंट अफेयर्स

-अनिल गोस्वामी के इस्तीफे के बाद किसे नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है? -एलसी गोयल -किस भारतीय मुस्लिम को किंग फैसल अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है, जिसकी घोषणा मक्का के गवर्नर प्रिंस खालिद अल फैसल ने की?

By Babita kashyapEdited By: Published: Wed, 18 Feb 2015 03:57 PM (IST)Updated: Wed, 18 Feb 2015 03:59 PM (IST)
करेंट अफेयर्स

India

loksabha election banner

-अनिल गोस्वामी के इस्तीफे के बाद किसे नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है?

-एलसी गोयल

-किस भारतीय मुस्लिम को किंग फैसल अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है, जिसकी घोषणा मक्का के गवर्नर प्रिंस खालिद अल फैसल ने की?

-डॉ. जाकिर ए. नाइक को

-किस राज्य सरकार द्वारा प्रॉपर्टी की ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की गई है?

-हरियाणा

-मनरेगा में सबसे बेहतरीन कार्य करने के लिए किस राज्य को 10वां राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है?

-मध्य प्रदेश को

-भारतीय लेखक और पेशे से पत्रकार हिंडोल सेनगुप्ता की कौन-सी बुक अमेरिका की प्रतिष्ठित हायेक पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट?की गई है?

-रीकास्टिंग इंडिया : हाउ एंटरप्रेन्योरशिप इज रिवॉल्यूशनाइजिंग द वल्ड्र्स लार्जेस्ट डेमोक्रेसी

-सुजाता सिंह के इस्तीफे के बाद भारत का नया विदेश सचिव किसे नियुक्त किया गया है?

-एस. जयशंकर को

-संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने किस भारतीय समाज शास्त्री की नियुक्ति शांति निर्माण पैनल में की है?

-सरस्वती मेनन

-1 फरवरी को दिल्ली में 17वें भारत रंग महोत्सव की शुरुआत हुई। यह किसके द्वारा आयोजित किया गया था?

-नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा द्वारा

-भारत के मशहूर कार्टूनिस्ट दिवंगत आर.के. लक्ष्मण की आत्मकथा निम्न में कौन-सी है?

-'द टनेल ऑफ टाइम'

Sports

-किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने अपना 15वां ग्रैंड स्लैम जीतने में सफलता हासिल की है?

-लिएंडर पेस

-17 वर्षीय युवा गोल्फर लीडिया ने सबसे कम उम्र में गोल्फ का नंबर वन प्लेयर बनने का रिकॉर्ड बनाया। वह कहां की रहने वाली है?

-न्यूजीलैंड की

-वल्र्ड स्क्वैश रैंकिंग में मलेशिया की किस प्लेयर ने लगातार 106 महीने टॉप पर रहने का रिकॉर्ड बनाया?

-निकोल डेविड ने

-ऑस्ट्रेलिया के किस क्रिकेटर को एलन बॉर्डर मेडल, ऑस्ट्रेलियन प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया?

-स्टीवन स्मिथ को

-किस महिला टेनिस प्लेयर ने 100 सप्ताह तक 'विश्व की नंबर एक खिलाड़ी' होने का रिकॉर्ड बनाया?

-सेरेना विलियम्स ने

World

-ग्रीस के नये प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?

-अलेक्सिस सिप्रास

-टू-ईगल के नाम से मशहूर किन दो पायलट्स ने गैस के गुब्बारे में बैठकर प्रशांत महासागर पार करने का रिकॉर्ड बनाया है?

-लियोनिड त्युख्तएव और ट्रॉय ब्रेडले


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.