Move to Jagran APP

क्लाउड ओएस ईजी है ऑपरेटिंग

माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले दिनों विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रिव्यू लॉन्च किया। हालांकि आज के समय में ऐसे कई क्लाउड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम आ गए

By Babita kashyapEdited By: Published: Wed, 29 Oct 2014 12:52 PM (IST)Updated: Wed, 29 Oct 2014 01:14 PM (IST)
क्लाउड ओएस ईजी है ऑपरेटिंग

क्लाउड कंप्यूटिंग का मतलब होता है इंटरनेट बेस्ड कंंप्यूटिंग, जहां आपका डाटा और सॉफ्टवेयर वेब पर होता है। क्लाउड ऑपरेटिंग सिस्टम को वेब ओएस के नाम से भी जाना जाता है। इस ओएस की मदद से आप ऑफिस वर्क, प्रोजेक्ट की तैयारी आदि डेस्कटॉप की तरह ही कर सकते हैं। इसमें सभी चीजें इंटरनेट पर स्टोर होती हैं, इसलिए आप जहां भी हों, इसे एक्सेस कर सकेंगे। यहां आप अपने सभी डिजाइंस, डॉक्यूमेंट्स, म्यूजिक, पर्सनल फाइल्स, फोटोज, वीडियोज आदि को ऑनलाइन सेव कर सकते हैं। वेब ओएस उन लोगों के लिए ज्यादा यूजफुल माना जाता है, जो ट्रैवलिंग, अलग-अलग कंप्यूटर या फिर मोबाइल पर वर्क करते हैं। क्लाउड ओएस पर वर्क करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है। आजकल कई ओएस ऐसी भी हैं, जिन्हें डेस्कटॉप के साथ-साथ मोबाइल और टैबलेट पर भी एक्सेस कर सकते हैं।

prime article banner

ZeroPC

अगर आप ऐसे फ्री क्लाउड ऑपरेटिंग सिस्टम की तलाश में हैं, जहां बेहतर यूजर इंटरफेस के अलावा आपको यूजफुल एप्लीकेशन भी मिले, तो इस लिहाज से जीरोपीसी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां यूजर्स को कई सारे एप्लीकेशंस ऑफर किए जाते हैं, जैसे-स्काईड्राइव, 4 शेयर्ड, गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स, बॉक्स, फेसबुक, ट्विटर, फ्लिकर, इंस्टाग्राम, पिकासा, एवरनोट आदि। आप ब्राउजर के जरिए इसे कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं। यहां यूजर खुद ही नया कंटेंट और फोल्डर भी क्रिएट कर सकते हैं। यहां 100 जीबी तक कंबाइंड फ्री स्टोरेज स्पेस मिलता है। फोटो लवर्स के लिए इसमें फोटो मैनेजमेंट टूल है, जिसमें फोटो और वीडियो बेस्ड सोशल नेटवर्किंग साइट्स इंटीग्रेटेड हैं। विंडोज फाइल एक्सप्लोरर के जरिए अपने ऑनलाइन कंटेंट, लोकल और क्लाउड के बीच फाइल को मैनेज करने के लिए ड्रैग ऐंड ड्रॉप का ऑप्शन भी मौजूद है। जीरोपीसी ओएस वेब, आइओएस और एंड्रॉयड पर उपलब्ध है और इस ओएस का ऐप आईपैड, आईफोन, एंड्रॉयड टैबलेट और फोन में भी इंस्टॉल किया जा सकता है।

Glide OS

अगर आप किसी के साथ ग्रुप में वर्क कर रहे हैं, तो ग्लाइड ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोगी हो सकता है। ग्लाइड पर 30 जीबी फ्री स्टोरेज मिलता है। आप चाहें, तो अपने एकाउंट में 6 यूजर्स को शामिल कर सकते हैं। अगर आप और अधिक यूजर्स को शामिल करना चाहते हैं या फिर अधिक स्पेस चाहते हैं, तो ग्लाइड प्रीमियम डाउनलोड कर सकते हैं। ग्लाइड प्रीमियम में 250 जीबी के साथ आप 25 यूजर्स को शामिल कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको पे करना पड़ेगा। यह काफी यूजफुज ओएस है। इसमें यूजर्स के लिए ई-मेल और प्रोफाइल के अलावा, कैलेंडर, नोट्स, टेक्स्ट एडिटर, प्रेजेंटेशन मेकर समेत कई टूल्स हैं। इसके अलावा, इसमें एक सिंकिंग सॉफ्टवेयर भी है, जिसे विंडोज, मैक ओएस और लिनक्स के साथ सिंक किया जा सकता है। इस तरह आप अपनी फाइल्स को आसानी से ग्लाइड हार्ड डिस्क और लोकल स्टोरेज के बीच सिंक कर सकते हैं। इसका ब्राउजर एक्सटेंशंस और मोबाइल वर्जन भी उपलब्ध है। ग्लाइड एंड्रॉयड और आइओएस के लिए भी उपलब्ध है।

SilveOS

अगर आप सिल्वे क्लाउड ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करते हैं, तो आपको फील होगा जैसे विंडोज पर ही काम कर रहे हैं। इसमें काफी कुछ विंडोज की तरह है, जैसे-एरो यूजर इंटरफेस, बॉटम में टास्क बार के साथ लेफ्ट में स्टार्ट बटन है। सिल्वे ओएस वेब आधारित है और इसके इस्तेमाल के लिए सिल्वरलाइट 4 को इंस्टॉल करना होता है। इस ओएस में डेस्कटॉप, टास्क बार, स्टार्ट मेन्यू और साइड बार के अलावा, आप फाइल एक्सपोजर, इंटरनेट एक्सप्लोरर, वीडियो प्लेयर, रिच टेस्ट एडिटर, आरएसएस रीडर, नोटपैड, पेंट, ट्विटर क्लाइंट, फ्लिकर व्यूअर, यूट्यूब व्यूअर, विजुअल अर्थ, चैट, कैलकुलेटर जैसे एप्लीकेशन के अलावा चेस, सॉलिटायर, स्पाइडर आदि गेम भी खेल सकते हैं। सिल्वे ओएस आपको एक्सटर्नल सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की सुविधा भी देता है। यहां आप पर्सनलाइज्ड डेस्कटॉप, फाइल, ऐप्स को दुनिया के किसी भी कंप्यूटर से एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको सॉफ्टवेयर इंस्टॉल, सॉफ्टवेयर अपडेट और एंटी वायरस के बारे में भी चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। ISpaces Cloud Computer

आईस्पेसेज क्लाउड ऑपरेटिंग सिस्टम क्लाउड स्टोरेज सॉल्यूशन भी ऑफर करता है। यह स्काईड्राइव, गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स जैसे स्टोरेज के अलावा, एक जीबी का स्टोरेज स्पेस भी ऑफर करता है। आपके सभी डाटा सिक्योर सर्वर पर सुरक्षित रहेंगे। आईस्पेस विंडोज, मैक, लिनक्स, क्रोम, इंटरनेट एक्सप्लोरर, सफारी, फायरफॉक्स और ऑपेरा पर उपलब्ध है। आईस्पेस आपको डॉक्यूमेंट क्रिएट करने के लिए जोहो ऑनलाइन सूट्स पेश करता है। आईस्पेस का यूनीक फीचर है इसका फ्री कॉलिंग एप्लीकेशन। इसके अलावा, यहां आपको मल्टीपल वर्चुअल डेस्कटॉप मिलता है। इसकी मदद से आप अपने डाटा को बेहतर तरीके से ऑर्गेनाइज कर सकते हैं।

Eye OS

आई ओएस प्रोफेशनल क्लाउड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसे आप पीसी, टैबलेट और फोन पर भी एक्सेस कर सकते हैं। इस ओएस की खासियत है कि आप इंडिविजुअल या फिर ग्रुप के साथ भी वर्क कर सकते हैं।

फाइल शेयरिंग और कैलेंडर जैसे ऑप्शंस भी दिए गए हैं। आइसिंक का यूज करते हुए आप फाइल को प्राइवेट क्लाउड और अपने कंप्यूटर के बीच सिंक्रोनाइज कर सकते हैं। यहां आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी वर्क कर सकते हैं। आइसिंक के जरिए आप अपडेट कर सकते हैं। आइओएस वेब इंजन है। यह किसी भी विंडोज और लिनक्स एप्लीकेशन को एचटीएमएल5 वेब ऐप में ट्रांसफर कर देता है। इसे आइओएस वेब डेस्कटॉप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि यहां पर साइनअप का ऑप्शन नहीं दिया गया है। इसलिए आपको आइओएस की टीम के साथ टच में रहना पड़ेगा और उनके रेस्पॉन्स का इंतजार करना होगा।

Corneli OS

यह एक ऐसा क्लाउड बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे आप अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको यूजर मैनेजर, फाइल मैनेजर, कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) और डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम की सुविधा मिलेगी। यह एलएएमपी सर्वर पर इंस्टॉल होता है। यह फ्री ओपन सोर्स सॉफ्टेवयर है। यहां आपको मल्टीयूजर सिस्टम मिलता है और यहां वर्चुअल फाइल सिस्टम की सुविधा भी दी गई है। आप चाहें, तो कॉर्नेली ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल दूसरे वेब एप्लीकेशंस और सोशल नेटवक्र्स के निर्माण के लिए कर सकते हैं। यह ऐसा ओएस है, जो आइटी प्रोफेशनल्स और डेवलपर्स को अपील करता है।

The Place A

यह क्लाउड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो दिखने में लिनक्स डिस्ट्रो की तरह लगता है। इस साइट का रिस्पॉन्स रेट भी काफी क्विक है। इसमें सभी बेसिक फीचर्स और एप्लीकेशंस हैं। यहां आपको बेसिक ऐप्स, जैसे- रेडियो, कैलेंडर, फाइल मैनेजर, बुकमार्क मैनेजर, नोट्स, र्ई-मेल क्लाइंट आदि मिलते हैं। इसमें ऑटो डाटा बैकअप फीचर भी है।

र्

ZimDesk

इस ऑपरेटिंग सिस्टम में भी आपको ऐप्स के साथ-साथ कई फीचर्स मिलेंगे। यहां आप कस्टम वॉलपेपर्स, ऑफिस सूइट, कॉन्टैक्ट मैनेजर, आरएसएस रीडर, कैलेंडर, मेल क्लाइंट, एफटीपी क्लाइंट, फाइल अपलोडर, मैनेजर आदि जैसे फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.