Move to Jagran APP

Space science के लिए एयरोस्पेस इंजीनियरिंग

By Edited By: Published: Wed, 04 Dec 2013 12:25 PM (IST)Updated: Wed, 04 Dec 2013 12:00 AM (IST)
Space science के लिए एयरोस्पेस इंजीनियरिंग

मैंने 44 प्रतिशत अंकों से बीकॉम पास किया है। अब कौन सा कोर्स करूं?

loksabha election banner

प्रेम मलिक

अगर आपकी एकाउंटिंग में ही रुचि है, तो आप बैंकिंग और एकाउंटिंग इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार खुद को डेवलप करें। हो सके, तो बैंकिंग और एकाउंटिंग से संबंधित सॉफ्टवेयर बेस्ड एडवांस कोर्स भी कर लें। नौकरी मिल जाने के बाद भी अपने आपको मार्केट की रिक्वायरमेंट के अनुसार अपडेट करते रहें। ऊंचाई पर जाने के लिए फाइनेंस में किसी अच्छे संस्थान से एमबीए या पीजीडीएम कर सकें, तो और ज्यादा अवसर खुल सकते हैं।

मैं इंटरमीडियट (मैथ्स) फाइनल इयर का स्टूडेंट हूं। इंडियन एयरफोर्स में पायलट बनना चाहता हूं। इसके बारे में बताएं।

प्रभाष झा, भागलपुर

इंडियन एयरफोर्स में सीधे पायलट बनने के लिए आपको संघ लोक सेवा आयोग द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाने वाली एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) की परीक्षा क्लीयर करनी होगी। सेलेक्ट होने के बाद आपको खडगवासला, पुणे स्थित एनडीए में प्रशिक्षित किया जाएगा। फिर वायुसेना में कमीशंड ऑफिसर बनाया जाएगा। इस परीक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी आपको यूपीएससी की वेबसाइट पर मिल सकती है।

मैंने मैथ्स से 12वीं (71 प्रतिशत अंकों से) कम्प्लीट किया है। अब ग्रेजुएशन (फिजिक्स, मैथ्स व स्टैटिस्टिक्स के साथ) कर रही हूं। जानना चाहती हूं कि इसके बाद क्या करूं, जिससे अच्छी जॉब मिले। ग्रेजुएशन के साथ और क्या कर सकती हूं?

कल्पना, गोरखपुर

अगर आईटी सेक्टर में रुचि है, तो बेहतर होगा कि ग्रेजुएशन के बाद आप किसी प्रतिष्ठित संस्थान से एमसीए (मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन) कर लें। संस्थान अच्छा होने पर वहीं से आपको किसी बडी कंपनी में आकर्षक पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट भी मिल सकता है। यदि ग्रेजुएशन के साथ पार्टटाइम में मल्टीमीडिया, डॉटनेट, मल्टीमीडिया, एनिमेशन आदि से जुडा कोर्स भी कर सकती हैं। भविष्य में इनके जानकारों की मांग और बढेगी।

मैंने अभी बॉटनी स्ट्रीम से एमएससी कम्प्लीट किया है। आगे को लेकर दुविधा में हूं। थोडा-थोडा सीएसआईआर-यूजीसी नेट के बारे में जानती हूं, लेकिन बहुत नहीं। इसका फ्यूचर क्या है?

प्रतिमा पांडेय

अगर आप यूनिवर्सिटी या कॉलेज में लेक्चरर बनने में रुचि रखती हैं, तो आपको यह परीक्षा पास करनी होगी। इसमें भी अगर आपने जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) प्राप्त कर ली, तो पीएचडी करते हुए आपको अच्छी-खासी फेलोशिप मिलेगी। अपने अच्छे प्रदर्शन के आधार पर आप अध्यापन जगत में प्रवेश कर सकती हैं। सीएसआईआर-यूजीसी नेट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी वेबसाइट का अवलोकन करें। इस टेस्ट के बारे में बाजार में किताबें भी उपलब्ध हैं और पत्र-पत्रिकाओं में भी अक्सर प्रकाशित होता रहता है।

मैं बीए थर्ड इयर का स्टूडेंट हूं। मैंने एनसीसी लिया है। कृपया सीडीएस एग्जाम के बारे में बताएं।

दयानंद, मुंगेर

सीडीएस यानी कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा साल में दो बार किया जाता है। आप ग्रेजुएशन के बाद इसमें शामिल हो सकते हैं। इसके सिलेबस की जानकारी यूपीएससी की वेबसाइट से हासिल करके उसके आधार पर किताबें और स्टडी मैटीरियल जुटा सकते हैं। जीएस और जीके की तैयारी नेशनल लेवल के अखबारों की सहायता से करें। इलाहाबाद में ही किसी पूर्व सैन्य अधिकारी द्वारा चलाई जा रही कोचिंग च्वाइन कर सकते हैं, हालांकि ऐसा करना जरूरी नहीं है।

मैं 11वीं पास हूं, लेकिन आगे पढाई नहीं कर सकता। कृपया कोई ऐसा और कम खर्च वाला कोर्स बताएं, जिसे करने के बाद निजी क्षेत्र में मुझे अच्छी जॉब मिल सके?

धनेश प्रताप

अगर आप किसी कारण पढाई नहीं कर सकते और अच्छी जॉब भी पाना चाहते हैं, तो आपको आज के जमाने के हिसाब से कोई तकनीकी कोर्स कर लेना चाहिए। बस, यह जरूर करें कि जिस संस्थान से कोर्स करें, वह गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराता हो। ऐसा कोर्स चिप लेवल हार्डवेयर-नेटवर्किग, मोबाइल रिपेयरिंग, लैपटॉप-टैबलेट रिपेयरिंग, एसी-फ्रिज रिपेयरिंग आदि से जुडा हो सकता है। इसके अलावा, कैटरिंग, वेडिंग मैनेजमेंट आदि में रुचि हो, तो इसमें भी कोशिश कर सकते हैं, लेकिन यह सिर्फ बडे शहरों या महानगरों में ही उपलब्ध होगा।

मैं पीसीएम विषयों के साथ 11वीं का स्टूडेंट हूं। स्पेस साइंटिस्ट बनना मेरा उद्देश्य है। इसको ध्यान में रखते हुए आगे की पढाई के लिए मुझे क्या योजना बनानी चाहिए?

प्रियेश, गाजीपुर

स्पेस साइंटिस्ट बनने के लिए आपको अभी से कमर कसकर तैयारी करनी होगी। बारहवीं के बाद आपको किसी प्रतिष्ठित संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग या एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करना होगा। ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट यानी जेईई क्लीयर करके आईआईटी या उसके समकक्ष संस्थान से भी यह कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन करके रिसर्च कर सकते हैं। इसके आधार पर आप देश में इसरो, डीआरडीओ और प्रतिष्ठित अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा च्वाइन करने का प्रयास भी कर सकते हैं।

करियर से संबंधित सवाल

counselor@nda.jagran.com पर ईमेल करके पूछ सकते हैं..

अरुण श्रीवास्तव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.