Move to Jagran APP

Watch हुई स्मार्ट

इंडिया में पहली स्मार्टवॉच 2004 में रिलायंस ने लॉन्च की थी, सीडीएमए बेस्ड टेलसन टीडब्ल्यूसू 1150 में कॉलिंग फीचर भी था। जानते हैं नेक्स्ट जेन स्मार्टवॉच के फीचर्स के बारे में..

By Edited By: Published: Wed, 09 Oct 2013 11:09 AM (IST)Updated: Wed, 09 Oct 2013 12:00 AM (IST)
Watch हुई स्मार्ट

0Sony Smartwatch 2

loksabha election banner

सोनी की यह लेटेस्ट वॉच एंड्रॉयड ओएस 4.0 से ऊपर की डिवाइसेज को सपोर्ट करती है। इसमें ब्लूटूथ 3.0 के साथ एनएफसी फीचर है। बॉडी वॉटर रजिस्टेंट है। 1.6 इंच का डिस्प्ले और 200 मेगाह‌र्ट्ज का एआरएम कॉर्टेक्स एम-3 प्रोसेसर है। इसकी बैट्री लाइफ 4 दिन है।

प्राइस : 17,000 रुपये।

Metawatch

जेनुइन लेदर स्ट्रैप के साथ आने वाली मेटावॉच आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए नोटिफिकेशन सेंटर का काम करती है। इसमें यूजर अनरीड मेल्स, मैसेजेज और मिस्ड कॉल की नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, इसकी डिस्प्ले पर वेदर, स्पो‌र्ट्स और स्टॉक विजेट्स भी कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें 1.3 इंच की डिजिटल डिस्प्ले दी गई है। इसकी बैट्री लाइफ 7 दिन की है।

प्राइस : 18,000 रुपये।

I’m watch

आईएम वॉच को आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है। इसकी डिस्प्ले 1.5 इंच की है। इसमें कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन भी है। स्मार्टवॉच में सोशल नेटवर्किंग, फिटनेस समेत कई प्रीलोडेड एप्स हैं, आईएम मार्केट से भी एप्स डाउनलोड की जा सकती हैं। इसकी बैट्री लाइफ 2 दिन की है।

प्राइस : 13,999 रुपये।

Samsung Galaxy Gear

सैमसंग ने इस वॉच को हाल ही में लॉन्च किया है। इसमें 1.63 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 800 मैगाह‌र्ट्ज का एग्जिनोस प्रोसेसर, 4 जीबी का स्टोरेज और 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो फोटोग्राफी करने के अलावा 10 सेकेंड का वीडियो भी शूट कर सकता है। इसे एंड्रॉयड 4.3 पर चलने वाले सैमसंग स्मार्टफोन्स से ही कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें बिल्ट-इन स्पीकर भी दिया गया है। इसकी बैट्री लाइफ 25 घंटे की है। इसका वजन 75 ग्राम है।

प्राइस : 20,000 रुपये।

Cookoo watch

कूकू असल में एनालॉग वॉच है जिसे ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इस डिवाइस को आईओएस डिवाइसेज के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। वॉच में कॉल्स, मैसेजेज, रिमाइंडर्स और लो बैट्री के नोटिफिकेशंस का ऑप्शन है। इस वॉच की खास बात यह है कि इसे रूटीन चार्जिंग की जरूरत नहीं होती। नोटिफिकेशंस के लिए वॉच की बैट्री लाइफ एक साल की है, जबकि एनालॉग मूवमेंट्स के लिए 3 साल की लाइफ है।

प्राइस : 10,490 रुपये।

Sony Smartwatch

सोनी की स्मार्टवॉच में 1 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले है। ब्लूटूथ के जरिए एंड्रॉयड फोन से कनेक्ट होने के बाद इस पर इनकमिंग कॉल्स, मैसेजेज, अपाइंटमेंट्स जैसे नोटिफिकेशंस देख सकते हैं। इसमें गूगल प्ले स्टोर से कुछ सॉफ्टवेयर्स भी डाउनलोड किए जा सकते हैं। वॉच की बैट्री लाइफ 2 दिन की है।

प्राइस : 6,000 रुपये।

Qualcomm Toq

इसमें मिरासोल कलर टच डिस्प्ले का यूज किया गया है, जिससे डायरेक्ट सनलाइट में भी स्क्रीन को देखना ईजी होता है। इसमें 1.55 इंच का डिस्प्ले और 200 मेगाह‌र्ट्ज वाला एआरएम कॉर्टेक्स एम-3 प्रोसेसर लगा है, जो एंड्रॉयड ओएस 4.0 या उससे ऊपर की डिवाइसेज को सपोर्ट करता है। इसमें बिल्ट-इन वॉयरलेस चार्जिंग ऑप्शन के साथ स्क्रेच रजिस्टेंस फीचर भी है। इसकी बैट्री लाइफ 3 से 5 दिन की है।

प्राइस : 20,000 रुपये।

Burg smartwatch

यह वॉच सिमकार्ड के स्लॉट के साथ आती है। इसमें वॉयस कॉलिंग का ऑप्शन है। इसके प्रीमियम वर्जन में टच स्क्रीन का ऑप्शन है। इसमें 4 जीबी इंटरनल और एक्सपैंडेबल स्टोरेज, म्यूजिक प्लेबैक, ब्लूटूथ और फ्रंट कैमरे का ऑप्शन है। इसकी बैट्री लाइफ 2 दिन है।

प्राइस : 8,000 रुपये।

हरेन्द्र चौधरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.